सरकार को भारत रत्न देने के अलावा किसानों को उनके अधिकार भी देने चाहिए , आखिर उनकी मांग भी तो बहुत छोटी सी है कि उन्हें उनकी फसलों का बेहतर मूल्य मिले। हालांकि किसानों की इस मांग का आधार भी एम एस स्वामीनाथन समिति की सिफारिशें हैं जो उन्होंने आज से करीब चार दशक पहले दी थीं। इन चार दशकों में न जाने स्वामीनाथन समिति की सिफारिशों को लागू करने का वादा करके न जाने कितनी सरकारें आईं और गईं, इनमें वर्तमान सरकार भी है जिसने 2014 के चुनाव में इन सिफारिशों को लागू करने का वादा प्रमुखता से किया था। -------दोस्तों आप इस मसले पर क्या सोचते हैं, क्या आपको भी लगता है कि किसानों की मांगो को पूरा करने की बजाए भारत रत्न देकर किसानों को उनके अधिकार दिलाए जा सकते हैं? --------या फिर यह भी किसानों को उनके अधिकारों को वंचित कर उनके वोट हासिल करने का प्रयास है.

रायबरेली में खुली गाड़ी से ढोए जा रहे कूड़े के विरोध में नागरिकों ने धरना दे। दिया है। डंपिंग यार्ड की तरफ जा रही कई कूड़ा गाड़ियों को नागरिकों ने रोक भी दिया है। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने किसी तरह लोगों को मनाकर गाड़ियां जाने की व्यवस्था की। मामला शहर इलाके में पीएसी कालोनी के पास का है। यहाँ विष्णु नगर के पीछे नगर पालिका का कूड़ा डंपिंग यार्ड है। यार्ड से पहले रिहायशी कालोनी है। इसी कॉलोनी के छाछठ फिट रोड से हर रोज़ दर्जनों कूड़ा गाडियाँ डंपिंग यार्ड जाती हैं। यह कूड़ा गाडियाँ ढकी न होने के चलते इनसे गिरने वाला कूड़ा बीमारियों को दावत देता है। इसी बात से नाराज होकर आज नागरिकों ने इन कूड़ा गाड़ियों का चक्का जाम कर दिया।

शिवगढ़ (रायबरेली) प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजनान्तर्गत महराजगंज हैदरगढ़ रोड से जुडा 5 किमी लम्बा दरियावगंज सम्पर्क मार्ग कागजों पर तो बन गया है किन्तु हकीकत यह है यह सम्पर्क मार्ग अभी भी गड्ढों में तब्दील है। जिसको लेकर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीण कन्हैया लाल, उमेश कुमार ,दीपक ,बब्बू ,रामचंद्र ,सुरेंद्र लाल ,शैलेंद्र राजपूत आदि लोगों का आरोप है कि सड़क बनी नहीं और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का बोर्ड लगा दिया गया। आलम यह है कि कार्य पूर्ति का बोर्ड 6 माह पहले ही विभाग द्वारा लगा दिया गया है। लोगों ने कई जगह शिकायत भी की लेकिन कोई जांच नहीं हुई। लगाए गए बोर्ड में प्रारम्भ होने की तिथि 30.01.2023 से पूर्ण तिथि 29.1.2024 दिखाई गई है। साथ अनुबंधित लागत 5 करोड़ 24 ला‌‌ख 44 हजार रुपए दर्शाई गई है। जबकि सड़क पूरी तरह से गढ्ढो में तब्दील है। इसकी जांच होनी चाहिए जो भी दोषी हो उन पर कार्रवाई होनी चाहिए। ग्रामीणों का कहना है यदि जल्द जांच नहीं हुई तो जिला अधिकारी के यहां पहुंच कर शिकायत करेंगें। जेई गौतम सिंह यादव ने बताया कि जो ठेकेदार है उनके पास कई जिलों का काम है दूसरी जगह का काम खत्म होने के बाद इस सड़क का निर्माण शुरू हो जाएगा प्रचार प्रसार के लिए बोर्ड पहले लगाया गया है। कार्य समय से नहीं शुरू हुआ जिसको लेकर ठेकेदार को नोटिस भी जारी की जा चुकी है।

