Transcript Unavailable.

थाना मिर्जापुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता जरीयनपुर बस स्टैंड से किया गया व्यक्ति गिरफ्तार

बलिदान दिवस पर भाभी की आंखों से छलक आए आंसू। कलान शाहजहांपुर। भारत देश के द्वितीय परमवीर चक्र विजेता नायक यदुनाथ सिंह का 6 फरवरी मंगलवार को 76वें बलिदान दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। फर्रुखाबाद फतेहगढ़ राजपूत रेजीमेंट के डिप्टी कमांडर विनीत पंत ने परमवीर चक्र विजेता नायक यदुनाथ सिंह के गांव पहुँच कर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। नायक यदुनाथ सिंह 1948 में जम्मू-कश्मीर में बलिदानी हुए थे। वर्ष 1950 में उन्हें मरणोपरांत परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया। 6 फरवरी बलिदान दिवस हर साल 6 फरवरी को नौशेरा की रक्षा में दुश्मनों के मात देते हुए शहीद हुए डिप्टी कमांडर रोहित पंत, विनीत कल्याण, शाहजहांपुर से जतिन्द्र जसरोटिया एसएचओ ने परमवीर चक्र विजेता नायक यदुनाथ सिंह के परिजनों से मुलाकात की और हालचाल जाना। इस मौके पर डिप्टी कमांडर रोहित पंत, विनीत कल्याण, जे एस जगमाल, विजय कुमार, एसडीएम कलान महेश कुमार कैथल, थाना अध्यक्ष सोनी शुक्ला, नेत्रपाल सिंह, रामसेवक सिंह, मुनेंद्र सिंह पप्पू सिंह, राजेश सिंह,बबलू सिंह, अवनीश, पहलवान फौजी, संतराम कुमार सिंह, अनरेश सिंह,अभिषेक प्रताप सिंह, गुना देवी, सत्यवीर सिंह मास्टर, आशीष सिंह, उधमपाल सिंह,रामनारायण सोलंकी, श्रीनगर कॉलेज के प्रबंधक सत्यवीर सिंह सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे। नायक यदुनाथ सिंह आठ भाई बहन थे। नायक यदुनाथ सिंह जन्म 21 नवंबर 1916 को कलान तहसील क्षेत्र के खजुरी गांव में हुआ था। इनके पिता बीरबल सिंह राठौर थे और इनकी माता का नाम यमुना कंवर था। वह आठ बच्चों में 6 भाई और एक बहन में तीसरे नंबर के थे। इन्होंने गांव में ही चौथी कक्षा तक शिक्षा अध्ययन की थी पहलवानी में महान योद्धा जाने जाते थे। बचपन से ही यह बजरंगबली के भक्त थे। एसडीएम महेश कुमार कैथल ने कहा। कलान एसडीएम महेश कुमार कैथल ने कहा कि आज हम देश के वीर सैनिक नायक यदुनाथ सिंह के बलिदान दिवस पर उपस्थित हुए हैं और हमें गर्व है कि उन्होंने देश की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दे दी। हम सबको जाति मतभेद ना करते हुए देश की रक्षा करना चाहिए। भाभी की आंखों से छलक आए आंसू। अमर नायक यदुनाथ सिंह के श्रद्धांजलि दिवस पर भाभी ने अपने अमर नायक यदुनाथ सिंह को नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित की। गुना देवी की आंखों में आंसू छलक रहे थे। शहीद प्रतिमा के मैदान की बाउंड्री वॉल न होने पर एसडीएम महेश कुमार कैथल ने उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट प्रेषित कर जल्द से जल्द रिपोर्ट भेज कर कार्य निर्माण कराया जाएगा। गांव में नहीं है स्वास्थ्य सेवाएं। खजुरी गांव में स्वास्थ्य सेवाएं न होने से ग्रामीणों को काफी परेशानियां होती हैं। 15 किलोमीटर दूर लोगों को प्राथमिक उपचार के लिए भागना पड़ता है। 74 वर्ष पहले गांव में चिकित्सीय सुविधा के लिए अस्पताल बनाया गया था लेकिन धीरे-धीरे ध्वस्त होता चला गया। गांव में नहीं है उच्च शिक्षा का स्कूल। सत्यवीर सिंह मास्टर ने कहा कि खजुरी गांव में जूनियर तक शिक्षा अध्ययन करने के लिए जूनियर प्राथमिक विद्यालय है इस विद्यालय का उच्चीकरण कराया जाए। ताकि शिक्षा अध्यान करने के लिए छात्र-छात्राओं को दूर भागना न पड़े। प्राथमिक विद्यालय का शहीद यदुनाथ सिंह का नाम दिया जाए। इस गांव के युवाओं को आर्मी जॉइन करने की काफी रुचि है लेकिन स्टेडियम न होने की वजह से गांव पिछड़ता जा रहा है। बलिदान दिवस पर लगा निशुल्क दंत परीक्षण। अमर नायक यदुनाथ सिंह के बलिदान दिवस पर खजुरी गांव में दंत एवं मुख रोग विशेषज्ञ डॉक्टर केपी सक्सेना ने निशुल्क दंत परीक्षण कैंप लगाया। कैंप में युवा वृद्ध महिलाओं व बच्चों सहित 40 लोगों के दातों का परिक्षण किया। परीक्षण के दौरान विभिन्न जानकारियां देते हुए तंबाकू का सेवन न करने की जानकारी दी। नहीं पहुंचे अधिकारी। खजुरी गांव में यदुनाथ के बलिदान दिवस पर सैनिको द्वारा अधिकारियो को इन्वाइट किया गया। कार्यक्रम में कोई अधिकारी नहीं पहुंचा। सैनिको ने काफ़ी देर तक इंतजार किया। शहीद परिवार को विना सम्मानित किए हुआ कार्यक्रम।

