पूर्ण शुचिता व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होगी पुलिस भर्ती परीक्षा : डीएम शासन के निर्देशों का कड़ाई से होगा पालन, अफवाहों पर रहेगी विशेष निगरानी केंद्र पर मोबाइल, पेन ड्राइव, कैमरा, घड़ी,चाबी,ब्लूटूथ सहित इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस व अन्य सामग्री प्रतिबंधित रहेगी सेक्टर, स्टेटिक, जोनल मजिस्ट्रेट व केंद्र व्यवस्थापकों को पूर्व से ही व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने व भ्रमणशील रहने के निर्देश सीसीटीवी की निगरानी में संपन्न होगी परीक्षा, केंद्रवार पुलिस बल की तैनाती ललितपुर। दिनांक 17 और 18 फरवरी 2024 को आयोजित होने वाली पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा की व्यवस्थाओं एवं नकलविहीन, शुचितापूर्ण व शांतिपूर्ण परीक्षा सम्पन्न कराने हेतु जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने सेक्टर, स्टेटिक, जोनल मजिस्ट्रेटों एवं केंद्र व्यवस्थापकों के साथ कलैक्ट्रेट सभागार में बैठक की। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि परीक्षा से एक दिन पूर्व केंद्रों पर सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर लें, कमी है तो उसे पूर्ण करा लें। परीक्षा पूर्ण रूप से सीसीटीवी की निगरानी में संपन्न होगी इसलिए कंट्रोल रूम में सीसीटीवी मानक के अनुसार हैं या नहीं, स्पष्ट कर लें। शासन के निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाए। इसलिए सभी गाइडलाइंस का अच्छी तरह अध्यन कर लें, साथ ही भ्रामक खबरों वा अफवाहों पर निगरानी रखें व उसकी सूचना तत्काल जिला प्रशासन को दें। केन्द्रों पर परीक्षार्थियों के बैठने की उचित व्यवस्था करने, सीसीटीवी कैमरों को चेक करने, परीक्षा में नकल पर पूर्णतः रोक लगाने और परीक्षा की शुचितापूर्ण संपन्न कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी परीक्षा केन्द्रों पर सुरक्षा के दृष्टिगत पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती रहे, जनपद में यातायात व्यवस्था सुचारू रखें तथा संबंधित अधिकारी पुलिस बल के साथ अपने-अपने क्षेत्रों में परीक्षा की संवेदनशीलता के दृष्टिगत भ्रमणशील रहें। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्रों पर कागज, पेंसिल बाक्स, कैलकुलेटर, पर्स, सनग्लासेस, टोपी, ज्वैलरी, खाने-पीने के सामान, मोबाइल, पेन ड्राइव, कैमरा, घड़ी, चाबी, ब्लूटूथ, डिजिटल पेन, हेल्थ बैंड का सामान नहीं लाया जा सकेगा। परीक्षा केंद्रों के दो सौ मीटर दायरे में फोटोकॉपी की दुकानें बंद होंगी। इसके साथ ही परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर हेल्प डेस्क बनाए जाएंगे।
व्यापार मण्डल में जिला व नगर कार्यकारिणी का हुआ विस्तार। ललितपुर। जिला उद्योग व्यापार मंडल की एक मीटिंग संगठन के विस्तार एवं व्यापारियों की समस्याओं को लेकर प्रदेशाध्यक्ष पूर्व राज्यसभा सदस्य बनवारी लाल कंछल के मुख्य अतिथि के रूप में संपन्न हुई। इस दौरान व्यापारियों ने संगठन में आस्था जताते हुए डा. संजीव कड़की, श्रीकांत कारोलिया ने सदस्यता ली, जिन्हें जिला उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया। इसी क्रम में विजय पहलवान जिला उपाध्यक्ष, जिला मंत्री अभिषेक मुच्छल अब्बू, अजय जैन रस्सी, निखिल जैन, राहुल सिंघई को जिला मंत्री पद पर मनोनीत किया गया। मनीष जैन मंगू पहलवान को नया नगर संयोजक मनोनीत किया गया। अमित चौधरी, सचिन जैन, पंकज टड्या, आशीष सराफ को नगर मंत्री, संजीव नायक, अनुज जैन को नगर संगठन मंत्री, वीरेंद्र जैन, रविंद्र जैन को नगर सह मंत्री, मनीष जैन को नगर प्रचार मंत्री, युवा जिला उपाध्यक्ष महावीर जैन, प्रियंक सराफ, सौरभ सराफ को जिला युवा मंत्री, अमित लिंकन नगर युवा उपाध्यक्ष, सौरभ जैन, राहुल पटवा नगर युवा मंत्री, प्रियंक मोदी, मनोहर विश्वकर्मा पप्पू नगर युवा संगठन मंत्री, सौरभ जैन, प्रवीण सिंघई को नगर सह मंत्री मनोनीत किया गया। सभी मनोनीत पदाधिकारी को प्रांतीय पदाधिकारियों ने शॉल व फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान अभिषेक जैन, अजय सोनी, सिद्धेश्वर जमोरया, संभव सिंघई, जितेंद्र जैन, दीपक सिंघई, अनिल जैन, फहीम बेग ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का सम्मान किया। वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष बॉबी राजा नाराहट, रविंद्र दिवाकर, उदय सराफ, सुबोध गोस्वामी, अनिल चौधरी, विजय जैन, विपिन रोड़ा, विशाल, सुनील सैनी, संजय जैन, सुमित ने नव निर्वाचित जिला एवं नगर के युवा पदाधिकारी को माला एवं साल पहनकर सम्मान किया। इसी क्रम में जिला उद्योग व्यापार मंडल की प्रबल संस्तुति पर प्रदेश अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल ने मंडी व्यापार मंडल अध्यक्ष जयकुमार महोली को प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत किया। वहीं पार्षद गिरीश पाठक सोनू का सम्मान किया। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि देश में 7 करोड़ व्यापारी प्रतिष्ठान है जिसमें हर प्रतिष्ठान पर एक कर्मचारी को जोड़ा जाए। 14 करोड़ व्यापारियों द्वारा 70 करोड़ व्यापारी परिवारों का भरण पोषण होता है एवं उन्होंने कहा साहूकारी लाइसेंस को मुख्यमंत्री के सामने रखकर पुन: साहूकारी लाइसेंस बहाल किए जाएंगे जिससे छोटे व्यापारी एवं किसानों को मदद मिलेगी। बैठक में सुरेश बड़ेरा, प्रदीप सतरवांस, अरविंद नेता, अरविंद, संजय जैन, जितेंद्र सोनी, विजय नेता, गोविंद संज्ञा, अवधेश नायक, संजीव खरे, सौरभ जैन, विवेक, नवीन, कमल कुमार, विनय, विपिन जैन, राहुल पंसारी, संचित अग्रवाल, मनोज, रितेश राठौर, अनुज कुमार, सुनील, अभिनव, शैलेन्द्र, विनोद जैन, संजीव खरे, सुनील सिंघई, विभूति भूषण चौरसिया, रितेश कुमार, प्रिंस राजा अविनाश जैन, मक्खन जैन, अरविंद गुप्ता, प्रशांत श्रीवास्तव, संजय जैन, अरविंद जैन, आनंद राजा, धर्मेंद्र रावत आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।