डीएम के औचक निरीक्षण में शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही आयी सामने** **बच्चे पहाड़ा भी नही सुना सके, न ही वह अग्रेंजी की पुस्तके पढ़ सके, विद्यालय की व्यवस्था अस्त व्यस्त** **डीएम के औचक निरीक्षण में शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही आयी सामने** **बच्चों के पानी पीने के नल भी टूटे मिले, बच्चों को पढ़ाने के लिये ब्लैक बोर्ड भी अत्यंत खराब** **डीएम को विद्यालयों के निरीक्षण दौरान मिली खामियां, बीएसए सहित प्रधानाध्यापकों तथा एबीएसए के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश** शाहजहांपुर:- सरकार की मंशानुसार जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह भी शिक्षा एवं स्वास्थ्य के प्रति अत्यंत गंभीर रहते है। बुधवार को जिलाधिकारी ने कम्पोजिट विद्यालय चिनौर एवं कम्पोजिट विद्यालय पैना बुजर्ग का औचक निरीक्षण किया,जिसमें तमाम कमिया सामने आयी, जिस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये प्रधानाध्यापकों तथा एबीएसए का कार्यो मे सुधार होने तक वेतन रोकने के निर्देश दिये। साथ ही जिलाधिकारी ने बीएसए का भी जवाब तलब करने हेतु निर्देशित किया। जिलाधिकारी द्वारा कम्पोजिट विद्यालय चिनौर के निरीक्षण के दौरान शिक्षिका के स्थान पर कक्षा में अनुसेविका मौजूद पायी गयी। कक्षाओं में साफ-सफाई व्यवस्था भी बदहाल थी, सभी कक्षाओं में कूड़ा बिखरा पड़ा था, बच्चे क्लास में निर्धारित ड्रेस में नही थे। जिलाधिकारी ने शिक्षा की गुणवत्ता जांचने के लिये कक्षा 4 व कक्षा 5 के बच्चों से पहाड़े सुने एवं अंग्रेजी की पुस्तके पढ़वाकर देखी। बच्चे पहाड़ा भी नही सुना सके न ही वह अग्रेंजी की पुस्तके पढ़ सके जिसे लेकर जिलाधिकारी ने गहरी नाराजगी प्रकट करते हुये प्रधानाध्यापक एवं एबीएसए का शिक्षा की गुणवत्ता मे सुधार होने तक वेतन रोकने के कड़े निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने प्रधानाध्यापक को विद्यालय में साफ-सफाई रखने हेतु भी निर्देशित किया। इसी क्रम में जिलाधिकारी ने कम्पोजिट विद्यालय पैना बुजुर्ग का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कक्षाओं में कूड़ा बिखरा पड़ा पाया गया। बच्चे कक्षा में निधारित ड्रेस में नही थे। बच्चे अंग्रेजी की पुस्तके भी नही पड़ सके न ही बच्चे पहाड़े सुना सके। कायाकल्प योजनान्तर्गत तमाम विद्यालयों में कायाकल्प का कार्य किया गया है परन्तु विद्यालय में बच्चों के पानी पीने के नल भी टूटे मिले, बच्चों को पढ़ाने के लिये ब्लैक बोर्ड भी अत्यंत खराब पाया गया जिसे लेकर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की तथा प्रधानाध्यापिका का वेतन रोकने व बीएसए का जवाब तलब करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश देते हुये कहा कि विद्यालय में नियमित रूप से साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाये तथा बच्चें निर्धारित ड्रेस में ही विद्यालय में उपस्थित हो यह सुनिश्चित किया जाये। उन्होने सभी शिक्षकों को शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करने हेतु कड़े निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि बच्चों के भविष्य के साथ खिलबाड़ बिल्कुल भी बर्दाश्त नही किया जायेगा ऐसा करने वालों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी।। मोबाइल वाणी पुवायां शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश Skag24 मोबाइल वाणी खुटार शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश ब्रेकिंग न्यूज़ खुटार शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश Bharatiya Janata Party (BJP) BJP OBC Morcha BJP Uttar Pradesh #134_पुवायाँ_विधानसभा Nstv24newschainnel Nstv24news Channel Nstv24newschannel Chetram Pasi TV9 Bharatvarsh Zee News News18 India #mobilewanishahjahanpur #breakingspnup #ModiKiGuarantee #ModiAgainIn2024
