जन्म से आठ साल की उम्र तक का समय बच्चों के विकास के लिए बहुत खास है। माता-पिता के रूप में जहाँ हम परवरिश की खूबियाँ सीखते हैं, वहीँ इन खूबियों का इस्तेमाल करके हम अपने बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास को बढ़ावा दे सकते है।आप अपने बच्चे के शारीरिक और मानसिक विकास को बढ़ाने और उन्हें सीखाने के लिए क्या-क्या तरीके अपनाते है? इस बारे में 'बचपन मनाओ-बढ़ते जाओ' कार्यक्रम सुन रहे दूसरे साथियों को भी जानकारी दें। अपनी बात रिकॉर्ड करने के लिए फोन में दबाएं नंबर 3.

जन्म से आठ साल की उम्र तक का समय बच्चों के विकास के लिए बहुत खास है। माता-पिता के रूप में जहाँ हम परवरिश की खूबियाँ सीखते हैं, वहीँ इन खूबियों का इस्तेमाल करके हम अपने बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास को बढ़ावा दे सकते है। आप अपने बच्चे के शारीरिक और मानसिक विकास को बढ़ाने और उन्हें सीखाने के लिए क्या-क्या तरीके अपनाते है? इस बारे में 'बचपन मनाओ-बढ़ते जाओ' कार्यक्रम सुन रहे दूसरे साथियों को भी जानकारी दें। अपनी बात रिकॉर्ड करने के लिए फोन में दबाएं नंबर 3.

नगर पंचायत स्टेडियम पाली मे अंतिम दिन पाली खेल महोत्सव मे फाइनल मैच में आज महोबा एवम लखनऊ के बीच खेला गया।जिसमे आज अतिथि समापन कर्ता जनपद न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय महेश नौटियाल कार्यक्रम संयोजक उपजिलाधिकारी /अधिशासी अधिकारी मनीष कुमार पाली रहे।क्रिकेट टूर्नामेंट मे क्रिकेट मैच मे टॉस जीतकर लखनऊ की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर मे 183 रन बनाए।महोबा की ओर से सर्वाधिक रन प्रतीक ने 27 रन 22 गेंद,सहददीप 16 रन 7 गेंद में,मोनू शुक्ला 13 रन 9 गेंद पर महोबा के बाकी के सभी खिलाड़ी दस रन भी नही बना सके।लखनऊ की ओर से सर्वाधिक विकेट सोनू राजा,अतुल एवम मोहित ने विकेट लिए।विजेता टीम को फाइनल मैच जीतने पर ट्राफी एवम इनाम राशि देकर सम्मानित किया गया।

ग्रामीण खेल लीग प्रतियोगिता के अन्तर्गत ललितपुर जिले के तहसील-सदर क्षेत्र अंतर्गत हाईवे स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम में तहसील स्तरीय अण्डर-ऐटटीन (बालक/बालिका) एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें प्रतियोगिता के समापन पर पुरस्कार वितरण समारोह हुआ..

ललितपुर जिला मुख्यालय पर तहसील स्तरीय’’ग्रामीण खेल लीग प्रतियोगिता’’ सम्पन्न। प्रतियोगिता में अण्डर-18 बालक/बालिका एथलेटिक्स प्रतियोगिता का 4 से 6 फरवरी तक आयोजन किया गया। आज जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश निरंजन ने प्रतियोगियों को पुरस्कार वितरण किये।

यह भावनाओं के आहत होने का दौर है पता नहीं चलता कब किसकी कौन सी भावना आहत हो जाए। इन खिलाड़ियों के ऐसा करने के पीछे का कारण एक बाहुबली नेता के सहयोगी का एक खेल संघ के अध्यक्ष पद पर चुना जाना। इससे पहले वह नेता ही बीते दशक भर से इस संघ को चला रहा था, उस पर नाबालिगों के यौन शौषण के आरोप हैं, पुलिस इसकी जांच कर रही है लेकिन इस जांच के क्या नतीजे होंगे उसको क्या सजा मिलेगी यह सब सरकार की मर्जी पर निर्भर करता है । *------दोस्तों आपको क्या लगता है क्या हमारे देश के पहलवान जो यौन शोषण के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं वे अपनी जगह पर ठीक हैं या उनमें कुछ है जो उन्हें गलत साबित करता है, उन्हें किसी के हाथ का खिलौना बनाता है। हो सकता है कि आप इन दोनों में से किसी एक विचार से सहमत हों। वह विचार चाहे जो भी हो उसे कहिए, बोलिए, हमें बताइए, क्योंकि एक महान लोकतंत्र के लिए लोगों का बोलना ज़रूरी है

क्रिकेट के चाहने वालों के अलावा इस मैच की तैयारी करने वालों में वे लोग भी थे जो भारत और पाकिस्तान के नाम पर नफरत फैलाने का कारोबार करने से नहीं चूकते। हर बार की तरह इस बार भी उन्होंने यही किया, लेकिन पहले की तुलना में इस बार उनकी नफरत एक स्तर ऊपर थी। इस बार एक और नई चीज यह थी कि उन्होंने पाकिस्तान को नीचे दिखाने की हर संभव कोशिश जिसके लिए उन्होंने इसराइल फलिस्तीन के बीच पिछले हफ्ते शुरु हुए युद्ध को भी आधार बनाया