महिला ने चार लोगों के विरुद्ध फसल नुकसान और मारपीट की दर्ज करवाई रिपोर्ट मिर्ज़ापुर। खुदागंज थाना क्षेत्र के ग्राम नवादा दरोवस्त निवासी महेन्द्र सिंह की पत्नी शशि देवी ने मिर्ज़ापुर थाना क्षेत्र के ग्राम कुडरा पहाड़पुर निवासी राघवेंद्र,हरिकेश,धर्मेन्द्र व शैलेन्द्र के विरुद्ध गेंहू की फसल पशुओं से चरा देने,विरोध करने पर मारपीट कर जान से मारने की धमकी दिए जाने की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल के रही है। पीड़िता शशि देवी ने दर्ज करवाई रिपोर्ट में कहा है कि उसकी 17 बीघा कृषि भूमि मिर्ज़ापुर थाना क्षेत्र के ग्राम कुडरा पहाड़पुर में है। जिसमे गेंहूँ की फसल बोई हुई है। ब्रह्स्पतिवार को साँय करीब सात बजे वह अपनी फसल को छुट्टा पशुओं से बचाने के लिए खेत मे तार की बाड़ लगा रही थी। तभी गांव के राघवेंद्र आदि ने फसल सुरक्षा के लिए लगाए गए तार की बाड़ को खोलकर पशु घुसाकर गेंहूँ की फसल चरवाकर नष्ट करवा दी। उसके विरोध करने पर उक्त लोगों ने उसके साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी।

Transcript Unavailable.

कलेक्ट्रेट सभागार में महाविद्यालय ITI व GTI प्रधानाचार्य के साथ वोटर आईडी कार्ड बनाए जाने के संबंध में बैठक हुई संपन्न

ब्लाक मदनापुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कैंप लगाकर बनाये गये आयुष्मान कार्ड

थाना मदनापुर पुलिस ने 2 अभियुक्तों को स्मैक की तस्करी करते हुए सलेमपुर पुलिया के पास किया गिरफ्तार

तहसील परिसर सभागार में अधिवक्ता दिवस मनाया गया

-- शार्ट सर्किट से फ्रिज में लगी आग,फ्रिज से निकली लपटों से टीन की छत भी जलकर राख* -- घरेलू सामान व बकरियां भी जलीं खुटार शाहजहांपुर। रविवार देर रात अचानक सार्ट सर्किट से फ्रिज में आग लग गई।जिसकी लपटों से घरेलू सामान सहित हजारों रुपए का नुक़सान हो गया। रविवार देर रात क्षेत्र के गांव अंडहा निवासी सुभाष पुत्र राजेन्द्र के घर अचानक सार्ट सर्किट से फ्रिज में आग लग गई। देखते ही देखते फ्रिज से उठीं लपटों ने मकान के ऊपर पड़ी टीन की छत को भी अपनी चपेट में ले लिया। जिससे टीन भी पूरी तरह जलकर राख हो गई। साथ ही घर में रखा घरेलू सामान व बकरियां भी जल गई। सूचना लगते ही गांव के लोग एकत्रित हो गए और बाल्टी से पानी डालकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। सुभाष का परिवार बहुत ही गरीब बताया जा रहा है लोगों के मुताबिक आग से हुआ नुकसान उस पर भारी पड़ रहा है।।

जन समस्या

जन शिकायत

कलान