स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी
*** सुतली बम पटाखा के धमाके से कालेज मे हड़कंप *** --- धमाके से कालेज के बेसमेंट मे बने जीने का प्लाटर टूटा, बिल्डिंग हिली --- पुलिस ने प्रधानाचार्य की शिकायत पर दो छात्रो को हिरासत मे लिया --- गुरुवार को सुबह दस बजे के करीब स्कूल टाइम धमाका होने से मची अफरा तफरी
*** 2 दिन से युवक लापता, परिजन परेशान *** खुटार। क्षेत्र के गांव रुजहा कलां में रहने वाले परशुराम वर्मा ने थाने पर दी गई तहरीर में बताया कि उनके बेटे अवनीश वर्मा खुटार में बिंदु आई केयर सेंटर चलाते हैं। बुधवार को वह सेंटर खोलने के लिए आए थे। उसके बाद वापस नहीं लौटे। काफी तलाश करने के बाद भी अवनीश वर्मा का कोई सुराग नहीं लगा है। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर अवनीश की तलाश शुरू कर दी है। अवनीश के लापता होने के बाद से परिवार के लोग काफी परेशान हैं।
*** पुल के नीचे पड़ी मिली ढकना के अविनेश की लाश *** खुटार। क्षेत्र के गांव ढकना लहिया में रहने वाले कामता प्रसाद के 32 वर्षीय बेटे अविनेश कुमार की लाश गुरुवार दोपहर बाद खुटार गोला मार्ग पर स्थित कठिना नदी के पुल के नीचे पड़ी मिली। सूचना मिलते ही खुटार और मैलानी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। घटनास्थल मैलानी थाना क्षेत्र का होने की वजह से मैलानी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। अविनाश 2 दिन पहले घर से निकला था। तब से परिवार के लोग उसे तलाश कर रहे थे। घटना की खबर से अविनेश के परिवार के लोगों में कोहराम मचा हुआ है।
जन समस्या
एक्सीडेंट
पुवाया थाना क्षेत्र के रहदेवा गांव का पूरा मामला
ढाई गांव में पुल के निकट रॉड किनारे तक सब्जी विक्रेताओं ने लगाई दुकाने, पुल पर लगा वाहनों का जाम शाहजहांपुर जिले के मिर्जापुर थाना क्षेत्र के ढाई गांव में वाहनों घण्टो लम्बा जाम लग गया।जिससे लोगो को भारी परेशानी उठानी पड़ी। लोगो ने बताया कि बिछिया चुट्टी नदी पर नया पुल बन रहा है ।साथ ही रोड के किनारे दुकानदारों ने सब्जियों के दुकानें लगा रखी जिससे रास्ता संकरा हो गया हैं।शब्जी विक्रेता राहगीरों से टोका टाकी पर लड़ाई झगड़े पर उतर आते हैं।जाम लगने ने गंगा ढाई घाट पर जाने लोगो को आये दिन जाम से जूझना पड़ता हैं।लोगो ने प्रशासन से उचित कदम उठाने की मांग की हैं।