पति पर मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने का आरोप ललितपुर। पति पर शराब पीकर गाली-गलौज व मारपीट करने जैसे गंभीर आरोप लगाते हुये महिला ने एक शिकायती पत्र थाना जखौरा पुलिस को सौंपा है। शिकायती पत्र में जखौरा क्षेत्र के कस्बा बांसी निवासी मीना गुप्ता ने बताया कि उसका पति सत्यनारायण गुप्ता पुत्र रामानन्द गुप्ता उसे काफी परेशान किये हुये है। बताया कि आये दिन वह शराब के नशे में धुत्त होकर उसके साथ गाली-गलौज व मारपीट करता है। उसने यह भी बताया कि 5 फरवरी को शाम करीब 6.30 बजे उसके पति ने घरेलू बातों को लेकर उसके साथ गाली-गलौज कर दी। विरोध करने पर मारपीट करते हुये जान से मारकर फेंकने की धमकी दी। महिला का आरोप है कि उसका पति उसके साथ पहले भी कई बार मारपीट कर चुका है। पीडि़त महिला की शिकायत पर पुलिस ने पति के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी।

रोजगार मेले में 133 अभ्यर्थियों का हुआ चयन ललितपुर। उ.प्र. कौशल विकास मिशन एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजनान्तर्गत आयोजित विकास खण्ड स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन विकास खण्ड तालबेहट के आईटीआई परिसर में किया गया। जिसका शुभारम्भ मंचासीन अतिथियों द्वारा विश्वकर्माजी के चित्र पर दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण कर किया गया। रोजगार मेले में 12 नियोक्ता/कम्पनी ने नियोजक के रूप में प्रतिभाग किया गया। उक्त रोजगार मेला में 150 अभ्यार्थियों द्वारा प्रतिभाग कर साक्षात्कार में भाग लिया। जिनमें से 133 अभ्यार्थियों का प्रतिभागी विभिन्न कम्पनियों के द्वारा चयन किया गया। जिसको जनप्रतिनिधियों द्वारा मंच से ही नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। रोजगार मेले में ब्लॉक प्रमुख विजय, नगर पंचायत तालबेहट अध्यक्ष पुनीत सिंह परिहार, भाजपा मण्डल उपाध्यक्ष दिवाकरनाथ चतुर्वेदी, जिला समन्वयक/नोडल प्रधानाचार्य आईटीआई विवेक तिवारी, प्रधानाचार्य आईटीआई तालबेहट रमेश चन्द्र, जिला कौशल प्रबंधक आरिफ खांन, जिला कार्यक्रम प्रबंधक राकेश कुमार गौतम एवं राजकीय आईटीआई तालबेहट के कार्यदेशक, अनुदेशक एवं समस्त स्टाफ व समस्त प्रशिक्षार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। साथ ही 08 फरवरी 2024 को विकास खण्ड परिसर, बार में रोजगार मेला का आयोजन किया जाना है। जिसमें देश व प्रदेश की लगभग 15 से 20 कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। जनपद के समस्त प्रशिक्षित प्रशिक्षार्थी (कौशल विकास मिशन के प्रशिक्षित प्रशिक्षार्थी, सेवायोजन कार्यालय में पंजीकृत युवा, आईटीआई उत्तीर्ण, अन्य) उक्त रोजगार मेले में प्रतिभाग कर सुनहरा भविष्य सुनिश्चित कर सकते है।

अब 12 फरवरी तक जमा होंगे पीएम कुसुम योजना के टोकन ललितपुर। उप कृषि निदेशक ने किसानों को अवगत कराया है कि कृषि विभाग से संचालित पी.एम. कुसुम योजना अन्तर्गत 20 जनवरी 2024 को सोलर पम्प के आप द्वारा ऑन लाइन टोकन किये गये थे। जिन किसानों को टोकन प्राप्त हो गया है। वह किसान अपने चालान का प्रिंट निकलवाकर धनराशि बैंक में जमा कर दें। धनराशि जमा करने की अन्तिम तिथि 05 फरवरी 2024 थी, जिसको संयुक्त कृषि निदेशक (अभियंत्रण), कृषि भवन लखनऊ के आदेश के क्रम में बढ़ाकर 12 फरवरी 2024 कर दी गयी है। अतएव जिन किसानों ने आज दिनांक तक चालान की धनराशि जमा नहीं कि वह निर्धारित तिथि में प्रत्येक दशा धनराशि जमा करवा दें, इसके पश्चात आपके टोकन स्वत: निरस्त कर दिये जायेंगे एवं टोकन की धनराशि भी जब्त हो जायेगी।

