Transcript Unavailable.

सलोन रायबरेली, रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले क्षेत्र के ग्राम खाती यारा निवासी सर्वे स मौर्य पुत्र रवि शंकर और विपक्षी अरमान पुत्र मोहम्मद शकील से रास्ते के भी बात को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई गई।

रायबरेली जिले के महराजगंज थानां क्षेत्र के मेहरबान खेड़ा गांव के रहने वाले राम प्रताप व राम बहादुर ने कोतवाली में तहरीर देकर गुहार लगाई है।पीड़ित पशुपालकों ने बताया कि उसकी 3 भैंसे जिनकी कीमत लभगभ 1लाख 40 हजार है । उन्हें अज्ञात चोरों ने पार कर दिया।पीड़ित की तहरीर पर पुलिस जांच के जुट गई है।कोतवाली प्रभारी भलेन्दु गौतम ने बताया कि पीड़ित पशुपालकों के द्वारा तहरीर मिली है।बताया कि थुलेंडी गांव के रहने वाले कसाईयो ने उनकी भैस खरीदने की बात कही थी,उन्हें लग रहा है।कि भैस उन्ही लोगों के द्वारा चोरी की गई है।मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जाएगी।

कोतवाली पुलिस ने चोरी के समान के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार क्षेत्र की गढ़ी बाबूगंज निवासी गोलू पुत्र गंगाराम को सवैया तिराहे के पास से पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक के पास से मौजूद चोरी किए गए सामान को भी पुलिस ने बरामद किया है कोतवाल आदर्श कुमार सिंह ने बताया कि अभियुकत के विरुद्ध कार्य करते हुए जेल भेजा जा रहा है ऊंचाहार से मोबाइल वाली की खास रिपोर्ट एस एन तिवारी पंकज

फरियादी बछरावां कोतवाली पहुंचकर सुनाइ अपनी फरियाद

रायबरेली। अवैध मादक पदार्थ-द्रव्यों की बिक्री-तश्करी के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत थाना जगतपुर व एसओजी-सर्विलांस टीम रायबरेली की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मुखबिरखास की सूचना पर अभियुक्तगण हरीश कुमार गुप्ता उर्फ मोनू पुत्र केवलराम निवासी गिलौला बाजार थाना गिलौला जनपद श्रावस्ती ,मनोज कुमार पुत्र ओमकार नाथ मिश्रा निवासी चन्दरावां थाना विशेषरगंज जनपद बहराइच को कुल-494 किलोग्राम अवैध गांजा के साथ थाना क्षेत्र के चांदमऊ तिराहा जगतपुर रायबरेली रोड से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है । जिनके विरूद्ध थाना स्थानीय परमुकदमा अपराध संख्या-24/2024 धारा-8/20/27 ए एन डी पी एस अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहाहै। गिरफ्तार शुदा अभियुक्तों से गहनता से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि उनके डीसीएम में मछली का दाना भरा हुआ था । उन्हे यह मादक पदार्थ छत्तीसगढ़ में एक व्यक्ति से मिला था जिसे वह दोनो लखनऊ में बेचने जा रहे थे। प्रकरण में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया विवेचनात्मक कार्यवाही प्रचलित है। गहनता से जांच की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम  में  थाना जगतपुर व एसओजी/सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम  शामिल रही।