Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

जनपद के युवा अधिक से अधिक संख्या में मेरा युवा भारत पोर्टल पर करें पंजीकरण।। आज गन्ना शोध परिषद शाहजहांपुर में कृषि विभाग द्वारा आयोजित किसान सम्मान दिवस अंतर्गत किसान मेला व प्रदर्शनी के तहत विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाकर विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर आगत अतिथियों व अन्य सभी को अवगत कराया गया। इसी क्रम में नेहरू युवा केन्द्र शाहजहांपुर के जिला युवा अधिकारी मयंक भदौरिया के नेतृत्व में भी विभाग द्वारा स्टाल लगाया गया व सभी को नेहरू युवा केन्द्र संगठन के उद्देश्यों से परिचित कराते हुए युवाओं के लिये उपलब्ध विभिन्न सम्भावनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया। 15-29 वर्ष के युवाओं को मेरा युवा भारत पोर्टल पर पंजीकरण हेतु प्रेरित करते हुए जिला युवा अधिकारी मयंक भदौरिया ने बताया कि मेरा युवा भारत पोर्टल की शुरुआत विकसित भारत के निर्माण में युवाओं की महत्वपूर्ण भागीदारी सुनिश्चित करने, युवाओं को उनकी आकांक्षाओं व उनकी रुचि व कौशल के अनुरूप विभिन्न क्षेत्रों में अवसर उपलब्ध कराने व एक केंद्रीयकृत युवा डाटाबेस बनाने हेतु की गई है जिससे समस्त युवा एक कॉमन प्लेटफार्म पर सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं व कार्यक्रमों से अवगत होकर प्रतिभाग कर सकें व विभिन्न विभागों के साथ भी समन्वय से प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने कौशल को विकसित कर सकें और राष्ट्र निर्माण की गतिविधियों में सहभागी बनने के साथ साथ स्वयं के व्यक्तित्व का विकास भी कर सकें। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित माननीय सांसद श्री अरुण कुमार सागर, जिलाध्यक्ष भाजपा श्री के सी मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी श्री एस बी सिंह सहित अन्य गणमान्य अतिथियों व भारी संख्या में युवाओं द्वारा भी नेहरू युवा केन्द्र के द्वारा लगाए गए स्टाल को देखा गया व प्रशंसा की गई व युवाओं द्वारा पोर्टल पर पंजीकरण भी कराया गया। इस अवसर पर ए पी ए सोनम सचान, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक रवि सक्सेना, हिमांशु सक्सेना, लज्जाराम वर्मा, निर्मल उपाचार्य, रामबहोरे वर्मा, राकेश पांडे सहित भारी संख्या में युवा उपस्थित रहे।

बाजार में भैंस खरीदने गए युवक की जेब कटी। कलान। कस्बे की रुकनपुर बाजार में भैंस खरीदने गए युवक की जेब पर जेबकतरों ने हाथ साफ करते हुए चालीस हजार रुपये की नगदी पार कर दी। बिरिया गरेली निवासी सर्वेश कस्बे की बाजार रुकनपुर नखासे में भैंस खरीदने गए थे। जहां जेबकतरों ने उनकी जेब काटकर उसमें रखे 40 हजार रुपये पार कर दिए। पीड़ित सर्वेश ने बताया कि गोपाल स्वीट से बारांकला के लिए दारानगर के टेंपो पर बैठे थे बैंक ऑफ़ बडौदा तक चोरों ने पेंट की आगे वाली जेब में रखे चालीस हजार रूपये चुरा लिए। इसका पता उन्हें तब चला जब पास में बैठा एक युवक टेंपो रुकवा कर बैंक ऑफ़ बड़ौदा के पास उतरा। टेंपो के पीछे आ रही बाइक पर जेबकतरे बाइक पर सवार होकर भाग निकले। उन्होंने जेब में हाथ डाला तो देखा कि उनकी जेब पूरी तरह से कटी हुई थी जेब में रखे 40 हजार रुपये साफ हो चुके थे। पीड़ित ने थाना कलान पर तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की। इस मामले में जब थाना अध्यक्ष गौरव त्यागी से बात की तो उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंच कर पुलिस ने रोड के किनारे लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए वीडियो फुटेज की मदद से आरोपियों की तलाश की जा रही है।

अपराध

रेंजर ने गन्ने के खेतो में की कांबिंग,ग्रामीणों से की सतर्कता बरतने की अपील,हैचरी के पास गौवंश का शिकार करने की सूचना पर पहुंची थी वन विभाग की टीम खुटार। शुक्रवार को क्षेत्र के गांव नरौठा और मुरादपुर के बीच स्थित मत्स्य पालन केंद्र के समीप एक गन्ने के खेत में बाघ ने एक गोवंश का शिकार कर दिया था। बाघ शिकार के पास में ही था, तभी गन्ने के खेत में घास काटने पहुंचे गुरघिया गांव निवासी अश्वनी पर बाघ ने हमले की कोशिश की थी। लेकिन वह चीखते चिल्लाते हुए गन्ने के खेत से बाहर भाग आया था। अश्वनी के चिखने चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के खेतों में काम कर रहे लोग भी मौके पर पहुंच गए थे। जिससे अश्विनी बाघ के हमले से बाल बाल बच गया था। घटना की खबर जब वन क्षेत्राधिकारी मनोज श्रीवास्तव को लगी,तो वह अपनी टीम के साथ दोपहर बाद मौके पर पहुंचे और उन्होंने घटनास्थल का मौका मुआयना करने के बाद गन्ने कांंबिग की। इस दौरान उन्होंने आसपास के खेतों में काम करने वाले किसानों और मजदूरों के साथ ही गांव के लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की। उन्होंने कहा कि कोई भी किसान मजदूर अकेले गन्ने के खेतों की तरफ ना जाए। अगर जाए तो ग्रुप समूह बनाकर जाएं और जाते समय बातचीत करते रहे। इस दौरान उनके साथ वन दरोगा अशोक चतुर्वेदी व अन्य में भी मौजूद रहे।।

एक्सीडेंट

जन समस्या