*** डामर निर्माण मे लगाई जा रही घटिया सामग्री *** --- ग्रामीणो ने जताई नाराजगी,प्रदर्शन कर ठेकेदार के खिलाफ की नारेबाजी खुटार। मंडी परिषद की तरफ से बनाई जा रही डामर रोड में घटिया निर्माण सामग्री लगाए जाने पर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया और ठेकेदार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी और मंडी परिषद के अधिकारियों से भी की है। क्षेत्र के गांव रुजहा खुर्द में अठकोना मोड तक डामर रोड का निर्माण कार्य मंडी परिषद की तरफ से कराया जा रहा है। गांव के अंदर मंडी परिषद की तरफ से इंटरलॉक सड़क और गांव के बाहर से अठकोना मोड तक डामर रोड बनवाए जा रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि ठेकेदार ने इंटरलॉक सड़क के साथ ही उसके किनारे बनाई गई नाली के निर्माण में घटिया निर्माण सामग्री लगाई गई है। जिस वजह से नाली कई जगह से टूट गई है। अब ठेकेदार डामर रोड के निर्माण कार्य में मानक विहीन सामग्री लग रहे हैं। जिससे सड़क कई जगह से उखड़ने लगी है। ग्रामीणों का कहना है कि इसकी शिकायत कई बार मंडी परिषद के अधिकारियों के साथ ही एसडीएम और कार्य करने वाले ठेकेदार से भी की गई। । लेकिन अभी तक कोई भी सुधार नहीं कराया गया है। जिससे परेशान होकर ग्रामीणों ने ठेकेदार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की और कार्य में सुधार कराए जाने की मांग की। प्रदर्शन करने वालों में पूर्व प्रधान धर्मवीर सिंह, सत्यम कुमार, कपिल कुमार, दीपक कुमार, अनुज कुमार, आकाश कुमार, मिथुन, संजय आदि तमाम लोग शामिल रहे।। पुवायां से मोबाइल वाणी संवाददाता अभिषेक प्रताप सिंह सूर्यवंशी की ग्राउंड रिपोर्ट मोबाइल वाणी पुवायां शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश मोबाइल वाणी खुटार शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश ब्रेकिंग न्यूज़ खुटार शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश Nstv24newschainnel Nstv24newschannel Nstv24news Channel Skag24 #BreakingNews #powayanshahjahanpurupnews #powayanspnnews

कलान

रंजिशन दो युवकों को पीट कर किया घर रिपोर्ट दर्ज

व्यवसाय के इस्तेमाल की जगह ट्रैक्टर ट्रॉली से ढोई जा रही सवारियां

जन समस्या

मोहल्ला निजाम नगर में , जल निकासी की कमी के कारण निवासियों ने सड़कों को पानी से भर दिया । शाहजहांपुर जिले में जलालाबाद नगर पालिका के गठन की मांग उठाने के बाद निजाम नगर के सैयद सरदीन आशिफ काशीमली नबीबुल्लाह और साजिद ने कहा कि शाजिद के घर से लेकर चांद बाबू के घर तक सड़क पर कोई खाई या नाला नहीं बनाया गया है । नाला न होने के कारण घरों का पानी सड़क पर तालाब की तरह भर जाता है , जिससे शहरवासियों के लिए गंदगी से बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है । इस वजह से उनका जीना मुश्किल हो रहा है । उन्होंने नगरपालिका प्रशासन को शिकायत दी है और नाली और आर . सी . सी . सड़क बनाने की मांग की है । शहर का क्या फायदा है , यह यहाँ की समस्या है , यह हर दिन बाहर आता है , बहुत गंदगी है , बहुत परेशानी है , मुझे बाहर निकलने में परेशानी होती है और यहाँ से बाहर निकलना मेरा काम है ।

जनसमस्या

कलान

दुर्घटना

Transcript Unavailable.