श्रंगी ऋषि तपोभूमि मेला रामनगरिया ढाई घाट सन 1923 में ढाईघाट मेला आरम्भ हुआ था। 37 सालो तक मेला की व्यवस्था सन्त महात्माओं के हाथो में रहीं थी । 37साल के वाद सन 1960 में पहलीवार जिला पंचायत ने व्यवश्था की थी।1960 से शाहजहाँपुर जिला पंचायत शाहजहापुर मेला व्यवस्था करवा रहा है। मेला मजिस्ट्रेट कायमगंज यदुवंश कुमार वर्मा को वनाया गया है। मेला की सुरक्षा व्यबस्थाये शमसाबाद थाना प्रभारी बलराज भाटी देख रहे है। अगली वर्ष से श्रंगी ऋषि तपोभूमि मेला राम नगरिया ढाई घाट में पूर्ण रूप से फर्रुखाबाद जिले में चला जायेगा। मेला का निरक्षण करते डीएम फर्रुखाबाद सजंय कुमार व पुलिस अधीक्षक फर्रुखाबाद

खेत में पानी लग रहा था नवयुवक सियार ने अचानक बोल दिया हमला

उत्तर प्रदेश राज्य के शाहजहाँपुर जिला से राम निवास शर्मा मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि कैरिकेटिंग की प्रणाली बदल गई है और सत्तारूढ़ दल , आरएसएस के लोग , सामंती लोग , एजेंसियां और जनता पर दबाव डाला जा रहा है । वे लोगों के हितों की अनदेखी करके सरकारों को उखाड़ फेंकने का काम कर रहे हैं , वे लोगों को पकड़ने का काम कर रहे हैं , लोकतंत्र का गला घोंटा जा रहा है , चंडीगढ़ चुनाव इसका सीधा उदाहरण है । ऐसे में अगर देश की जनता जागरूक नहीं होगी तो आने वाले चुनावों में एक साम्राज्य की स्थापना होगी । समस्याओं के बारे में बात करने के बजाय मंदिर - मस्जिद के झगड़े उठाए जाएंगे और जांच एजेंसियों का इस तरह से दुरुपयोग करके लोकतंत्र को कुचलने का प्रयास किया जा रहा है और आज देश के लोग डरे हुए और परेशान हैं क्योंकि वह अपनी आवाज़ भी नहीं उठा सकता , अपनी आवाज़ उठाने पर उसे एक तरह का गद्दार और रामद्रोह विरोधी और धर्म विरोधी कहकर कुचलने की कोशिश की जा रही है । इसके लिए सावधानी बरतनी होगी और सड़कों पर उतरना होगा तभी लोकतंत्र बचेगा ।

कठिना नदी के पुल के नीचे मिली युवक की लाश,परिवार में मचा कोहराम खुटार।थाना क्षेत्र के गांव ढकना लहिया में रहने वाले कामता प्रसाद के पुत्र अविनेश कुमार(32) का शव गुरुवार की शाम खुटार गोला हाइवे पर शाहजहांपुर खीरी की सीमा पर स्थित कठिना नदी के पुल के नीचे पड़ा हुआ मिला। सूचना मिलते ही थाना खुटार और मैलानी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। घटनास्थल मैलानी थाना क्षेत्र का होने के कारण मैलानी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। मृतक अविनेश के पिता कामता प्रसाद ने बताया है कि अविनेश दो दिन पहले घर से निकला था। तब से परिवार के लोग उसे तलाश कर रहे थे। घटना की खबर से अविनेश के परिवार के लोगों में कोहराम मचा हुआ है। माता पिता और भाइयो का रो रोकर बुरा हाल हैं। मृतक अविनेश चार भाइयो में दूसरे नम्बर का था।। खुटार से मोबाइल वाणी संवाददाता अभिषेक प्रताप सिंह सूर्यवंशी की ग्राउंड रिपोर्ट

लापरबाही

स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी

*** सुतली बम पटाखा के धमाके से कालेज मे हड़कंप *** --- धमाके से कालेज के बेसमेंट मे बने जीने का प्लाटर टूटा, बिल्डिंग हिली --- पुलिस ने प्रधानाचार्य की शिकायत पर दो छात्रो को हिरासत मे लिया --- गुरुवार को सुबह दस बजे के करीब स्कूल टाइम धमाका होने से मची अफरा तफरी