ऊंचाहार रायबरेली, जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध सघन अभियान के तहत पुलिस, अधीक्षक के निर्देशन पर तथा अपर पुलिस अधीक्षक तथा क्षेत्राधिकारी डलमऊ के कुशल पर्यवेक्षण में ऊंचाहार थाना पर पंजीकृत भाoदoवी व आर्म्स एक्ट मैं अभियुक्त गोलू कुमार पुत्र गंगाराम पटेल ग्राम बाबूगंज गटी को सोमवार 5 फरवरी को सांवरिया तिराहे से गिरफ्तार किया गया। कोतवाली प्रभारी आदर्श कुमार सिंह ने बताया कि अभियुक्त के पास एक जोड़ी पायल एक अंगूठी, एक मंगलसूत्र चोरी किए गए ₹5000 वह बची गए करधनी से प्राप्त ₹2000 कल ₹7000 नगद और एक आदत अवैध चाकू बरामद किया गया अभियुक्त के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा।

Transcript Unavailable.

थाना क्षेत्र बछरावां अंतर्गत ग्राम मेहरबान खेड़ा में किसाने की तीन भैंस चोरी होने का मामला सामने आया है। दिनांक 4/5 की रात मेहरबान खेड़ा मजरे शेखपुर समोधा गांव के रहने वाले पशुपालक राम प्रताप व राम बहादुर पुत्रगण बाबूलाल की तीन भैंस चोरों ने पार कर दी। जिसकी जानकारी 5 फरवरी सुबह 3:00 बजे के आसपास पशुपालक को जब हुई, जब वह अपनी भैंसों को चारा देने के लिए गया था। उसने अपनी भैंसे गायब देखी, देखते ही किसान हैरान हो गया । और इधर-उधर खोजबीन करने लगा। खोजबीन करने पर जब पता न चलने पर 112 पुलिस को फोन लगाया गया, परंतु फोन नहीं लगा। पशुपालकों के द्वारा बछरावां थाने पहुंचकर क्षेत्र में घूम रहे इधर-उधर कसाइयों पर आशंका जताते हुए नामजत तहरीर दी गई है।

रायबरेली जिले की जगतपुर क्षेत्र कर बैंक का ठिकाना बनता जा रहा है यही वजह है कि आए दिन चोरी की घटनाएं हो रही है पुलिस घटनाओं का खुलासा नहीं कर पा रही है 30 दिसंबर 2013 को कस्बे में एक महिला के साथ हुई घटना का खुलासा पुलिस नहीं कर पाई है

महाराजगंज पुलिस ने अंतर्जनपदीय गांजा बेचने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। महाराजगंज पुलिस के द्वारा अवैध मादक पदार्थ द्रव्यों की बिक्री तस्करी के विरुद्ध कृत कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में उन्नाव जनपद का एक अभियुक्त जो गांजा बेचने के लिए महाराजगंज कस्बे की तरफ जा रहा था जिसे नयोदय के पास वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को देख संदिग्ध व्यक्ति भागने की फिराक में था। परंतु पुलिस द्वारा उसे पकड़ लिया गया। अभियुक्त के पास से एक झोले में गांजा बरामद किया गया। जिसे थाना स्थानीय में एनडीपीएस की धारा में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजने की कार्यवाही की गई है।

रायबरेली जिले के मिल एरिया थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है।पुलिस ने दो शातिर चोरो को चोरी के समान के सा थ गिरफ्तार किया गया है।थाना प्रभारी राजेष कुमार ने बताया की । मुखबिर की सूचना पर दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया है ।एक आरोपी का नाम विशाल पुत्र अनिल कुमार है। जोकि जातन का पुरवा ट्रांसपोर्ट नगर बाबू का पुरवा कानपुर का रहने वाला है।वही दूसरे का नाम सुखराज है वह कोड़िया बाजार आजमगढ़ का रहने वाला है।दोनों को गिरफ्तार किया गया है।दोनों के पास से चोरी के समान भी बरामद हुए है।दोनों को सम्बंधित धाराओ में जेल भेजा जा रहा है।

रायबरेली जिले के ऊंचाहार पुलिस ने विवाहिता की मौत के जिम्मेदार सास ससुर को गिरफ्तार किया है। आपको बता दें कि इटोरा बुजुर्ग गांव के रहने वाले गोपीनाथ तंत्र-मंत्र का कार्य करता है । उसने दो दिन पहले ही अपनी बहू पर प्रेत का साया होने की बात कही थी। और प्रेत हटाने के नाम पर उसे जमकर मारा पीटा था। विवाहिता की पिटाई से हालत बिगड़ गई ,जिसके बाद तत्काल परिवार के लोगों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन इलाज के दौरान ही सन्नो की मौत हो गई ।मृतका के परिजनों के द्वारा ऊंचाहार कोतवाली में आरोपी सास रामकली और ससुर गोपीनाथ के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था। कोतवाली प्रभारी आदर्श कुमार सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। संबंधित धाराओं में जेल भेजा जा रहा है।