जन समस्या
खबर उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहांपुर के कांट थाना क्षेत्र गांव निकरा से है आपको बता दे की योगी सरकार हर गरीब के लिए कोई ना कोई रोजगार योजना लाती रहेती उसी योजना में पानी फेरने का काम ग्राम प्रधान व पंचायत मित्र लगा तार कर रहे है तो बही योगी सरकार दे रही हर सुभिधा का ग्राम प्रधान व पंचायत मित्र जनता के आख़ में धूल झोंक कर पैसे खा रहे आपको बता दे काफी दिनों से चल रहे ग्राम पंचायत निकरा में नरेगा का काम जिसमें 3 से,,4 लोग नरेगा का काम करते है तो बही कम से कम 20 लोगो की कपड़े बदल बदल कर ड्यूटी लगाते पंचायत मित्र अजय कुमार ने आज 3 कर रहे मजदूर को ये कहेकर भगा दिया कि आप अच्छा काम नहीं कर रहे है और खुद ट्रैक्टर मगवा कर रोटामेटर से हल्का जुतवा कर ट्रैक्टर के पहिए मि टवा दिए और मजदूर के नाम पर ड्यूटी चडा दी तो बही काम कर रहे सर्वेश का कहेना हे की में अपनी नरेगा की ड्यूटी कर रहा था तबी पंचायत मित्र अजय बोले कि अच्छा काम नहीं कर रहे हो तो मुझे बहा से भगा दिया मजदूर सर्वेश का कहेना की नरेगा मिल जाता है तो मेरी रोजी रोटी चल जाती है पर ये लोग मेरे पेट पर लात मार रहे है सर्वेश का ये भी कहेना की 4 लोग काम करते हे और कपड़ा बदल कर फोटो खीच लेते है और 10,,20 लोगो की हाजूरी लगा देते हे काम 4 लोगो को देते हे बाकी नरेगा कार्ड धारकों को काम नहीं देते बोल देते हे 2 लोगो का काम है अब देखना यह होगा कि सरकार इसे लोगो पर कार्रवाई कर करती है
जन समस्या
बी आर सी सिंधौली में सैकड़ो शिक्षक शिक्षिकाओं ने लिया हमारा आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम में भाग
विजेता टीम को ग्राम प्रधान अनिल कुमार गुप्ता ने इक्यावन हजार रूपए नकद और मेडल देकर किया सम्मानित
हैलो शाहजहांपुर मोबाइल बानी में आप सभी श्रोताओं का स्वागत है और आप शाहजहांपुर मोबाइल बानी सुन रहे हैं । शाहजहांपुर जिले के नगर पंचायत कलां में मुख्य नाले का पानी बाहर नहीं निकल पा रहा है और वह पानी चौक नाले के समान है । इसने रुके हुए पानी में पड़ी कई पॉलिथीन चादरों का रूप ले लिया है और इस तरह मच्छर और बिना गंदे पानी में प्रवेश किए मक्खियां किसी भी नगर पंचायत के इस तरफ बीमारियों को बढ़ावा दे रही हैं । सफाई कर्मचारी और नगर पंचायत कार्यालय के अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं और ऐसी स्थिति में हर तरह की बीमारियां शरण ले रही हैं , जिससे राहगीरों और नाले के आसपास के लोगों को बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है ।
लजीज व्यंजन बनाने वाली छात्राओं संगीता यादव, अनमोल सक्सेना, पल्लवी दीक्षित को मिला प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
**महिलाओं/बालिकाओं को अपनी समस्या व शिकायत लेकर थाना/ पुलिस चौकी व अन्य पुलिस कार्यालय बार-बार नही आना पड़ेगा :-अशोक कुमार मीणा** शाहजहांपुर:- आज दिनांक 07.03.24 को रिजर्व पुलिस लाइन, जनपद शाहजहाँपुर स्थित सभागार भवन मे समाज की प्रतिष्ठित महिलाये, स्कूल की प्रधानाचार्य व मीडिया मे कार्यरत महिलायों के साथ श्री अशोक कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा संवाद स्थापित कर महिला सम्बन्धित विषय व ग्रामीण क्षेत्र मे निवास कर रही महिलाओ की समस्याओ के विषय मे चर्चा की गयी। उ0प्र0 शासन की मंशा के अनुरुप मिशन शक्ति अभियान (फेज -4) के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर श्री अशोक कुमार मीणा द्वारा जनपद के समस्त थानों के पुलिस बल द्वारा थाना क्षेत्र के गाँवों में ग्राम चौपाल का आयोजन कर प्राथमिकता के आधार पर महिलाओं/बालिकाओं को जागरुक करने के साथ ही महिला संबंधित समस्याओं के निस्तारण कराने के संबंध में ग्राम चौपाल के आयोजन करायें जा रहे है। अब महिलाओं/बालिकाओं को अपनी समस्या व शिकायत लेकर थाना/ पुलिस चौकी व अन्य पुलिस कार्यालय बार-बार नही आना पड़ेगा अपितु “शक्ति दीदी” नियमित रुप से ग्राम चौपाल के माध्यम से विभिन्न गांवों में उपस्थित होकर महिलाओं/बालिकाओं को जागरुक करने के साथ ही संवाद स्थापित कर उनकी शिकायतों का शीघ्र निस्तारण करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया है। मीटिंग में उपस्थित महिलाओ को मिशन शक्ति (नारी सुरक्षा,नारी सम्मान व नारी स्वावलंबन) फेज़-4 के तहत महिला सुरक्षा व बचाव संबंधी जानकारी दी गई और शासन द्वारा जारी हेल्प लाइन नम्बर -112,108,181,1076,1090,1098 की जानकारी देते हुए संकट के समय इनके प्रयोग हेतु बताया गया । साथ ही शासन द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं मे उज्जवला योजना, सुकन्या समृद्धि योजना,फ्री सिलाई मशीन योजना,सामूहिक विवाह योजना,प्रधानमंत्री आवास योजना,सुरक्षित मातृत्व आश्वासन योजना,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना की विस्तृत जानकारी दी गई । साइबर अपराधों से बचाव के बारे में बताया गया और यदि किसी व्यक्ति के साथ साइबर अपराध की घटना घटित होती है तो तत्काल साइबर हेल्प लाइन नम्बर 1930 पर अपनी शिकायत दर्ज कराये सूचना दर्ज होने के उपरान्त शीघ्र त्वरित कार्यवाही की जायेगी । मीटिंग मे प्रभारी निरीक्षक महिला थाना श्रीमति रश्मि अग्निहोत्री, महिला हेल्पडेक्स प्रभारी तथा अन्य कर्मचारी मौजूद रहे ।