***फाइलेरिया मरीजों को बांटी गई एमएमडीपी किट*** फाइलेरिया से प्रभावित अंग के प्रबंधन से संबंधित तरीके सिखाए फाइलेरिया मरीजों ने ग्रामवार बनाए समूह, अन्य लोगों को फाइलेरिया के प्रति करेंगे जागरुक शाहजहाँपुर जनपद के ब्लॉक भावलखेड़ा के अंतर्गत आने वाले हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर जामुका और रौसर के ग्राम जमुका, चौढ़ेरा, चक परमाली, रौसर कोठी, दनियापुर और लालबाग के फाइलेरिया मरीजों को एमएमडीपी किट से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया और फाइलेरिया से प्रभावित अंग के प्रबंधन से संबंधित तरीके भी सिखाए गए । इसके साथ ही सामुदायिक बैठक का भी आयोजन किया गया। इसमें फाइलेरिया की बीमारी से संबंधित जानकारी दी गई और 55 फाइलेरिया मरीजों को एमएमडीपी किट का भी वितरण किया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा प्रशिक्षण के दौरान हाथीपांव के मरीजों को बताया गया कि मरीज को टब में अपना प्रभावित अंग रखना होता है और फिर मग से धीरे धीरे पानी डालकर अंग को भिगोना होता है। पानी न तो ठंडा हो और न ही गरम हो। साबुन को प्रभावित अंग पर सीधे नहीं लगाना है । साबुन को हाथों में लेकर झाग बना लेना है और फिर उसी झाग को प्रभावित अंग पर लगाना है और अंग को धुलना है । इसके बाद साफ कॉटन के तौलिये से बिना रगड़े हल्के हाथ से अंग को साफ करना है। अगर प्रभावित अंग कहीं कटा है या इंफेक्टेड है तो वहां पर क्रीम भी लगाना है। प्रतिदिन ऐसा करने से हाथीपांव से प्रभावित अंग सुरक्षित रहते हैं और आराम भी मिलता है । इसके अलावा एड़ियों के सहारे खड़ा होकर प्रतिदिन व्यायाम करना है। इस पूरी प्रक्रिया के लिए एमएमडीपी किट विभाग द्वारा सरकारी प्रावधानों के अनुसार प्रदान किया जाता है । फाइलेरिया मरीजों का समूह भी बनाया गया इस दौरान अलग-अलग गांव में फाइलेरिया मरीजों के समूह भी बनाए गए। ग्राम जमुका में जमुका फाइलेरिया रोधी समूह बनाया गया, चौढ़ेरा में चौढ़ेरा फाइलेरिया रोधी समूह बनाया गया, लालबाग में लालबाग फाइलेरिया रोधी समूह बनाया गया। इन समूहों में शामिल फाइलेरिया मरीज माह में एक बार बैठक किया करेंगे और शनिवार को लगने वाले स्वास्थ्य मेले में लोगों को फाइलेरिया के प्रति जागरुक करेंगे और उन्हें अपने स्वास्थ्य की जांच कराने के लिए प्रेरित करेंगे। इसके साथ ही फाइलेरिया मरीज अपने स्वास्थ्य की भी जांच कराएंगे। ग्राम जमुका निवासी 52 वर्षीय नफीसा बेगम बताती है की 20 वर्ष पहले मुझे फाइलेरिया की बीमारी हुई थी अब मेरे दोनों पैर फाइलेरिया ग्रस्त हैं मुझे ठंड लगकर बुखार आता है और असहनीय दर्द होता है। सर्वजन दवा सेवन अभियान में जो लोग फाइलेरिया रोधी दवा खाने से इनकार कर रहे थे मैंने आशा कार्यकर्ता लक्ष्मी देवी के क्षेत्र में ऐसे परिवारों को अपनी समस्या के बारे में बताया और अपने अनुभव साझा किया इसके बाद सभी ने फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन किया । प्रशिक्षण में जो भी बताया गया है मैंने इसको ध्यान पूर्वक सीखा है जिससे मुझे आराम मिले l मैं प्रशिक्षण में दी गई जानकारी और व्यायाम के तरीकों को अपने दिनचर्या में शामिल करूंगी जिससे मुझे तेज बुखार और असहनीय दर्द से राहत मिले । एमएमडीपी किट से संबंधित प्रशिक्षण में प्रतिभाग करने आए ग्राम चक परमाली के निवासी 27 वर्षीय प्रमोद वर्मा ने बताया कि मुझे 5 वर्ष पहले फाइलेरिया की बीमारी हुई थी, सबसे