दुर्घटना
प्रेस विज्ञप्ति *डीएम ने कम्पोजिट विद्यालय हथौडा़ बुजुर्ग एवं प्राथमिक विद्यालय जानकीनगर व आंगनवाड़ी केन्द्र हथौड़ा का किया औचक निरीक्षण* *प्राथमिक विद्यालय जानकीनगर में साफ-सफाई व्यवस्था दुरूस्त न पाये जाने पर एबीएसए का जवाब तलब* शाहजहाँपुर/दिनांक 06.02.2024/जिलाधिकारी श्री उमेश प्रातप सिंह ने मंगलवार को कम्पोजिट विद्यालय हथौड़ा बुजुर्ग एवं प्राथमिक विद्यालय जानकीनगर व आंगनवाड़ी केन्द्र हथौड़ा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने शिक्षा की गुणवत्ता, अध्यापकों एवं बच्चों की उपस्थिति, मिड-डे मिल की गुणवत्ता आदि का गहनतापूर्ण निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने बच्चों से पहाड़े सुने व अंग्रेजी की पुस्तके भी पढ़वाकर देखी । जिलाधिकारी ने कम्पोजिट विद्यालय हथौड़ा बुजुर्ग में निरीक्षण के दौरान 8वीं कक्षा के बच्चों से अंग्रेजी की पुस्तके पढ़वाकर देखी। कुछ बच्चे संतोषजनक रूप से पुस्तके नही पढ़ सके। जिलाधिकारी ने संबधित अध्यापिका को निर्देशित करते हुये कहा कि कमजोर बच्चों पर विशेष ध्यान दिया जाये तथा उन्हे अतिरिक्त समय देकर अध्यन करवाया जाये जिससे की बाकी बच्चों के साथ वह भी एक समान रूप से आगे बढ़ सके। साथ ही जिलाधिकारी ने शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करने के निर्देश दिये। उन्होने निर्देश दिया कि मिड-डे-मिल वितरण के दौरान सभी बच्चों को व्यवस्थित रूप से भोजन वितरण किया जाये। मिड-डे-मिल रोस्टर के अनुसार पाया गया तथा गुणवत्ता भी ठीक पायी गयी। इसी क्रम में जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय जानकीनगर का औचक निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान विद्यालय में साफ-सफाई व्यवस्था ठीक नही पायी गयी तथा गांड़िया भी विद्यालय के अन्दर पार्क पायी गयी। जिलाधिकारी ने कड़ी फटकार लगाते हुये गाड़िया विद्यालय के बाहर पार्क करने के निर्देश दिये। साफ-सफाई व्यवस्था ठीक न पाये जाने पर एबीएसए का जवाब तलब करने हेतु निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने प्रा0 विद्यालय जानकीनगर में भी बच्चों को दी जाने वाली शिक्षा का स्तर चेक किया। उन्होने बच्चों से पहाड़े सुने तथ अन्य पुस्तके पढ़वाकर देखी। शिक्षा की गुणवत्ता ठीक पायी गयी। मिड-डे-मिल की गुणवत्ता भी ठीक पायी गयी। आंगनवाड़ी केन्द्र के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मौजूद 3 वर्ष के बच्चे का बजन तथा लम्बाई की माप करवायी। उन्होने मौजूद बच्चों से भी वर्ता की तथा उन्हे पढ़ाई जाने वाली पुस्तको को पढ़वा कर अक्षर ज्ञान, गिनती को सुना। जिलाधिकारी ने आंगनवाड़ी केन्द्र अध्यापिकाओं को निर्देश दिया कि बच्चों को स्वच्छ आदते अपनाने हेतु प्रेरित करें तथा उन्हे स्वच्छ और साफ-सुथरा रहने हेतु जानकारी दें। जिलाधिकारी ने कहा बच्चों में स्वच्छ आदते अपनाने से ही स्वस्थ्य मस्तिष्क का विकास होगा। --------------- जिला सूचना कार्यालय, शाहजहाँपुर द्वारा प्रसारित।
समस्या जन समस्या
Transcript Unavailable.
मारपीट
जन समस्या
अच्छा कार्य
***पुलिस ने विजयपाल की रात मे दिखाई गिरफ्तारी, भेजा जेल *** --- लकड़ी चिरान के मामले में गुरुवार दोपहर को पुलिस ने विजयपाल को घर से लिया था हिरासत में --- 10 जनवरी को लौहंगापुर जंगल में कोरो के 13 पेड़ों के अवैध कटान के मामले में शामिल होने का भी किया दावा खुटार। गुरुवार को घर से हिरासत में लिए गए लकड़ी चिरान के आरोपी की पुलिस ने रात मो गिरफ्तारी दिखाते हुए शुक्रवार को उसे कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। 23 जनवरी को वन क्षेत्राधिकार खुटार मनोज श्रीवास्तव ने मुखबिर की सूचना पर चतुरपुर गांव के किनारे एक गन्ने के खेत में गांव नवदिया ओरीलाल निवासी सोनू व गांव चतुरपुर निवासी महेंद्र कुमार को लकडी का चिरान करते हुए मौके पर ही पकड़ लिया था। जबकि एक अन्य आरोपी मौके से फरार हो गया था। टीम ने मौके से कुछ लकड़ी, लकडी चिरने के उपकरण आरा बरामद किए थे। रेंजर ने पकडे गए महेंद्र व सोनू से पूछताछ की, तो पता चला कि लकड़ी गांव चतुरपुर के रहने वाले विजयपाल की है और उनके कहने पर ही उक्त दोनो विजयपाल के खेत मे ही लकडी का चिरान करा रहे थे। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष संजय कुमार पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे गए थे। वन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने मौके से पकड़े गए महेंद्र कुमार के घर छापा मारा था। जहां से कुछ लकड़ी बरामद हुई थी। टीम ने विजयपाल के घर छापा मारकर लकडी बरामद की थी रेंजर मनोज श्रीवास्तव ने बरामद लकड़ी और चिरान करते मौके से पकड़े गए दोनों आरोपियों को पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। जिसके बाद 24 जनवरी की देर रात पुलिस ने वन दरोगा पुष्पेंद्र कनौजिया की तहरीर के आधार पर मौके से पकड़े गए महेंद्र कुमार, सोनू कुमार के साथ ही चतुरपुर निवासी विजयपाल शर्मा के खिलाफ वन अधिनियम समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मौके से पकड़े गए दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया था। गुरुवार दोपहर 12 बजे के करीब पुलिस आरोपी विजयपाल शर्मा के घर पहुंची और उसे लकडी के मामले मे पूछताछ करने की बात कहकर थाने ले आई थी। जहां उससे पूछताछ की गई थी। पुलिस ने रात नौ बजे आरोपी विजयपाल की गिरफ्तारी किए जाने का दावा करते हुए उसे कोर्ट में पेश किया। जहां से मुल्जिम को जेल भेज दिया गया,पुलिस का दावा है कि आरोपी विजय पाल ने पूछताछ में लौहंगापुर जंगल से कोरो के 13 काटे जाने के मामले में भी शामिल होने की बात भी स्वीकार की है। पुलिस इस मामले में दो आरोपियों तथा वन विभाग एक आरोपी को पहले की जेल भेज चुका है। इसके बाद भी 11 आरोपी फरार हैं।। खुटार से मोबाइल वाणी संवाददाता अभिषेक प्रताप सिंह सूर्यवंशी की ग्राउंड रिपोर्ट