*** 2 दिन से युवक लापता, परिजन परेशान *** खुटार। क्षेत्र के गांव रुजहा कलां में रहने वाले परशुराम वर्मा ने थाने पर दी गई तहरीर में बताया कि उनके बेटे अवनीश वर्मा खुटार में बिंदु आई केयर सेंटर चलाते हैं। बुधवार को वह सेंटर खोलने के लिए आए थे। उसके बाद वापस नहीं लौटे। काफी तलाश करने के बाद भी अवनीश वर्मा का कोई सुराग नहीं लगा है। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर अवनीश की तलाश शुरू कर दी है। अवनीश के लापता होने के बाद से परिवार के लोग काफी परेशान हैं।
*** पुल के नीचे पड़ी मिली ढकना के अविनेश की लाश *** खुटार। क्षेत्र के गांव ढकना लहिया में रहने वाले कामता प्रसाद के 32 वर्षीय बेटे अविनेश कुमार की लाश गुरुवार दोपहर बाद खुटार गोला मार्ग पर स्थित कठिना नदी के पुल के नीचे पड़ी मिली। सूचना मिलते ही खुटार और मैलानी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। घटनास्थल मैलानी थाना क्षेत्र का होने की वजह से मैलानी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। अविनाश 2 दिन पहले घर से निकला था। तब से परिवार के लोग उसे तलाश कर रहे थे। घटना की खबर से अविनेश के परिवार के लोगों में कोहराम मचा हुआ है।
शाहजहांपुर जेल में चल रहे वार्षिक साप्ताहिक खेल समारोह के तीसरे दिन महिला बंदियों के बीच में विभिन्न प्रकार की खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गई
Transcript Unavailable.
प्रेस विज्ञप्ति आज शाहजहांपुर जेल में चल रहे वार्षिक साप्ताहिक खेलकूद समारोह के तीसरे दिन महिला बंदियों के बीच में विभिन्न प्रकार की खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिसमें महिला बंदियों के द्वारा बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। आज महिला बंदियों के बीच में कबड्डी, लेमन स्पून रेस, म्यूजिकल चेयर ,बैडमिंटन, बैलून रेस एवं पगबांधा रेस आदि का आयोजन किया गया। कबड्डी प्रतियोगिता में टीम पद्मावती विजेता रही जिसमें पूजा, मीना, विमला सदावती, पुष्पा टीम का हिस्सा थी, जिन्होंने टीम लक्ष्मीबाई को हराकर कबड्डी प्रतियोगिता को जीता। इस प्रकार लेमन स्कूल ड्रेस में मीणा प्रथम, विमल द्वितीय एवं संतोषी तृतीय स्थान पर रही म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता की विजेता दीपशिखा को घोषित किया गया। बैडमिंटन की प्रतियोगिता में महिला बंदियों के बीच कई मैच खेले गए जिसमें दीपशिखा को विजेता घोषित किया गया। बैलून रेस में कोमल एवं दीप शिखर प्रथम विजेता घोषित की गई। इस प्रकार पग बाधा दौड़ में भी कोमल एवं दीपशिखा ही विजेता रही। कार्यक्रम के अंत में सभी महिला बंधिया ने खुशनुमा माहौल में संगीत के साथ समूह नृत्य भी किया। इस प्रकार की खेलकूद प्रतियोगिताओं से महिला बंदियों के बीच पनप रहे अवसाद एवं तनाव को कम करने में मदद मिलती है ।इस प्रकार के खुशनुमा माहौल में सभी महिला बंदी या तो कार्यक्रम में भाग लेती हैं या दर्शक बनकर आनंद का अनुभव करती हैं। कार्यक्रम की सभी प्रतियोगिताओं में दर्शक महिला बंदियों के द्वारा तालियां बजाकर खिलाड़ी महिला बंदियों का उत्साह वर्धन किया और खूब मनोरंजन किया। इस अवसर पर जेल अधीक्षक मिजाजीलाल ,जेलर कृष्ण मुरारी गुप्ता, डिप्टी जेलर पूनम तिवारी,सुभाष यादव, कृष्ण कुमार पांडे, सुरेंद्र गौतम तथा अन्य महिला कर्मियों द्वारा कार्यक्रम में भागीदारी की गई ।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
अतिक्रमण
Transcript Unavailable.