रायबरेली। एक तरफ सरकार गोवंशों के संरक्षण और संवर्धन के लिए योजना चल रही है तथा गौशालाओं का निर्माण कराया है तो वहीं दूसरी ओर गोवंशों की सुरक्षा नहीं हो पा रही है।  रायबरेली जिले के ऊंचाहार तहसील क्षेत्र के गदागंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत धूता गांव के लोगों ने जिला अधिकारी कार्यालय के सामने पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया। गांव निवासी उमानाथ सिंह ने जिलाधिकारी को संबोधित शिकायती पत्र में ग्राम सभा धूता में अलग-अलग स्थान पर गोवंशों को गड्ढा खोदकर दबा दिए जाने की शिकायत करते हुए यह मांग उठाई है कि गोवंशों को खुदवा कर दोषियों के खिलाफ गौ हत्या का मामला दर्ज कराया जाए। गांव निवासी उमानाथ सिंह का कहना है कि 25 जनवरी 2024 की रात को मृत गोवंशों का चमड़ा निकाला जा रहा था जिसकी सूचना प्रशासनिक अधिकारियों को देने के साथ-साथ गदागंज थाना अध्यक्ष को भी दी गई थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। कार्यवाही न होने से ग्रामीण पहुंचे हैं जिलाधिकारी की चौखट पर । उमानाथ सिंह ने कहा कि जिलाधिकारी द्वारा आश्वासन दिया गया है कि मामले में टीम गठित करके जांच कराई जाएगी।

Transcript Unavailable.

रायबरेली। आधुनिक रेल कोच कारखाने में कई बड़ी कंपनियां प्राइवेट तौर पर काम कर रही है। पेटी ठेकेदार और डेली वेजेस श्रमिकों से रेल कोच में डिब्बे बनाने का काम करती हैं। समय से श्रमिकों का भुगतान न होने से गुरुवार को सैकड़ो लेबर श्रमिकों ने रेल कोच फैक्ट्री के गेट नंबर 3 पर धरना प्रदर्शन कर दिया। धरना प्रदर्शन कर रहे श्रमिकों सौरभ सिंह, मोहित, रामकुमार, सुरेश, सत्यम ,अनुभव, आशीष ,राजेश, पंकज साहू, मनीष तिवारी, महानंद आदि ने बताया कि उनके समेत करीब 400 श्रमिक हिंदुस्तान फाइबर बड़ोदरा की कंपनी में काम करता है। पिछले पांच माह से पैसा बकाया है। वेतन देने में भी घपले बाजी की जाती है। इसके अलावा किंग जैसी कंपनियों में भी बराबर लेबरों का शोषण किया जा रहा है। पैसा खाते में भेज कर उनके गुर्गे श्रमिकों से वसूली कर लेते हैं अन्यथा काम से निकाल देते हैं। हालांकि हिंदुस्तान फाइबर कंपनी के मैनेजर मुकेश शर्मा ने सितंबर अक्टूबर का मानदेय शनिवार को देने की बात कही है

रायबरेली शहर के फिरोज गांधी डिग्री कॉलेज स्थित सभागार में आगामी 6 फरवरी को सुबह 11:00 से शाम 5:00 बजे तक चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा कैनवस क्लब की संयोजक अभिषेक वर्मा ने बताया कि प्रदर्शनी में कई तरह की चित्रकलाएं जिसमें मिल बेस्ट चित्रकला एक्रेलिक वाटर कलर स्केचिंग क्राफ्ट आदि का प्रदर्शन किया जाएगा

रायबरेली जिले के डलमऊ तहसील में आवारा मवेशियों से निजात पाने के लिए धरने पर बैठे किसानों से प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने मुलाकात की ,और उनकी समस्याओं को सुना,किसानों ने जब मंत्री को अपनी समस्याओं को बताया तो ,दिनेश प्रताप ने दो गौशालाओं के निर्माण की बात कही ,और कहा कि जल्द ही इन आवारा मवेशियों से किसानों को निजात दिलाया जाएगा।और जो सड़को पर मवेशी घूम रहे है,इन्हें तत्काल गौशाला में भेजने का काम किया जाएगा।