रायबरेली सड़क हादसों के मामले थामने का नाम नहीं ले रहे हैं तिलक समारोह में शिरकत करने गए एक बुजुर्ग राम नारायण की अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी जिसकी वजह से बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी मामला लखनऊ प्रयागराज हाईवे का है जहां पर बछरावां नगर पंचायत के पास एक तिलक समारोह में शामिल होने गए बुजुर्ग राम नारायण को अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी जिसकी वजह से बुजुर्ग की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
बछरावां कस्बे में लखनऊ प्रयागराज हाईवे पर स्थित नगर पंचायत कार्यालय के सामने टोडरपुर निवासी राम नारायण पुत्र हनुमान उम्र लगभग 45 वर्ष किसी काम से हाईवे को पार कर रहे थे, तभी अज्ञात वाहन द्वारा उन्हें टक्कर मार दी गई तथा मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
रायबरेली जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र के थुलवासा गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया।जब जमीनी विवाद को लेकर दबंगों ने एक युवक पर लाठी डंडो से हमला कर उसे पीट दिया।जिसके बाद परिजनों ने घायल युवक को सीएचसीमहाराज गंज में भर्ती कराया,जहां डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया, लेकिन जिला अस्पताल में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई।युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।वही कोतवाली प्रभारी भालेन्दु गौतम ने कहा की परिजनों की तहरीर पर आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
रायबरेली जिले के लालगंज कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बड़ी कामयाबी पाई है।पुलिस ने गैंगेस्टर के मामले में फरार चल रहे आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है।कोतवाली प्रभारी शिव शंकर सिंह ने बताया की पकड़े गए आरोपी नाम सोनू पासी है, औऱ वह महा खेड़ा गांव का रहने वाला है,आरोपी के खिलाफ कई आपराधिक मुकदमे भी दर्ज है।और आरोपी गैंगेस्टर के मामले में फरार चल रहा था।आज आरोपी को सेमरी के पास से गिरफ्तार किया गया है।सम्बंधित धाराओं में आरोपी को जेल भेजा जा रहा है।
रायबरेली जिले के गदागंज थाना क्षेत्र के पूरे बख्त के पूर्वा गांव में आज उस वक्त अफरा तफरी का माहौल हो गया ।जब पानी निकासी को लेकर दबंगों ने सास और बहू को बेरहमी से लाठी डंडों से पीटा , आसपास के लोगों के बीच बचाव के बाद सास बहू की जान बची ।वहीं पीड़िता ने थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है ।थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि फूला देवी के द्वारा प्रार्थना पत्र मिला है, बताया जा रहा है कि उनके पड़ोसी राम लखन घर का पानी नहीं निकलने दे रहे हैं।इस बात को लेकर जब महिला ने विरोध किया, तब राम लखन ने अपने परिवार के साथ मिलकर फूला देवी और उसकी बहू रामदुलारी को पीटा है। जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
रायबरेली जिले के सलोन कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले युवक ने कोतवाली में तहरीर देकर गुहार लगाई है।पीड़ित युवक ने बताया की उसके गांव के रहने वाले एक युवक ने उसकी 15 वर्षीय नाबालिग किशोरी को अपहरण कर कहीं भगा ले गया है, पूछताछ करने पर दबंग के परिजनों ने जान से मारने की धमकी दी है।कोतवाली प्रभारी श्याम कुमार पाल ने बताया की पीड़ित युवक के द्वारा प्रार्थना पत्र मिला है।आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी।
बछरावां कस्बे की रेलवे स्टेशन रोड पर रहने वाली कनिष्क उम्र 7 वर्ष पुत्री रविंद्र कुमार भीषण ठंड के चलते दरवाजे पर आग ताप रही थी, इसी बीच अचानक आग में गिरकर झुलस गई घर के अंदर मौजूद पिता ने पुत्री की चीख पुकार सुनकर उसे गंभीर अवस्था में लेकर बछरावां अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेज दिया है।
रायबरेली जिले के डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के कसिया मजरे करकसा गांव में आज उस वक्त हड़कंप मच गया।जब गांव के रहने वाले धीरेंद्र सिंह स्पेलर में सरसों पेर रहे थे।तभी धीरेंद्र का का हाथ स्पेलर मे जाने से उसकी अंगुलिया कट गई।अंगुलियों के कटने से परिवार में हड़कम्प मच गया।वही परिवार के लोगों ने उसे सीएचसी में भर्ती कराया,जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया है,सीएचसी अधीक्षक राम कुमार ने बताया की परिजनों के द्वारा घायल को सीएचसी लाया गया था।प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
रायबरेली जिले के ऊंचाहार पुलिस को मुखबिर की सूचना पर बड़ी कामयाबी हाथ लगी है।पुलिस ने दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है।कोतवाली प्रभारी आदर्श सिंह ने बताया की आज बस स्टॉप के पास से दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।उन्होंने बताया की आरोपी युवक ने अपने ही गांव की नाबालिग किशोरी के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था,जिसके बाद आरोपी के विरुद्ध पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया,लेकिन आरोपी फरार हो गया था।आज आरोपी को गिरफ्तार कर सम्बंधित धाराओं में जेल भेजा जा रहा है।