पहले मुझे ठंड लगी और फिर तेज बुखार आया इसके उपरांत ही मेरे उल्टे पैर में दर्द शुरू हो गया असहनीय दर्द के बाद पैर सूज गया फिर मैंने सरकारी और प्राइवेट चिकित्सकों से दवाई कराई लेकिन आराम नहीं मिला । फिर मैंने झाड़ फूंक का भी सहारा लिया और पैर में ताबीज बांध लेकिन कोई आराम नहीं मिला, मेरा सीधा पैर भी सूज गया अब मेरे दोनों पैर फाइलेरिया प्रभावित है। एमएमडीपी किट से संबंधित प्रशिक्षण में प्रतिभाग करके यह जानकारी प्राप्त हुई है कि फाइलेरिया ग्रस्त अंगों का अच्छे से रख रखाव करके हम दर्द और बुखार से कुछ हद तक बच सकते हैं। मैंने इस तरह के प्रशिक्षण में पहली बार प्रतिभाग किया है, जिसमें फाइलेरिया की बीमारी से संबंधित जानकारी मिली साथ ही व्यायाम के बारे में भी बताया गया मैंने प्रशिक्षण और व्यायाम को अच्छी प्रकार से सीखा है । मैं सदैव अपने दिनचर्या में प्रशिक्षण के स्टेप को शामिल करूंगा जिससे मुझे आराम मिले। इस दौरान सीएचओ जामुका रोली राजबंसी, सीएचओ रौसर इमैनुअल मसीह, ग्राम जमका आशा कार्यकर्ता लक्ष्मी देवी और सदा देवी, ग्राम चौढ़ेरा आशा संगिनी सुनीता शुक्ला, आशा कार्यकर्ता सोनी सिंह, ममता, कमलेश तिवारी दनियापुर , विजयलक्ष्मी रौसर कोठी, आरती लालबाग, कुसमा चक परमाली आदि मौजूद रही ।
आगरा पहुंचे पुवायां निवासी राज्यसभा सांसद मिथिलेश कुमार आज आगरा (उ०प्र०) में आयोजित "अनुसूचित जाति महासम्मेलन" कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के यशस्वी मा0 राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री J.P.Nadda जी, उत्तर प्रदेश सरकार के मा0 मुख्यमंत्री श्री MYogiAdityanath जी का आशीर्वाद तथा मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। PMO India Bharatiya Janata Party (BJP) BJP Uttar Pradesh @followers @topfans
जीवन_की_सच्चाई.भ्रम_ही_भय_है। @#एक_आदमी चला जा रहा था। #रास्ते में एक कुत्ता मिल गया। #कुत्ते की कद-काठी और हाथ-भाव से वह डर गया और भागने लगा। #कुत्ते ने भी उसका पीछा किया। #आदमी बेतहाशा भागा जा रहा था और #कुत्ता भी रुकने का नाम नहीं लेता। @#दूर से यह दृश्य एक #विज्ञ पुरुष देख रहा था। व्यक्ति जब उसके पास से गुजरा, तो उसने चिल्लाकर - “मूर्ख! रुक जा, भाग मत। कुत्ता तुम्हारा पीछा नहीं कर रहा है।” @#इस वाक्य से कुछ ढाढ़स हुआ। वह हाँफते हुए रुक गया। उसके रुकते ही कुत्ता भी उसके पीछे खड़ा हो गया, कुछ इधर-उधर सूँघ कर फिर चलता बना। @#अब सुधी उस सज्जन से उसे समझाया- “कुत्ता वस्तुतः तुम्हारा पीछा नहीं कर रहा था। वह तो तुम्हारे भय के कारण पैदा हुए #एड्रीनेलिन_रस की गंध से खिंचा चला आ रहा था। तुम्हारे रुकते ही,#भय समाप्त होते ही वह रसस्राव बंद हो गया, जिससे गंध का निकलना रुक गया और कुत्ता भी लौट गया। #अध्यात्म_सागर @#अब वह #व्यक्ति सोचने लगा :- #हमारी तरह न जाने कितने ही लोग रस्सी को साँप #समझ बैठते और डरते-मरते रहते हैं। #इसके बाद ही उसे इस उक्ति की #सच्चाई समझ में आयी, #जिसमें कहा गया है-#डरपोक जीवन में #कितनी ही बार #मरते हैं, जबकि #साहसी का #मरण सिर्फ एक बार होता है। @#कहानी_अच्छी_लगे_तो_शेयर_कीजिये। ।। ~@#जय_जय_श्रीराम@~ ।।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
