परौर को ब्लॉक बनाए जाने पर फिर उठी मांग

ब्लॉक सिंधौली की ग्राम पंचायत खंडसार, व नबादा अशरफ में आम जन को नसीब नहीं हो पा रहा शुद्ध जल,पानी की विकराल समस्या से जूझते ग्रामीण

उत्तर प्रदेश योगी सरकार के लाख प्रयासों के बावजूद गौशालाओं में नहीं हो पा रहा गौवंशो का ठीक से उपचार व खान-पान

धरने के लिए रवाना

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

जन समस्या

Transcript Unavailable.

*** अवैध शराब की भटि्टयां नहीं बुझा पा रहा पुलिस महकमा *** --- पुलिस संरक्षण मे कई गांवो मे फिर तेजी से शुरू हुआ कच्ची शराब का कारोबार --- एसओ जयशंकर सिंह की तैनाती के दौरान कच्ची शराब के करोबार पर लगी थी लगाम -- पुलिस कार्यवाही के नाम पर माफियाओ के बजाय शराबियो को बंद कर करती खानापूर्ति खुटार। नगर और देहात क्षेत्र मे कच्ची मिलावटी शराब बनाने और बेंचने का कारोबार से तेजी के साथ हो रहा है। पुलिस और आबकारी विभाग अवैध कच्ची शराब बनाने के धंधे पर लगाम लगाने पर विफल साबित हो रहा है। जबकि पूर्व मे खुटार थाने मे तैनात रहे एसओ जयशंकर सिंह ने शराब के अवैध कारोबार पर प्रतिबंध लगा दिया था और शराब माफियाओं को जेल भेज दिया था। लेकिन अब ये अवैध कारोबार फिर से शुरू हो गया है। नगर समेेत क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में यह कहावत प्रचलित हो रही है कि शाम होने के बाद दूध भले ही न मिले, शराब आधी रात को भी मुहैया हो जाएगी। कच्ची शराब बनाने वाले शातिर दिमाग लोग सील चुके पलटा गुड़ को बड़े पैमाने पर कच्ची शराब के निर्माण में लगाने को खरीदते हैं। नदियों और जंगल से सटे दुर्गम इलाकों मैनिया, टोंडरपुर, पुनौती, खमरिया, रठिया, कुंभिया आदि में बड़े पैमाने पर गुपचुप रूप से कच्ची शराब की भट्ठियां दहकती हैं। पलटा गुड़ से बनाए जाने वाली शराब में यह जरायम पेशा लोग इसे और नशीला बनाने को रासायनिक खाद यूरिया व नौशादर बड़े पैमाने पर मिलावट करते हैं। पुलिस व आबकारी महकमे की तमाम बरामदगियों में यूरिया व नौशादर भी बरामद किया गया है। यूरिया व नौशादर शरीर पर खतरनाक प्रभाव डालता है। कभी- कभी तो कच्ची शराब बनाने वाले स्प्रिंट का भी प्रयोग करते हैं जो स्वास्थ के लिए अत्याधिक खतरनाक है। शराब अवैध करोबार पर पूर्व मे तैनात रहे एसओ जयशंकर सिंह ने मैनिया और टोंडरपुर क्षेत्र मे शराब माफियो के खिलाफ सख्त कार्यवाही करते हुए उन्हे जेल भेजा और शराब के कारोबार से एकत्र की गई अकूत संपत्ति को भी नीलाम कराने का काम किया था। जिसके बाद कच्ची शराब के कारोबार पर लगाम लग गई थी,लेकिन उनके जाते ही कच्ची शराब का कारोबार एक बार फिर से तेजी से शुरु हो गया है और पुलिस इस लगाम लगाने मे नाकाम साबित हो रही है।। खुटार से मोबाइल वाणी संवाददाता अभिषेक प्रताप सिंह सूर्यवंशी की ग्राउंड रिपोर्ट

*** एचटी लाइन का तार टूटने से गन्ना जलकर राख *** --- गुरुवार दोपहर हुआ हादसा, दमकल की टीम ने आग पर पाया खुटार। गुरुवार को एलटी लाइन का तार टूटकर खेत में गिर जाने से गन्ने की फसल जलकर राख हो गई। ग्रामीणो ने आग बुझाने को प्रयास किया। लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। जिसके बाद मामले की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। सूचना मिलते ही नगर पंचायत और पुलिस के साथ ही दमकल टीम मौके पर पहुंची। लेकिन तब तक आग की चपेट में आकर गन्ना की फसल जलकर राख हो चुकी थी। दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया है। नगर के तिकुनियां चौराहे से पहले स्थित बीएसएनल ऑफिस के पास प्रशांत शुक्ला रहते हैं। घर के पड़ोस में ही खेत है। यह एरिया नगर के मोहल्ला नरायनपुर में आता है। उनके खेत से हाईटेंशन लाइन निकली हुई है। जो काफी जर्जर हालत में पहुंच गई है। गुरुवार दोपहर करीब दो बजे शॉर्ट सर्किट से एचडी लाइन का तार टूटकर खेत में गिर गया। तार की चिंगारी से निकली आग ने गन्ने की फसल को पकड़ लिया और देखते ही विकराल रूप धारण कर लिया। किसान प्रशांत शुक्ला ने आग लगी, तो उनको देख होश उड़ गए। आनन फानन में किसान और आसपड़ोस के लोग मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणो ने आग बुझाने को पेड़ो की टहनियों, पानी डालना शुरू कर दिया। सूचना पर नगर पंचायत से पानी का टैंकर भेजा गया। पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी गई। लेकिन आग की चपेट में आकर गन्ना जलकर राख हो चुका था। करीब आधा घंटे बाद मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के कर्मचारियो ने खेत मे जल रही आग को बुझाया। किसान ने बताया कि आग से करीब दो लाख रुपए की गन्ने की फसल जलकर राख हुई है। उन्होंने बताया कि पिछले साल भी जर्जर तार की बजह से खेत मे आग लगी थी, लेकिन इसके बाद भी बिजली विभाग ने तार बदलने की जरूरत नहीं समझी।।