बछरावां थाना क्षेत्र के कस्बा अंतर्गत स्थित लखनऊ प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर ओवरब्रिज पर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। घटना शनिवार रात 9:00 बजे की है। जिसमें लखनऊ निवासी बाइक सवार दो युवक को किसी अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर मार दी गई। जिसमें एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, तथा दूसरा गंभीर रूप से घायल हुआ है। अभिमन्यु कुमार पुत्र अमित कुमार निवासी बलदेव बिहार थाना तेलीबाग जनपद लखनऊ उम्र 25 वर्ष की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। तथा दूसरा युवक प्रिंस गुप्ता पुत्र अजय शंकर गुप्ता निवासी हाता सूरज सिंह थाना ठाकुरगंज जनपद लखनऊ उम्र 27 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे प्राथमिक उपचार करने के बाद रायबरेली जिला अस्पताल रेफर किया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पारिवारिक जनों को सूचना दी गई है, तथा पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

थाना क्षेत्र बछरावां अंतर्गत बांदा बहराइच मार्ग पर शारदा नहर पुल के पास तेज रफ्तार दो बाईकों की आमने-सामने टक्कर में बाइक सवार दोनों सवार गंभीर रूप से घायल हो गए एक बाइक सवार थाना क्षेत्र शिवगढ़ निवासी महेश कुमार तथा दूसरी बाइक में सवार अज्ञात जिसका नाम पता नहीं ज्ञात हो पाया है। दोनों को एंबुलेंस की सहायता से बछरावां सीएचसी भिजवाया गया जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।

रायबरेली। खीरों थाना क्षेत्र के सेमरी एनएच पर एक पेट्रोल पंप के निकट कार-बाइक की भिड़ंत में बाइक सवार युवक की मौत हो गई, पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने आरोपी चालक को हिरासत में ले लिया है। वही खीरों पुलिस मौके पर पहुँचकर शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।  

शिवगढ़ थाना क्षेत्र के थाना अध्यक्ष की कार्यशैली से नाराज अधिवक्ताओं ने आज तीसरे दिन फिर से तहसील परिसर के अंदर नारेबाजी प्रदर्शन करते हुए क्षेत्राधिकारी से थाना अध्यक्ष के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की गई है। बिगत तीन दिन पूर्व थाना अध्यक्ष शिवगढ़ के द्वारा अधिवक्ता रमेश कुमार व उमेश कुमार के द्वारा लकड़ी की शिकायत करने के लिए शिवगढ़ थाने गए हुए थे, थाना अध्यक्ष के द्वारा जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल किया गया, और वहां से भगा दिया गया। जिससे महाराजगंज तहसील बार एसोसिएशन के द्वारा कार्यवाही की मांग करते हुए अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठने की धमकी दी है। मांगे ना पूरी होने पर अनशन पर बैठने के लिए अधिवक्ता मजबूर हो जाएंगे जिसकी जिम्मेदारी संपूर्ण शासन प्रशासन की होगी।

बछरावां पुलिस टीम के द्वारा संदिग्ध व्यक्ति व वाहन चेकिंग के दौरान कार सवार दो अभियुक्तों को अवैध गांजे व नगदी के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही की गई है। प्रभारी निरीक्षक विजेंद्र शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने वाहन चेकिंग के दौरान कार सवार दो अंतर जनपदीय अभियुक्तों को 1200 ग्राम अवैध गांजे एवं 22180 रुपए नगदी के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

थाना क्षेत्र के शेरी मजरे कुंदनगंज गांव में दोपहर 1:00 बजे गीता देवी 58 वर्ष पत्नी राजकुमार दरवाजे पर बबूल के पेड़ की लकड़ी काट रही थी, तभी परिवार के ही ईश्वर दीन, प्रीति, ज्योति, प्रेमा लकड़ी काटने का विरोध किया। परंतु गीता देवी लकड़ी काटना बंद नहीं किया, तभी चार लोगों के द्वारा लाठी डंडों से गीता पर हमला कर दिया गया। जिसके चलते गीता के सिर पर गंभीर चोटें आई हैं। पीड़ित महिला के द्वारा बछरावां थाने में शिकायत करने के बाद इलाज व मेडिकल के लिए सीएचसी भेजा गया है, जहां महिला का इलाज किया जा रहा है।

गणतंत्र दिवस पर ऊंचाहार विकास खण्ड परिसर में स्तिथ पशु चिकित्सालय में जिम्मेदार की उदासीनता के चलते राष्ट्रीय ध्वज का अपमान देखने को मिला है । दरअसल गणतंत्र दिवस की प्रातः 8,30 बजे ध्वजारोहण का समय निर्धारित था ।ध्वजारोहण के पश्चात गणतंत्र दिवस की संध्या पर नियमानुसार सूर्यास्त के पूर्व झंडे को सम्मान के साथ धीरे धीरे उतारना चाहिए था । किंतु ब्लाक परिषर में बने पशु चिकित्सालय में जिम्मेदार की उदासीनता के चलते सूर्यास्त से पूर्व झंडे को नही उतारा गया,जो खुलेआम राष्ट्रीय ध्वज का अपमान किया गया है।वही जब इस मामले पर अधिकारियों से बात करने की कोशिश किं गई तो कोई भी कैमरे पर बोलने को तैयार नही हुआ