पैमाइश हुयी जमीन पर अवैध कब्जा करने का आरोप पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर दस लोगों पर दर्ज की एफआईआर ललितपुर। राजस्व टीम व पुलिस बल के साथ जमीन की पैमाइश होकर हदबंदी और पत्थर गड्डी होने के बावजूद भी विपक्षियों द्वारा जबरन खेत में घुसकर अवैध कब्जा करते हुये फसल का बीज बोने का आरोप लगाते हुये पीडि़त परिवार ने पुलिस से कार्यवाही की गुहार लगायी है। कोतवाली क्षेत्रांतर्गत ग्राम करगन निवासी वीर सिंह पुत्र जशरथ ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके रिश्तेदार ब्लाक मड़ावरा के ग्राम टोरी निवासी जबरा पुत्र मुन्ना अहिरवार के नाम पर आराजी संख्या 1217/2 रकवा 1.457 हे. जो कि ग्राम करगन में स्थित है, जिस पर वह काबिज है। बताया कि इस जमीन की पैमाइश, हदबंदी और पत्थर गड्डी 23 नवम्बर 2023 को राजस्व टीम व पुलिस बल के सहयोग से की जा चुकी है। बावजूद इसके भी रामेश्वर व अजय सिंह पुत्रगण मुन्नालाल, किरन पत्नी अजय सिंह, रामदेवी पत्नी रामेश्वर, लाखन सिहं पुत्र राजाराम, प्रताप सिंह पुत्र राजाराम, राजाराम पुत्र मेहरबान, बलवीर, केहर व बृजपाल पुत्रगण जशरथ उसकी जमीन पर जबरन कब्जा किये हुये है। बताया कि उक्त लोगों ने अवैध कब्जे वाली जमीन पर रातों रात फसल बो दी, जबकि उक्त आराजी से उक्त लोगों को कोई लेना-देना नहीं है और न ही किसी प्रकार का कोई सम्बन्ध या सरोकार है। पीडि़त ने पुलिस से उक्त लोगों के खिलाफ कार्यवाही किये जाने की मांग उठायी है। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर उक्त लोगों के खिलाफ धारा 434 व 447 के तहत एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी।