नगर पंचायत की मिलीभगत से लगातार कुंडा ताल पर अवैध निर्माण जारी,. ---- शुक्रवार को भी मेन रोड के सामने तालाब पर हो रहा था अवैध निर्माण *** -- पूर्व में ताल पर कब्जे को लेकर लिखा गया था 48 लोगो पर मुकदमा** -- लोगों के मुताबिक जिमदारो की साठ गाठ से होता है निर्माण*** -- दो व्यापारियों द्वारा मकान के पीछे धीरे धीरे ताल में मकान की रोड़ी व मलवा डालकर किया जा रहा पटाव*** --- नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी मामले में जांच कराने को कह रहे हैं।।

―――सड़क हादसे में डीसीएम चालक की मौत, परिवार में मचा कोहराम जनपद रामपुर के थाना खजुरिया निवासी डीसीएम चालक हुई मौत,वह बहेड़ी से मॉल लोड करके लखनउ जा रहा था, रास्ते में खुटार गोला स्टेट हाइवे पर टेडवा पुल से पहले डीसीएम चालक की दर्दनाक मौत हो गई। ओवरटेकिंग को लेकर DCM चालक गुरमीत सिंह और कंटेनर चालक का हुआ था विवाद,.. इस विवाद के बाद गुरमीत सिंह ने कंटेनर को रुकवा लिया था,दोनों में मारपीट भी हुई,कंटेनर चालक ने गुस्से में कंटेनर बढ़ा दिया था,जिसमें डीसीएम चालक गुरमीत सिंह 25 वर्ष की मौत हो गई। हादसा होने पर खुटार गोला रोड पर जाम भी लग गया, सूचना पर पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची,पुलिस ने कड़ी मशक्कत करके जाम खुलवाया।। खुटार से मोबाइल वाणी संवाददाता अभिषेक प्रताप सिंह सूर्यवंशी की ग्राउंड रिपोर्ट

खबर पर असर ―――अज्ञात कार चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज,.. ――गुरुवार को सड़क हादसे में बाइक सवार तीन लोग हुए थे घायल,... ―― घायल के भाई ने दर्ज कराई रिपोर्ट मोबाइल वाणी खुटार ने चलाई थी खबर,पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।। खुटार से मोबाइल वाणी संवाददाता अभिषेक प्रताप सिंह सूर्यवंशी की ग्राउंड रिपोर्ट

*पुवायां विधायक चेतराम के प्रयास से कई मार्गो को मिली स्वीकृति* ---- पुवायाँ विधानसभा के जर्जर मार्गो के निर्माण के लिए विधायक ने पीडब्ल्यूडी मंत्री को दिए थे प्रस्ताव शाहजहाँपुर पुवायाँ विधानसभा में जर्जर हो रही सड़कों के नव निर्माण कार्य, मरम्मत कार्य को लेकर पुवाया विधायक चेतराम ने लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद से भेट कर संपर्क मार्गों का प्रस्ताव दिया था। जिन्हे PWD-मंत्री जितिन प्रसाद ने संपर्क मार्गो की स्वीकृति प्रदान कर दी है। विधायक चेतराम के प्रस्ताव मे सुजानपुर से बूंदे महादेव होते हुए शिवपुरी संपर्क मार्ग का 1.50 किलोमीटर का नवनिर्माण कार्य 130.76 लाख रुपए की लागत से नाबार्ड आरआईडीएफ योजना के तहत बनाया जायेगा। इसके साथ ही जेवा से कटका होते हुए ग्राम फरेंदावरा तक 2.10 किलोमीटर संपर्क मार्ग का नव निर्माण कार्य 183.71 लाख रुपए की लागत से राज्य सड़क निधि योजना के तहत, पुवायां जेवा मार्ग से आनंदपुर पिपरी मार्ग का 1.40 किलोमीटर पुर्न निर्माण कार्य 69.67 लाख रुपए की लागत से गन्ना पुर्ननिर्माण योजना के तहत,पुवायां बंडा टकेली मार्ग से मिल्किया का 1 किलोमीटर का पुर्ननिर्माण कार्य 68.04 लाख रुपए की लागत से गन्ना पुर्न निर्माण योजना के तहत, पुवायां खुटार मार्ग से नत्थापुर मार्ग का 2 किलोमीटर पुर्न निर्माण कार्य 125.55 लाख रुपए की लागत से गन्ना पुर्न निर्माण योजना के तहत, नवदिया नवाजपुर 1 किलोमीटर संपर्क मार्ग 11 लाख रुपए की लागत से नवीनीकरण योजना के तहत, पुवायां बंडा मार्ग से मझगवां करनापुर तक 1.15 किलोमीटर संपर्क मार्ग 12.66 लाख रुपए की लागत से नवीनीकरण योजना के तहत, पुवायां निगोही मार्ग से नगरिया बुजुर्ग 1 किलोमीटर संपर्क मार्ग 13.75 लाख रुपए की लागत से नवीनीकरण योजना के तहत, पुवायां निगोही मार्ग से नगरिया बुजुर्ग 2 किलोमीटर संपर्क मार्ग 32.48 लाख रुपए की लागत से विशेष मरम्मत योजना के तहत, बंडा पुवायां से मझगवां करनापुर तक 2.30 किलोमीटर संपर्क मार्ग 32.07 लाख रुपए की लागत से विशेष मरम्मत योजना के तहत, ढका घनश्याम से भितिया तक 0.50 किलोमीटर संपर्क मार्ग 5.89 लाख रुपए की लागत से विशेष मरम्मत योजना के तहत, पिपरिया बसखेड़ा 0.20 किलोमीटर संपर्क मार्ग (आबादी भाग में सीसी व नाली सहित) 16.64 लाख रुपए की लागत से विशेष मरम्मत योजना के तहत,पिपरिया चौहान से लधौला 0.25 किलोमीटर संपर्क मार्ग (आबादी भाग में सीसी व नाली सहित) 20.83 लाख रुपए की लागत से संपर्क मार्ग विशेष मरम्मत योजना के तहत बनाया जायेगा। पुवाया विधानसभा में सड़कों की स्वीकृति के लिए मुख्यमंत्री व पीडब्ल्यूडी मंत्री को विधायक ने धन्यवाद दिया।। पुवायां से मोबाइल वाणी संवाददाता अभिषेक प्रताप सिंह सूर्यवंशी की ग्राउंड रिपोर्ट

ऊर्जा का विकल्प

विवाद

राजनीतिक

जन समस्या

क्राइम

जन समस्या