रायबरेली अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृति कार्रवाई के अंतर्गत थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति वाहन चेकिंग के दौरान अभियुक्त अमर उर्फ आसिफ पुत्र मोहम्मद सिद्दीकी निवासी खाली थाना कोतवाली नगर रायबरेली को एक अदत तमंचा एक अदत जिंदा कारतूस 315 बोर के साथ थाना क्षेत्र के रामलीला मैदान सूरजपुर मोड़ से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है जिसके विरुद्ध थाना कोतवाली नगर पर मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाही करते हुये न्यायिक अभिरक्षक में भेजा गया

अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को देश के सभी धार्मिक स्थलों पर लाइव प्रसारण दिखाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था लेकिन जिले में बैठे जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही के चलते रायबरेली के माता संकटा धाम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का लाइव प्रसारण ना दिखाए जाने पर राम भक्तों में जिला प्रशासन के प्रति आक्रोश दिखा राम भक्तों ने कहा कि जिस तरह से माननीय प्रधानमंत्री जी ने कहा था कि सभी धार्मिक स्थलों पर भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया जाएगा लेकिन माता संकटा धाम मंदिर में सैकड़ो की संख्या में राम भक्त पहुंचे उसके बावजूद भी जिम्मेदार लालगंज ब्लॉक के अधिकारियों ने कोई व्यवस्था नहीं की थी जिसको लेकर राम भक्तों में आक्रोश बना रहा

थाना क्षेत्र अंतर्गत यदुवंशी ढाबा में एक युवक के ऊपर अज्ञात लोगों के द्वारा जानलेवा हमला कर दिया घायल अवस्था में युवक को जिला अस्पताल भेजा गया है थाना क्षेत्र हरचंदपुर निवासी शहनवाज पुत्र अफाक खान निवासी सलेमपुर बछरावां थाना अंतर्गत स्थित यदुवंशी ढाबा पर आए हुए थे वही पहले से घात लगाकर बैठे अज्ञात हमलावरों ने जानलेवा हमला कर दिया हमले में घायल युवक को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल भेजा गया है।

रायबरेली जिले के गदागंज थाना क्षेत्र के धुता गांव की रहने वाली शिवकली नाम महिला ने थाने में तहरीर देकर गुहार लगाई है,पीड़िता ने बताया कि गांव के रहने वाले राम बरन और उनके परिजनों ने पानी भरने को लेकर मारपीट की है।पीड़िता का आरोप है की आएदिन दबंग मामूली मामूली बात पर गाली दिया करते है।

रायबरेली जिले के गदागंज थाना क्षेत्र के जलालपुर धई गांव में आवारा मवेशियों से परेशान होकर नाराज किसानों ने दर्जनों मवेशियों को पंचायत भवन में बन्दकर ताला लगा लिया है।

रात के अंधेरे में हरियाली पर आरा चला रहे चार लोगों को वन विभाग ने रंगे हाथों दबोच लिया है। मौके से एक लोडर प्रतिबंध कटी लकड़ी भी बरामद होने की बात बताई जा रही है। बताया जाता है कि ऊंचाहार थाना क्षेत्र के कोटिया चित्रा गांव में रात लगभग 11 बजे उपरोक्त गांव निवासी बुधेन्द्र सिंह रैयापुर निवासी संजय पाल व छेदी का पुरवा निवासी अमित व मोहन शीशम व आम का पेड़ काट कर लोडर पर लाद रहे थे तभी जरिए मुखबिर की सूचना पर मौके पर वन विभाग की टीम पहुंच गई और चारों लकडकटो को लोडर के साथ दबोच लिया। सूत्रों की माने तो एक युवक भागने में फरार रहा लकड़ी समेत चारों को वन विभाग ने ऊंचाहार पुलिस के हवाले कर दिया है। ऊंचाहार कोतवाली प्रभारी आदर्श कुमार ने बताया कि वन विभाग की टीम द्वारा चार लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस को दिया है मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है।

रायबरेली में देर रात लखनऊ प्रयागराज मार्ग पर हुआ सड़क हादसा तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से व्यापारी की हुई दर्दनाक मौत मामला भदोखर थाना क्षेत्र के मुंशीगंज का है जहां हंसराज पुत्र जगन्नाथ निवासी बिजला मऊ थाना डलमऊ मुंशीगंज कस्बे में नमकीन का व्यापार करता था लेकिन देर रात सड़क पार करते समय वह तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके पर दर्दनाक मौत हो गई युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा वही घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर फरार ट्रक चालक की तलाश शुरू की।