अपराध

अपराध

राहत

*** छापाबोझी गांंव किनारे में बाघ ने गोवंश का किया शिकार *** --- वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर ट्रेस किया पदचिन्ह ---- जंगल किनारे से गोवंश को खींचकर गाने में ले जाकर डाला खुटार। पिछले एक सप्ताह से खुटार के जंगलों में एक बार फिर से बाघ की आवाजाही देखी जा रही है। बुधवार को बाघ ने खुटार रेंज के फतेहपुर वीट के जंगल के किनारे एक गोवंश का शिकार कर डाला था। जंगल किनारे गोवंश का । शिकार किए जाने की सूचना पर वन दरोगा नंदा बल्लभ पांडे,संतोष कुमार गौड़ मौके पर पहुंच गए थे और उन्होंने मौका मुआयना करने के बाद खेत की रखवाली करने वाले किसानों को सतर्क रहने की बात कहीं थी। यहां पर बाघ की चहल कदमी देखी ही जा रही थी कि शुक्रवार सुबह बाघ ने छापाबोझी गांव के किनारे स्थित जंगल के पास एक आवारा गोवंश का शिकार कर डाला और गोवंश को जंगल किनारे गन्ने के खेत मे छींच ले गया। खेतों में काम कर रहे लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी।जिसके बाद वन दरोगा नंदा बल्लभ पांडे,संतोष कुमार गौड मौके पर पहुंचे और उन्होंने आसपास के खेतों में बने बाघ के पैरों के निशान ट्रेस किए।गन्ने के खेत में बाघ की मौजूदगी होने की आशंका को देखते हुए टीम घटनास्थल से कुछ दूर पर जाकर रुक गई। इस दौरान वन विभाग की टीम ने आसपास के खेतों में गन्ने और गेहूं की फसल की रखवाली करने वाले किसानों को सतर्क रहने और खेतों की ओर ग्रुप बनाकर जाने की बात कही।इसके साथ ही उन्होंने सुबह तड़के और रात के समय खेतों और जंगल की तरफ ना आने की हिदायत भी दी।बाघ की चहल कदमी से ग्रामीणों में भय का माहौल है। छापाबोझी में जंगल के किनारे गन्ने के खेत में बाघ द्वारा गोवंश का शिकार किए जाने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचकर पदचिह्न ट्रेस किए गए हैं। ग्रामीणों को सतर्क रहने और शाम के समय अकेले जंगल खेत की तरफ न जाने की अपील की गई है। संतोष गौड,वन दरोगा खुटार।।

*** रविवार को खुटार पहुंचेगा अयोध्या से पूजित अक्षत कलश *** --- शाहजीपुर ग्रामीण के करीब तीन लाख घरो मे श्रीराम भक्त संपर्क कर पहुंचाएंगे पूजित अक्षत और भगवान श्रीराम का चित्र --- 17 दिसंबर रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से बुलाई गई समन्वय बैठक मे विहिप, बजरंग दल, भाजपा, विद्या भारती समेत सभी हिंदू समाज के लोग किए गए आमंत्रित खुटार। श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या से आए पूजित अक्षत कलश रविवार को खुटार पहुंचेगी। इससे पूर्व खुटार के नंदलाल पैलेस में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से 17 दिसंबर दिन रविवार दोपहर 1 बजे एक समन्वय बैठक बुलाई गई है। जिसमें बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद, विद्या भारती, भारतीय जनता पार्टी, धर्म जागरण, मठ मंदिरो के पुजारी, महंत, साधु संत समेत सभी हिंदू संगठनों के साथ ही हिंदू समाज के लोगों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है। यह जानकारी देते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ शाहजीपुर ग्रामीण के जिला कार्यवाह नरेंद्र शुक्ला ने श्री रामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र पूजित अक्षत, चित्र वितरण जनसंपर्क समिति के जिला मीडिया प्रमुख अवनीश मिश्र के हवाले से बताया कि पूजित अक्षत कलश और भगवान श्री राम के चित्र पुवाया में एक सप्ताह पहले ही आ चुके हैं। उन्होंने बताया कि रविवार को पूजित अक्षत कलश खुटार पहुंचेंगे। जहां पर विधि विधान से अक्षत कलश का पूजन कर नगर और ग्रामीण पंचायत स्तर पर स्थित मंदिरों पर कलश को स्थापित कराया जाएगा। मीडिया प्रमुख अवनीश मिश्रा ने बताया कि इससे पूर्व नगर के पुवायां रोड स्थित नंदलाल पैलेस में संघ और उसके विविध संगठनों के साथ ही हिंदू समाज के लोगों की एक समन्वय बैठक होगी। जिसमें ग्राम पंचायत स्तर से लेकर नगर और वार्ड स्तर तक के लोगों को घर-घर जाकर पूजित अक्षत भगवान श्री राम का चित्र और पत्रक वितरित करने की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। उन्होंने बताया कि पूजित अक्षत और भगवान श्री राम के चित्र शाहजीपुर ग्रामीण जिले में करीब 3 लाख घरो मे संपर्क कर पहुंचाए जाएंगे। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला कार्यवाह नरेंद्र शुक्ला ने हिंदू समाज के लोगों से अधिक से अधिक संख्या में 17 दिसंबर दिन रविवार को दोपहर 1 बजे नंदलाल पैलेस में होने वाली बैठक में पहुंचने का आवाहन किया है।। अभिषेक प्रताप सिंह सूर्यवंशी की ग्राउंड रिपोर्ट

Transcript Unavailable.

प्रताप नगर गांव में गंगा एक्सप्रेस वालों ने रोड पर बनाया खंदक ग्रामीणों को हो रही परेशानी रोड बनवाये जाने की कर रहे हैं मांग

विकास भवन सभागार में सामूहिक विवाह समारोह के संबंध में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक हुई संपन्न

थाना रोजा क्षेत्र मोहम्मदी रोड गांव दिउरिया के पास अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से युवक हुआ घायल