बरेली के जादूगर ने शाहजहांपुर की जेल में दिखाया जादू **बरेली के जादूगर ने शाहजहांपुर की जेल में किया अपनी कला का प्रदर्शन और बंदियां का किया मनोरंजन** शाहजहांपुर:-जेल में बंदियों को तनाव एवं अवसाद से दूर रखने , उनके स्वस्थ मनोरंजन के उद्देश्य से बरेली से पधारे प्रसिद्ध जादूगर मो.नफीस के द्वारा अपनी टीम के साथ जादू कला का प्रदर्शन कर बन्दियों का मनोरंजन किया और बंदियों के द्वारा खूब तालियां बटोरी। जादू कला के कार्यक्रमों के अंतर्गत जादूगर के द्वारा किताब से लिखा हुआ गायब कर देना, डिजाइन को गायब कर देना , बाल गायब कर देना, बाल के स्थान पर मिष्ठान बना देना, नकली सांप को असली बना देना, बच्चे को गायब कर देना, बच्चे का चूहा बना देना एवं बच्चे को जिंदा कर देना आदि करतब दिखाये जिसे देखकर सभी बंदी अधिकारी एवं कर्मचारी आश्चर्यचकित हो गए और बंदियां के द्वारा करतल ध्वनि से कार्यक्रम को साराहा। कार्यक्रम में सभी बंदी जिसमें महिला एवं पुरुष बंदी शामिल थे तथा सभी अधिकारियों एवं कर्मचारी के द्वारा भागीदारी करके कार्यक्रम का आनंद लिया गया। जादूगर के साथ मोहम्मद रेहान एवं मोहम्मद जुबेर अली के द्वारा जादू कला प्रदर्शन में सहयोग किया गया। ज्ञातव्य है कि कारागार में बंद होने के बाद बंदियों में तनाव एवं निराशा घर कर लेती है । जेल प्रशासन इस तरह के स्वस्थ मनोरंजन के कार्यक्रम आयोजित कर बंदियों का स्वस्थ मनोरंजन करने का प्रयास करता है तथा उनमें पनप रही निराशा एवं तनाव को दूर करने का प्रयास करता है इसी कड़ी में कारागार में खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम , योग , प्राणायाम, शिक्षा संबंधी कार्यक्रम कौशल विकास संबंधी कार्यक्रम तथा विभिन्न प्रकार की सामग्री के निर्माण के कार्यक्रम चलाए जाते हैं ताकि बंदी उनमें व्यस्त रहकर के जहां एक तरफ अपना स्वस्थ मनोरंजन करते हैं , सृजनात्मक कार्यों में अपना समय व्यतीत करते हैं और साथ ही साथ अपना मानसिक , शारीरिक स्वास्थ्य भी सुधारते हैं तथा शिक्षित एवं कौशल विकसित कर स्वावलंबी बनने की दिशा में आगे बढ़ते हैं।। Media Report : by ApSingh Suryavanshi #breakingspnup #mobilewanishahjahanpur Nstv24newschannel Nstv24newschainnel Nstv24news Channel Skag24 Bharatiya Janata Party (BJP) TV9 Bharatvarsh Chetram Pasi
मेडिकल कॉलेज में आउटसोर्सिंग स्टाफ नर्सेस ने वेतन हेतु किया धरना प्रदर्शन **मेडिकल कॉलेज में आउटसोर्सिंग स्टाफ नर्सेस ने वेतन के लिया किया धरना,सपा नेताओं ने किया समर्थन** **आउटसोर्सिंग स्टाफ नर्सेस का शोषण बर्दाश्त नहीं करेगी समाजवादी पार्टी:-तनवीर खां जिलाध्यक्ष सपा** शाहजहांपुर:- मेडिकल कॉलेज बरेली मोड़ में आउटसोर्सिंग स्टाफ नर्सेस का पिछले तीन माह से वेतन न मिलने के कारण समस्त स्टाफ नर्सेस की आर्थिक स्थिति बेहद खराब एवं दयनीय हो गई है। जिससे वह अपने परिवार का पालन पोषण नहीं कर पा रहे हैं। इसी संबंध में आज दिनांक 7 मार्च 2024 को आउटसोर्सिंग स्टाफ नर्सेस मेडिकल कॉलेज मे धरने पर बैठ गए, सूचना मिलने पर सपा जिला अध्यक्ष एवं पूर्व चेयरमैन श्री तनवीर खान मौके पर धरने पर पहुंच गए तभी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल श्री राजेश कुमार व मुख्य चिकित्सा अधीक्षक धरना स्थल पर आए तभी सपा जिला अध्यक्ष तनवीर खान ने कहा कि आउटसोर्सिंग स्टाफ नर्सेज का तीन माह का वेतन होली पर्व से पूर्व एक सप्ताह के अंदर आ जाना चाहिए और आउटसोर्सिंग स्टाफ नर्सेस का उत्पीड़न नहीं होना चाहिए और नौकरी से निकालने की धमकी ना दी जाए,वरना यह समाजवादी पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी। मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल व मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने सपा जिला अध्यक्ष श्री तनवीर खान को आश्वासन दिया कि एक सप्ताह के अंदर सभी आउटसोर्सिंग स्टाफ नर्सेस का वेतन आ जाएगा और किसी आउटसोर्सिंग स्टाफ नर्सेज को नौकरी से नहीं निकला जाएगा। सपा जिला अध्यक्ष श्री तनवीर खान के कहने पर धरना समाप्त हुआ। इस मौके इंडिया गठबंधन प्रत्याशी श्री राजेश कश्यप भी मौजूद