कलान

रंजिशन दो युवकों को पीट कर किया घर रिपोर्ट दर्ज

किसी की थाली तो किसी का निशान लोटा ढाई घाट मेले में

व्यवसाय के इस्तेमाल की जगह ट्रैक्टर ट्रॉली से ढोई जा रही सवारियां

ढाई घाट मिले से लापता बच्चे का 3 दिन बाद भी सुराग नहीं

जन समस्या

जन समस्या

जनसमस्या

प्रतियोगिता

प्रेस विज्ञप्ति शाहजहांपुर/दिनांक 19.02.2023/जिलाधिकारी श्री उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने जनपद में सड़क दुर्घटनाओं को कम करने हेतु विस्तृत विचार-विमर्श किया एवं यातायात को सुगम बनाने पर विशेष बल दिया। जिलाधिकारी ने विगत माह में पुलिस विभाग एवं परिवहन विभाग द्वारा विभिन्न श्रेणियों में किये गये चालानों की समीक्षा करते हुये आवश्यक निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिय। जिलाधिकारी ने जनपद में स्कूलों के बच्चे लाने-ले जाने वाले ई-रिक्शा में बच्चों की सुरक्षा हेतु जाली लगा होना अनिवार्य किये जाने के निर्देश दिए एवं हाईवे पर ई-रिक्शा का संचालन पूर्ण रूप से प्रतिवन्धित करने हेतु निर्देशित किया। साथ ही उन्होंने स्कूली वाहनों में स्पीडोमीटर की जांच कर सभी वाहनों में स्पीडोमीटर सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये । जिलाधिकारी द्वारा विगत माह में पुलिस विभाग एवं परिवहन विभाग द्वारा विभिन्न श्रेणियों में किये गये चालानों की समीक्षा की, जिसमें पुलिस विभाग द्वारा माह जनवरी में बिना हेल्मेट के वाहन संचालन हेतु 837, रॉग साइड के 444 तथा बिना सीट बेल्ट के वाहन संचालन हेतु 79 चालान सहित कुल 3143 चालान किये गये तथा परिवहन विभाग द्वारा ओवर स्पीड हेतु 100, बिना हेल्मेट 321, ओवर लोडिंग के 63 चालान सहित कुल 599 चालान किये गये। जिलाधिकारी ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर और अधिक प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया तथा सभी निर्माण एजेंसियों को निर्देश दिये गये कि यातायात को सुगम बनाने हेतु जनपद के अन्तर्गत मुख्य मार्गो पर सकरी पुलिया, तीव्र मोड़ इत्यादि दुर्घटना सम्भावित क्षेत्रों का चिन्हांकन कर सड़क सुरक्षा संबंधी कार्य कराना सुनिचित करे, जिससे सड़क दुर्घटनाओं को और कम किया जा सके। बैठक में नगर मजिस्ट्रेट श्री परवेन्द्र कुमार, अधिशासी अभियन्ता, प्रान्तीय खण्ड, लो०नि०वि०, श्री महेन्द्र कुमार पाल, अधिशासी अभियन्ता श्री रथिन सिन्हा, अधिशासी अभियन्ता श्री आशीष त्रिवेदी, उप मुख्यचिकित्साधिकारी श्री मो० आसिफ, सीओ श्री बीएस वीर सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे। --------------- जिला सूचना कार्यालय, शाहजहाँपुर द्वारा प्रसारित।