Transcript Unavailable.

गल्ला मण्डी में किसानों से अवैध गल्ला बसूली को लेकर किसान कल्याण महासंघ ने एसडीएम को दिया ज्ञापन जिला संगठन मंत्री राजकुमार सिंह छात्र मोर्चा के जिलाध्यक्ष सपन शर्मा ने किसानों की समस्याओं से एसडीएम को कराया रूबरू।। जलालाबाद। किसान कल्याण महासंघ (किसान यूनियन)ने जलालाबाद मण्डी समिति में किसानों के साथ हो रही अनाज की अवैध बसूली को लेकर एसडीएम जलालाबाद रविंद्र कुमार को ज्ञापन सौंप कर किसानों की समस्याओं से रूबरू करवाया किसानों के साथ होने बाली अवैध गल्ला बसूली को तत्काल बंद कराये जाने की मांग की है। किसान कल्याण महासंघ (किसान यूनियन )के जिला संगठन मंत्री राजकुमार सिंह ने एसडीएम को दिये ज्ञापन में बताया कि मण्डी समिति जलालाबाद में अनाज लेकर आने बाले किसानों से प्रति कट्टा 1किलो 200 ग्राम अतिरिक्त अनाज जबरदस्ती लिया जाता है 600 ग्राम से 800 ग्राम अनाज लेबर चार्ज के रूप में जबरदस्ती लिया जाता है।किसानों की बिना सहमति से व्यापारी व आढ़ती जबरदस्ती फसल का मूल्य निर्धारण मनमाने तरीके से करते हैं जबकि जो भी मूल्य निर्धारण हो वह किसानों की उपस्थिति एवं उनकी सहमति से होना चाहिए। किसानों को भुगतान करते समय दो से तीन प्रतिशत कटौती की जाती है जो कि अवैध व गैरकानूनी है व्यापारी और गल्ला आढ़ती के मजदूरों का भुगतान भी किसानों के अनाज के रूप में बसूला जाता है जो कि अवैध है। छात्र मोर्चा के जिलाध्यक्ष सपन शर्मा ने एसडीएम रविंद्र कुमार व मण्डी सचिव जलालाबाद राजीव रंजन को ज्ञापन देकर एक सप्ताह के अंदर कार्यवाही करने की बात कही कार्यवाही न होने की दशा में किसान कल्याण महासंघ (किसान यूनियन)धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होगी। ज्ञापन देने बालों में किसान कल्याण महासंघ के जिला संगठन मंत्री राजकुमार सिंह छात्र मोर्चा के जिलाध्यक्ष सपन शर्मा नगर अध्यक्ष चंदन वर्मा पुष्कल त्रिपाठी आदि लोग मौजूद रहे।

गांव बालों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहा गंगा एक्सप्रेसवे का ठेकेदार झरहर हरीपुर में खोद डाला बीस फीट गहरा तालाब ग्रामीणों ने खनन करने से रोका तो ठेकेदार ने दी धमकी जहाँ शिकायत करनी करो कोई अधिकारी कुछ नही कर सकता यदि इस तालाब में गिरकर किसी की मौत हो जाती है इसकी जिम्मेदारी किसकी होगी एसडीएम भी नही दे पाये जबाब खनन माफिया राजेश्वर सिंह ग्राम प्रधान की मदद से कर रहा है खनन प्रशासन रोकने में विफल ठेकेदार को बीस फीट गहरा तालाब खोदने की अनुमति किस अधिकारी ने दी यदि नही दी तो कार्यवाही क्यूँ नही की? झरहर हरीपुर में गाटा संख्या 171 पर बना है तालाब शाहजहांपुर जलालाबाद। ब्लॉक मदनापुर के ग्राम झरहर हरीपुर में गंगा एक्सप्रेसवे के ठेकेदार राजेश्वर सिंह ने प्रधान से सांठ गांठ कर गांव किनारे स्थित तालाब को बीस फीट गहरा खोद डाला जिससे बच्चों और जानवरों की जान को खतरा उत्पन्न हो गया इसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा एसडीएम सदर व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों से गई लेकिन दबंग ठेकेदार राजेश्वर सिंह गुर्जर पर कोई फर्क नही पड़ा और तालाब को बीस फीट से ज्यादा खोद डाला बरसात के मौसम में यह तालाब न जाने कितने लोगों की जान निगल जायेगा यह बड़ा सवाल है? गांव के ही मदनलाल ने एसडीएम सदर से इसकी लिखित शिकायत करते हुए बताया की ग्राम प्रधान ने ठेकेदार राजेश्वर सिंह गुर्जर से मोटी रकम लेकर गाँव बालों को मौत के मुंह में डालने का कार्य किया है और खनन अभी भी जारी है यदि ठेकेदार राजेश्वर सिँह और प्रधान पर कार्यवाही नही की गई तो भविष्य में न जाने कितनी जिंदगिया यह तालाब निगल जायेगा। ग्रामीणों ने जब ठेकेदार का विरोध किया तो ठेकेदार ने धमकी देते हुए कहा की जहाँ जिस अधिकारी से शिकायत करनी है करो जाकर उस पर कोई फर्क नही पड़ता है। ग्रामीणों ने जब एसडीएम सदर से इसकी शिकायत कर बताया की गांव बालों की जिंदगी से ठेकेदार राजेश्वर सिंह खिलवाड़ कर रहा है जिसमें प्रधान का पूरा सहयोग है यदि भविष्य में इस तालाब में गिरकर किसी की मौत हो जाती है तो इसकी जिम्मेदारी किसकी होगी इस पर एसडीएम सदर भी जबाब नही दे पाये आखिर बीस फीट गहरा तालाब खोदने की अनुमति ठेकेदार को किसने दी यह बड़ा सवाल है?यदि किसी अधिकारी द्वारा बीस फीट गहरा तालाब खोदने की अनुमति नही दी गई है तो फिर ठेकेदार और प्रधान पर अभी तक कार्यवाही क्यूँ नही की गई क्या प्रशासन स्वयं गांव बालों को मौत के मुंह में झोंक रहा है? खनन का यह पहला मामला नही है पहले भी ग्रामीणों द्वारा खनन को लेकर ठेकेदार की शिकायत की गई लेकिन प्रशासन द्वारा ठेकेदार के विरुद्ध कोई कार्यवाही नही की गई जिसके फलस्वरूप बेखौफ ठेकेदार पूरे गांव को मौत के मुंह में झोंकने को उतावला हो गया है ग्रामीणों के विरोध के बाबजूद ठेकेदार दबंगई पर उतारू है। ग्रामीणों ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए बताया की जब उन्होंने ठेकेदार का विरोध किया तो मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को भगा दिया और कहा खनन होने दो इसकी परमीशन है इसको लेकर ग्रामीणों में प्रशासन के प्रति रोष व्याप्त है।