रहे। धरने पर बैठे हुए आउटसोर्सिंग स्टाफ नर्सेज, अनिल कश्यप, अनिमेष कश्यप, तुषार कुमार, मूलचंद, विक्की गौतम, कुलदीप कुमार, प्रवीण मिश्रा, विशाल कुमार, विजयलक्ष्मी, फराह रियाज, नीरज कुमार, आशीष बाजपेई आदि मौजूद रहे।। Media Report by : ApSingh Suryavanshi Nstv24newschannel Skag24 Samajwadi Party Akhilesh Yadav Nstv24newschainnel Nstv24news Channel मोबाइल वाणी पुवायां शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश मोबाइल वाणी खुटार शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश ब्रेकिंग न्यूज़ खुटार शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश TV9 Bharatvarsh Zee News News18 India #breakingspnup
आगामी सभी त्योहार शांतिपूर्वक एवं परंपरागत ढंग से मनाए जाएं जिलाधिकारी ने बैठक कर जारी किए निर्देश** शाहजहांपुर:- जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के वीसी कक्ष में आगामी पर्वो महाशिवरात्रि, रमजा़न एवं होली के दृष्टिगत धर्मगुरूओं के साथ महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने धर्मगुरूओं से समस्याओं के विषय में जाना एवं उनके सुझाव भी लिये। इस अवसर पर उन्होने कहा कि सभी त्योहारों को शांतिपूर्वक एवं परंपरागत ढंग के साथ मनाया जाए। आगामी त्योहारों पर शांति एवं कानून व्यवस्था के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिये कि समय से सभी समस्त तैयारियां पूर्ण करा ली जाए। उन्होंने कहा कि स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए तथा महाशिवरात्रि के दृष्टिगत मंदिरों के आसपास की सफाई चूना छिड़काव इत्यादि का प्रबंध सुनिश्चित किया जाए। साथ ही पानी की पर्याप्त व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन रास्तों से जुलूस अथवा शोभायात्रा निकाली जानी है,उन मार्गो पर स्थित ट्रांसफार्मर के आसपास बैरीकेटिंग कराया जाना सुनिश्चित करें। ढीले बिजली के तारों को ठीक करने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिये। मंदिरों को जाने वाले रास्तों में किसी प्रकार का अतिक्रमण ना हो यह सुनिश्चित किया जाए। रमजान के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होने कहा कि मस्जिदों के आस पास साफ-सफाई व्यवस्था का समुचित प्रबन्ध सुनिश्चित किया जाये। खराब पहुंच मार्गो को ठीक करने हेतु भी सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया। बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री आशोक मीणा ने कहा कि सुरक्षा के दृष्टिगत मंदिरों के आसपास एवं भीड़भाड़ वाले स्थलों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जायेगा। उन्होने कहा कि अपने आसपास के लोगों को भी त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के लिए प्रेरित करें। कोई भी व्यक्ति किसी प्रकार की अफवाह या माहौल बिगाड़ने का प्रयास ना करें। यदि किसी भी व्यक्ति द्वारा शांति व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था प्रभावित करने का प्रयास किया जाएगा तो उसके विरुद्ध पुलिस द्वारा कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। सोशल मीडिया की निरन्तर निगरानी की जायेगी एवं पुलिस की टीमें निरन्तर भ्रमणशील रहेगी जिससे गड़बड़ी फैलाने का प्रयास करने वालों के विरूद्ध त्वरित कार्यवाही की जा सके। उन्होने बताया कि सीसी टीवी कैमरों द्वारा भी निरन्तर निगरानी की जायेगी। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन संजय कुमार पाण्डेय, नगर मजिस्ट्रेट प्रवेन्द्र कुमार, पुलिस अधीक्षक नगर , सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।। Media Report : by ApSingh Suryavanshi