थाना क्षेत्र खुटार में 17 दिसम्बर को श्री मेला धनुष यज्ञ का हवन पूजन ध्वजारोहण करके होगा शुभारंभ,यह सुप्रसिद्ध मेला 05 जनवरी 2024 तक लगा रहेगा,...!! Report by ApSingh Suryavanshi
कलेक्ट्रेट सभागार में टास्क फोर्स सीमित की समीक्षा बैठक जिला अधिकारी की अध्यक्षता में हुई संपन्न
खुटार। भाजपा की ओर से चलाए जा रहे वोटर चेतना अभियान के तहत राज्यसभा सांसद मिथिलेश कुमार ने प्राथमिक विद्यालय रुजहां कला के बूथ नंबर 232 पर पहुंचकर मतदाताओं और बीएलओ से बात कर लोगों को नए वोट बनवाने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर भाजपा युवा मोर्चा के जिला महामंत्री विजय शंकर अवस्थी, जिला उपाध्यक्ष अंकित सिंह भदोरिया, भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष तरुण दीक्षित, प्रधान रूपराम, राजेश देवल, रोहित शुक्ला, संजय सिंह, चांदपुर प्रधान पंकज मिश्रा, देवेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे। उधर, भाजपा युवा मोर्चा के जिला महामंत्री विजय शंकर अवस्थी, सिल्हुआ ग्राम प्रधान तरुण दीक्षित ने वोटर चेतना अभियान के तहत ग्राम पंचायत रुजहां खुर्द में मृतक मतदाताओं के वोट कटवाने और नए मतदाताओं की वोट बढवाने के लिए बूथ पर पहुंचकर बीएलओ से वार्ता की और ग्रामीणों को प्रेरित किया। इस मौके पर मुनीश राठौर, सर्वेंद्र सिंह आदि भी मौजूद रहे।।
--- धर्मेंद्र हत्याकांड,हत्याकांड को अंजाम देने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार --- खुटार पुलिस ने घटना का किया खुलासा, भेजा जेल --- पुलिस ने शिवम राठौर को मोहनापुर तिराहे से किया गिरफ्तार ---- जामातलाशी के दौरान पुलिस ने शिवम राठौर के पास से घटना को अंजाम देने के दौरान इस्तेमाल किया गया 315 बोर देशी कट्टा, एक कारतूस,एवं एक खोखा किया बरामद
*** पानी निकास बंद करने से गांव मे जलभराव *** --- ग्रामीणो ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर लगाई न्याय की गुहार खुटार। क्षेत्र के गांव प्रीतमपुर निवासी अनीस, सुरजीत, ओमवती, जमील, पिंटू, विनीत, राजेश्वरी, प्रमोद कुमार पंकज, रूपराम, विनोद यादव, रामबहादुर, रामबेटी आदि ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को भेजे गए शिकायती पत्र मे बताया कि पूरे गांव का घरेलू और और बरसात का पानी गांव के ग्राम समाज के तालाब में जाता था। जिस पर तालाब के पास स्थित खेत स्वामियों ने पानी निकास की जगह पर कब्जा कर लिया है। जिससे पानी का निकास अवरुद्ध हो गया है और गांव में घरेलू और नालियों का पानी भरा हुआ है। उस पानी में गिरकर कई ग्रामीण घायल भी हो चुके है। छोटे छोटे बच्चों को गंदे पानी से निकलकर स्कूल जाना पड़ता है। गांव में गंदे जलभराव से बीमारी पनपने की भी आशंका है। समस्या के समाधान के लिए ग्रामीणों ने कई बार अधिकारियों से शिकायत की। लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो सका। मजबूर होकर ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाई है।।
Transcript Unavailable.
ब्रेकिंग न्यूज खुटार के तिकुनिया चौराहे पर भरे बाजार युवक को मारी गोली,जिला अस्पताल में मौत ―――गोली लगने से घायल युवक की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने किया रेफर जिला अस्पताल में हुई मौत ―――गांव कुसुमा में रिश्तेदारी में आया था घायल युवक,घटना के बाद दहशत का माहौल,पुलिस फोर्स मौके पर तैनात यूपी के शाहजहांपुर जिले के थाना क्षेत्र खुटार से मोबाईल वाणी संवाददाता अभिषेक प्रताप सिंह सूर्यवंशी की ग्राउंड रिपोर्ट
सेहरामऊ दक्षिणी। कस्बा चौराहे पर ऑटो रिक्शाओं की लगती है जाम जिससे आए दिन होते रहते हैं एक्सीडेंट।
गौरक्षा पीठ गोरखपुर के महन्त का भाजपा नेता डॉ0 प्रदीप शुक्ला ने किया भव्य स्वागत खुटार । गौरक्षा पीठ गोरखपुर के योगी महंत रामेंद्रनाथ का शुक्ला फार्म हाउस ग्राम नवदिया मनकंठ में प्रमुख समाजसेवी भाजपा नेता एवं एमडी सूर्या हासिप्टल पूरनपुर रोड़ तिकुनिया खुटार डॉ0 प्रदीप शुक्ला ने अपने समर्थको सहित योगी रामेन्द्र नाथ का फूलमालाओं से भव्य स्वागत किया। इस दौरान डॉ0 संदीप शुक्ला सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे। इस दौरान योगी महन्त रामेन्द्र नाथ पतित पावन माँ गोमती नदी के किनारे स्थिति सुनासीर नाथ धाम भी दर्शन करने पहुंचे जहां भगवान अवढर दानी शिव मंदिर में विश्व के कल्याण हेतु पूजा अर्चना की।इस अवसर पर जितेंद्र मिश्रा, अनीश शर्मा,अर्जित वाजपेयी एडवोकेट, अवनीश गुप्ता,दिलीप गुप्ता,राजू मिश्रा, आशु पांडेय,सहित तमाम लोग मौजूद रहे।। मोबाईल वाणी से अभिषेक प्रताप सिंह सूर्यवंशी की ग्राउंड रिपोर्ट