व्यापार मण्डल में जिला व नगर कार्यकारिणी का हुआ विस्तार। ललितपुर। जिला उद्योग व्यापार मंडल की एक मीटिंग संगठन के विस्तार एवं व्यापारियों की समस्याओं को लेकर प्रदेशाध्यक्ष पूर्व राज्यसभा सदस्य बनवारी लाल कंछल के मुख्य अतिथि के रूप में संपन्न हुई। इस दौरान व्यापारियों ने संगठन में आस्था जताते हुए डा. संजीव कड़की, श्रीकांत कारोलिया ने सदस्यता ली, जिन्हें जिला उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया। इसी क्रम में विजय पहलवान जिला उपाध्यक्ष, जिला मंत्री अभिषेक मुच्छल अब्बू, अजय जैन रस्सी, निखिल जैन, राहुल सिंघई को जिला मंत्री पद पर मनोनीत किया गया। मनीष जैन मंगू पहलवान को नया नगर संयोजक मनोनीत किया गया। अमित चौधरी, सचिन जैन, पंकज टड्या, आशीष सराफ को नगर मंत्री, संजीव नायक, अनुज जैन को नगर संगठन मंत्री, वीरेंद्र जैन, रविंद्र जैन को नगर सह मंत्री, मनीष जैन को नगर प्रचार मंत्री, युवा जिला उपाध्यक्ष महावीर जैन, प्रियंक सराफ, सौरभ सराफ को जिला युवा मंत्री, अमित लिंकन नगर युवा उपाध्यक्ष, सौरभ जैन, राहुल पटवा नगर युवा मंत्री, प्रियंक मोदी, मनोहर विश्वकर्मा पप्पू नगर युवा संगठन मंत्री, सौरभ जैन, प्रवीण सिंघई को नगर सह मंत्री मनोनीत किया गया। सभी मनोनीत पदाधिकारी को प्रांतीय पदाधिकारियों ने शॉल व फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान अभिषेक जैन, अजय सोनी, सिद्धेश्वर जमोरया, संभव सिंघई, जितेंद्र जैन, दीपक सिंघई, अनिल जैन, फहीम बेग ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का सम्मान किया। वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष बॉबी राजा नाराहट, रविंद्र दिवाकर, उदय सराफ, सुबोध गोस्वामी, अनिल चौधरी, विजय जैन, विपिन रोड़ा, विशाल, सुनील सैनी, संजय जैन, सुमित ने नव निर्वाचित जिला एवं नगर के युवा पदाधिकारी को माला एवं साल पहनकर सम्मान किया। इसी क्रम में जिला उद्योग व्यापार मंडल की प्रबल संस्तुति पर प्रदेश अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल ने मंडी व्यापार मंडल अध्यक्ष जयकुमार महोली को प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत किया। वहीं पार्षद गिरीश पाठक सोनू का सम्मान किया। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि देश में 7 करोड़ व्यापारी प्रतिष्ठान है जिसमें हर प्रतिष्ठान पर एक कर्मचारी को जोड़ा जाए। 14 करोड़ व्यापारियों द्वारा 70 करोड़  व्यापारी परिवारों का भरण पोषण होता है एवं उन्होंने कहा साहूकारी लाइसेंस को मुख्यमंत्री के सामने रखकर पुन: साहूकारी लाइसेंस बहाल किए जाएंगे जिससे छोटे व्यापारी एवं किसानों को मदद मिलेगी। बैठक में सुरेश बड़ेरा, प्रदीप सतरवांस, अरविंद नेता, अरविंद, संजय जैन, जितेंद्र सोनी, विजय नेता, गोविंद संज्ञा, अवधेश नायक, संजीव खरे, सौरभ जैन, विवेक, नवीन, कमल कुमार, विनय, विपिन जैन, राहुल पंसारी, संचित अग्रवाल, मनोज, रितेश राठौर, अनुज कुमार, सुनील, अभिनव, शैलेन्द्र, विनोद जैन, संजीव खरे, सुनील सिंघई, विभूति भूषण चौरसिया, रितेश कुमार, प्रिंस राजा अविनाश जैन, मक्खन जैन, अरविंद गुप्ता, प्रशांत श्रीवास्तव, संजय जैन, अरविंद जैन, आनंद राजा, धर्मेंद्र रावत आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

साहब... बीमा कंपनी से खराब हुई फसल का बीमा क्लेम दिलाइए कोहरा और पाला पड़ने से मटर की फसल खराब होने से किसान चिंतित खराब फसल की सूचना देने के एक माह गुजरने के बाद भी बीमा कम्पनी ने नहीं ली सुध डीएम को शिकायती पत्र देकर कम्पनी से फसली बीमा क्लेम दिलाने की उठाई मांग ललितपुर। जनपद में जनवरी और फरवरी माह में भीषण सर्दी पड़ने के कारण घना कोहरा छाया रहा और कई जगहों पर पाला भी पड़ा । खराब मौसम में घना कोहरा छाने और पाला पड़ने से रवि के सीजन की मटर और अन्य दलहनों की फसले खराब हो गई है या फिर खराब होने की कगार पर है, जिसका असर जनपद में भी देखा जा रहा है। ऐसे ही मामले में एक किसान अपने खेतों में खराब हुई मटर की फसल को लेकर कलैक्ट्रेट परिसर में उपस्थित हुआ, जहां उसने जिला अधिकारी को संबोधित कर ज्ञापन देकर फसल बीमा क्लेम दिलाए जाने की मांग उठाई। आरोप है कि बीमा कंपनी ए.आइ.सी. एग्रीकल्चर इंश्योरेंस को उसने खराब फसल के बारे में एक महत्वपूर्ण सूचना दी थी लेकिन कंपनी ने अब तक उनके खेतों का सर्वे नहीं किया, क्योंकि बीमा कंपनी उन्हें क्लेम नहीं देना चाहती।

