सरकारी कार्यक्रम

किसान दिवस

***गुरमेल सिंह के घर पहुंचे ब्लॉक प्रमुख --- रोते-बिलखते परिजनों को ढांढस बंधाया खुटार। स्कूल की बस की टक्कर से दो सगे भाइयों की मौत के बाद शुक्रवार को ब्लॉक प्रमुख नमित दीक्षित गांव हरिपुर महोलिया के रहने वाले गुरमेल सिंह के घर पहुंचे। जहां उन्होंने रोते बिलखते परिजनों को ढांढस बंधाया है। इसके बाद ब्लॉक प्रमुख ने वापस लौट गए। 21 दिसंबर की सुबह करीब 8:15 बजे गुरमेल सिंह अपने पुत्र जीतपाल सिंह, हरमीत सिंह को स्कूटी से छोड़ने खुटार बंडा मार्ग पर गांव रूरा तिब्भी स्थित संत सुखदेव सिंह हायर सेकेंडरी जा रहे थे। बाथरूम आने पर गुरमेल सिंह ने स्कूटी रोककर जीत पाल सिंह, हरमीत सिंह को महोलिया जाने वाले मार्ग पर सड़क किनारे खड़ा कर दिया था। इस बीच स्कूल की बस ने दोनों सगे भाइयों को टक्कर मार दी। जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई थी। हादसे के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया था। शुक्रवार सुबह करीब 8:30 बजे ब्लॉक प्रमुख नमित दीक्षित गांव हरीपुर महोलिया निवासी गुरमेल सिंह के घर पहुंचे और दोनों बेटों की मौत पर दुख जताया। इसके बाद ब्लॉक प्रमुख ने गुरमेल सिंह के साथ ही परिजनों को इस दुःख घड़ी में सांत्वना दी। इस मौके पर अखिलेश मिश्रा,मनीष राठौर,बबलू मिश्रा,प्रधान गुरमेज सिंह आदि ने गहरा दुःख जताया है।।

थाना क्षेत्र खुटार के गांव गुरघिया में बाघ ने किया हमला बाल बाल बचा किशोर,.. खबर यूपी के शाहजहांपुर जिले से है जहां थाना क्षेत्र खुटार के ग्राम गुरघिया में,गन्ने के खेत के पास स्थित हैचरी के पास गौवंश का शिकार कर रहे बाघ ने गांव के अश्वनि नामक बच्चे पर किया हमला,बाल बाल बचा किशोर खुटार। शुक्रवार को क्षेत्र के गांव नरौठा और मुरादपुर के बीच स्थित मत्स्य पालन केंद्र के समीप एक गन्ने के खेत में बाघ ने एक गोवंश का शिकार कर दिया था। बाघ शिकार के पास में ही था,तभी गन्ने के खेत में घास काटने पहुंचे गुरघिया गांव निवासी अश्वनी पर बाघ ने हमले की कोशिश की। लेकिन वह चीखते चिल्लाते हुए गन्ने के खेत से बाहर भाग आया था। अश्वनी के चिखने चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के खेतों में काम कर रहे लोग भी मौके पर पहुंच गए थे। जिससे अश्विनी बाघ के हमले से बाल बाल बच गया था। अभिषेक प्रताप सिंह सूर्यवंशी की ग्राउंड रिपोर्ट

कोतवाली सदर बाजार पुलिस ने 100-100 के नकली नोटों के साथ गस्त के दौरान एक शख्स को किया गिरफ्तार

खुटार में शासन के आदेशों का पालन कराने में असफल प्रशासन की लापरवाही आई सामने,.भरे जा रहे डग्गामार सरकारी वाहनों के आगे बेखौफ भरे जा रहे डग्गामार वाहन,...

मुकदमे की पैरवी कर रही महिला को धमकाया,डर व आतंक से डरी महिला ने छोड़ा अपना घर एसपी से मिलकर बताई पूरी बात,पुलिस ने दर्ज किया केस।

थाना रामचंद्र मिशन क्षेत्र में यात्रियों को लेकर जा रहा ऑटो ट्रैक्टर ट्राली से टकराया,दो महिलाओ सहित चार घायल

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला उद्योग बंधु समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई संपन्न

बहुत ही दर्दनाक घटना,पल भर में सबकुछ बिखरा एक वर्ष पहले बेटी खोई,आज दो बेटे खुटार । थाना क्षेत्र के हरीपुर भटनौसा निवासी गुरमेल सिंह के बेटे जीतपाल सिंह उम्र 14 वर्ष व हरमीत सिंह उम्र 9 वर्ष अपनी स्कूटी से संत सुखदेव सिंह हायर सेकेंडरी स्कूल रुरा जा रहे थे। उधर बंडा रोड़ से रुरा टाह खुर्द कलां होते हुए पुवायां के एक निजी स्कूल के वच्चों को लेकर जा रही बस के चालक ने गांव जाने वाले मोड़ के पास दोनों वच्चों को कुचल दिया और बस का चालक वस में सवार पुवायां वाले स्कूल के बच्चों को घटनास्थल पर ही छोड़कर मौके से बस लेकर भाग गया। ज्ञात हो कि विगत 8 दिसम्बर 2022 को बेटी मनप्रीत कौर की भी बीमारी से मृत्यु हो गई थी आज जिसे भी इस घटना की सूचना मिली घटनास्थल पर दौड़ पड़ा। मासूम बच्चों के शवों को देखकर सभी की आंखे नम थी वही गुरमेल सिंह व उनकी पत्नी कर्मजीत कौर का रो रो कर बुरा हाल था। भगवान ऐसा किसी के भी साथ न करें। पुलिस ने दोनों शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। हृदय विदारक घटना की सूचना मिलते ही मौके पर क्षेत्राधिकारी पुवायां पंकज पंत,थाना प्रभारी खुटार संजय कुमार पहुंचे।उन्होंने पीड़ित परिवार को दुख की घड़ी में ढांड्स बँधाया।।