Transcript Unavailable.

कलान

उदास ने अपने संगीत कैरियर कई मशहूर गजलें, जिसमें चिट्ठी आई है, वतन से चिट्ठी आई है, उनकी लोकप्रिय गजल थी जिसने संगीत और देशप्रेम की सीमाओं के बाहर सुना गया। इसके अलावा आदमी खिलौना है, जैसी तमाम गजलें गाईं। जिससे उन्हें बेतहाशा प्रसिद्धि मिली, उन्हें जगजीत सिंह के बाद सबसे ज्यादा प्रसिद्ध गजल गायक भी माना गया।

उत्तर प्रदेश राज्य के शाहजहाँपुर जिला से अभिषेख प्रताप सिंह मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि शाहजहांपुर के पुवायां में कृषि को विश्व व्यापार संगठन से बाहर रखने की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के बैनर तले किसानों ने सोमवार को हाईवे किनारे ट्रैक्टर खड़े कर रोष जताया।इसके बाद राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा गया। सोमवार दोपहर तमाम किसान ट्रैक्टर लेकर बंडा पुवायां हाईवे पर गांव सबली के टोल प्लाजा के पास पहुंचे। ट्रैक्टरों को हाईवे किनारे खड़ाकर विश्व व्यापार संगठन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी।इस मौके पर भाकियू के जिलाध्यक्ष मंजीत सिंह धालीवाल ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से विश्व व्यापार संगठन की नीतियों का विरोध करने का निर्णय लिया गया है।

राशन घाटतोली के चलते महिला द्वारा कोटेदार पर राशन कम देने का लगाया आरोप विरोध करने पर कोटेदार ने महिला पर चलाया हाथ की अभद्रता शाहजहांपुर /मदनापुर -आपको बताते चलें कि मामला ग्राम हैदरपुर थाना मदनापुर का है। जहां एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे कोटेदार दबंग तरीके से महिलाओं को गाली दे रहा है। जहां एक ओर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मनसा अनुसार हर ग्राम पंचायत में फ्री राशन वितरण किया जा रहा है। तो वहीं एक तरफ कोटेदार अपनी मनमानी के चलते सरकार के मंसूबों पर पानी फेरता नजर आ रहा है। महिला का आरोप है कि एक यूनिट पर 5 किलो की जगह पर 4 किलो ही गल्ला देता है कोटेदार पति अंशु कोटेदार सुमन देवी का पति राशन बांट रहा था तभी गांव की ही रहने वाली महिला कोटेदार पति अंशु से चार यूनिट का 20 किलो राशन लेने के लिए आई तभी कोटेदार 18 किलो गला तोलने लगा जब महिला ने इसका विरोध किया की हमें गल्ला पूरा 20 किलो चाहिए तभी इतने में कोटेदार अंशु आग बबूला हो गया। इतने में महिला से गाली गलौज कर महिला को तौलने बाला कटोरा मार दिया। कोटेदार ने महिला का अंगूठा,साइन कर राशन देने से इंकार कर दिया और महिला से कहा जो करना हो करो हम राशन पूरा नहीं देंगे हमारी भी पहुंच ऊपर तक है। महिला द्वारा सरकार से प्रार्थना करते हुए कह रही है कि ऐसे भ्रष्ट कोटेदार व सरकार की योजनाओं पर पानी फेरता कोटेदार पर सख्त से सख्त कार्रवाई हो। इसी क्रम में महिला विमला देवी ने मदनापुर थाने में तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है लेकिन पुलिस इस मामले की अभी तक जांच पड़ताल नही कर पाई है। वाइट –विमला देवी

कलान

कलान