कल शाम 6:00 बजे देवकली रोड नारायणपुर गंगा के पास एक गौ माता का एक्सीडेंट हो गया जिसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई तत्काल संज्ञान में लेते हुए राष्ट्रीय गौ रक्षक संघ उत्तर प्रदेश के सृजल शुक्ला ने एसएचओ बंडा को फोन किया बृजेश राठौर ने112 ने प्रधान को फोन किया प्रधान लालपुर के द्वारा बताए गया मेरी कोई जिम्मेदारी नहीं है सृजल शुक्ला ने राष्ट्रीय गौ संघ के प्रदेश अध्यक्ष पंडित अजीत शर्मा को फोन किया उसके बाद दरोगा जी जयचंद गिरी द्वारा जेसीबी भेजी गई कराया गया अंतिम संस्कार सिद्धार्थ शुक्ला आदि
राशन घाटतोली के चलते महिला द्वारा कोटेदार पर राशन कम देने का लगाया आरोप विरोध करने पर कोटेदार ने महिला पर चलाया हाथ की अभद्रता शाहजहांपुर /मदनापुर -आपको बताते चलें कि मामला ग्राम हैदरपुर थाना मदनापुर का है। जहां एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे कोटेदार दबंग तरीके से महिलाओं को गाली दे रहा है। जहां एक ओर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मनसा अनुसार हर ग्राम पंचायत में फ्री राशन वितरण किया जा रहा है। तो वहीं एक तरफ कोटेदार अपनी मनमानी के चलते सरकार के मंसूबों पर पानी फेरता नजर आ रहा है। महिला का आरोप है कि एक यूनिट पर 5 किलो की जगह पर 4 किलो ही गल्ला देता है कोटेदार पति अंशु कोटेदार सुमन देवी का पति राशन बांट रहा था तभी गांव की ही रहने वाली महिला कोटेदार पति अंशु से चार यूनिट का 20 किलो राशन लेने के लिए आई तभी कोटेदार 18 किलो गला तोलने लगा जब महिला ने इसका विरोध किया की हमें गल्ला पूरा 20 किलो चाहिए तभी इतने में कोटेदार अंशु आग बबूला हो गया। इतने में महिला से गाली गलौज कर महिला को तौलने बाला कटोरा मार दिया। कोटेदार ने महिला का अंगूठा,साइन कर राशन देने से इंकार कर दिया और महिला से कहा जो करना हो करो हम राशन पूरा नहीं देंगे हमारी भी पहुंच ऊपर तक है। महिला द्वारा सरकार से प्रार्थना करते हुए कह रही है कि ऐसे भ्रष्ट कोटेदार व सरकार की योजनाओं पर पानी फेरता कोटेदार पर सख्त से सख्त कार्रवाई हो। इसी क्रम में महिला विमला देवी ने मदनापुर थाने में तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है लेकिन पुलिस इस मामले की अभी तक जांच पड़ताल नही कर पाई है। वाइट –विमला देवी
खुटार में श्री बाला जी महाराज का भव्य जागरण 2 अप्रैल 2024 दिन मंगलवार को BDR भट्ठा स्थल पर आयोजित होना है, जयपुर से मशहूर गायक श्याम सलोना, वहींं दिल्ली से गायक अंजलि द्विवेदी और नंदन जी आ रहें हैं इस मौके को और भी भव्य दिव्य बनाने के लिए शाम को जागरण स्थल पहुंचें। आप सभी सादर आमंत्रित हैं, सभी का हार्दिक अभिनंदन है। जय श्री राम जय श्री बालाजी महाराज जय श्री बाला जी महाराज ।
जन समस्या
सड़क हादसे में बाइक सवार दो घायल,हालत गंभीर खुटार।जनपद पीलीभीत के थाना सेहरामऊ उत्तरी के गांव खाण्डेपुर में रहने वाले अंकित यादव अपने साथी रोहित कुमार निवासी ग्राम पड़रिया कोतवाली पूरनपुर के साथ अपनी बाइक से किसी कार्य से जनपद खीरी के थाना मैलानी के गांव खरेटा गया था। जहां से रविवार की शाम करीब चार बजे वह दोनों बाइक से घर वापस लौट रहे थे। तभी रास्ते में खुटार गोला स्टेट हाईवे पर सत्संग भवन के पास किसी अज्ञात वाहन से उनकी बाइक टकरा गई जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को खुटार के सरकारी अस्पताल पर लेकर आए। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
मामला सिंधौली का है मोबाईल पर कॉल करके गाली गलौज करते हुए धमकी दी
Transcript Unavailable.