साहब... बीमा कंपनी से खराब हुई फसल का बीमा क्लेम दिलाइए कोहरा और पाला पड़ने से मटर की फसल खराब होने से किसान चिंतित खराब फसल की सूचना देने के एक माह गुजरने के बाद भी बीमा कम्पनी ने नहीं ली सुध डीएम को शिकायती पत्र देकर कम्पनी से फसली बीमा क्लेम दिलाने की उठाई मांग ललितपुर। जनपद में जनवरी और फरवरी माह में भीषण सर्दी पड़ने के कारण घना कोहरा छाया रहा और कई जगहों पर पाला भी पड़ा । खराब मौसम में घना कोहरा छाने और पाला पड़ने से रवि के सीजन की मटर और अन्य दलहनों की फसले खराब हो गई है या फिर खराब होने की कगार पर है, जिसका असर जनपद में भी देखा जा रहा है। ऐसे ही मामले में एक किसान अपने खेतों में खराब हुई मटर की फसल को लेकर कलैक्ट्रेट परिसर में उपस्थित हुआ, जहां उसने जिला अधिकारी को संबोधित कर ज्ञापन देकर फसल बीमा क्लेम दिलाए जाने की मांग उठाई। आरोप है कि बीमा कंपनी ए.आइ.सी. एग्रीकल्चर इंश्योरेंस को उसने खराब फसल के बारे में एक महत्वपूर्ण सूचना दी थी लेकिन कंपनी ने अब तक उनके खेतों का सर्वे नहीं किया, क्योंकि बीमा कंपनी उन्हें क्लेम नहीं देना चाहती।

शिक्षण एवं मार्गदर्शन केन्द्र में एक वर्षीय लिपिकीय वर्ग का निशुल्क प्रशिक्षण ललितपुर। उ.प्र. श्रम एवं सेवायोजन विभाग जिला सेवायोजन कार्यालय ललितपुर के अधीन संचालित शिक्षण एवं मार्गदर्शन केन्द्र में एक वर्षीय लिपिकीय वर्ग का निशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। आरक्षित वर्ग के ऐसे अभ्यर्थी जो जिला सेवायोजन कार्यालय में पंजीकृत हो जिनकी शैक्षिक योग्यता न्यूनतम इण्टरमीडिएट एवं हाईस्कूल में अंग्रेजी विषय के साथ उत्तीर्ण हो और जिनकी आयु सीमा 01 जनवरी 24 को 18 वर्ष से 35 वर्ष के मध्य हो, अपना आवेदन पत्र जिला सेवायोजन कार्यालय ललितपुर में 15 मार्च 2024 को अपरान्ह 12 बजे तक जमा कर सकते हैं। आवेदन के साथ शैक्षिक योग्यता प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड की छायाप्रति अवश्य संलग्न करें। प्रवेश साक्षात्कार के माध्यम से होगा, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 29 मार्च 2024 को एवं पिछड़ी जाति के अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 30 मार्च 2024 को किया जायेगा। आवेदन-पत्र का प्रारूप कार्यालय के सूचना पट पर उपलब्ध हैं। अधिक जानकारी के लिए जिला सेवायोजन कार्यालय आकर सम्पर्क कर सकते हैं।

ललितपुर के तालबेहट क्षेत्र में युवा व्यापारी सागर गुप्ता ने अपने जन्मदिन के शुभ अवसर पर तालबेहट नगर में घूम रहे बेसहारा गोवंश के लिए 1 कुंटल चोकर 11 किलो गुड़ आदि का दान कर गऊभोज कराया* इस पुनीत कार्य के लिए गौ सेवको ने किया आभार प्रकट..।

ललितपुर जिला मुख्यालय पर तहसील स्तरीय’’ग्रामीण खेल लीग प्रतियोगिता’’ सम्पन्न। प्रतियोगिता में अण्डर-18 बालक/बालिका एथलेटिक्स प्रतियोगिता का 4 से 6 फरवरी तक आयोजन किया गया। आज जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश निरंजन ने प्रतियोगियों को पुरस्कार वितरण किये।

सब्जी मंडी भाव