रायबरेली में घने कोहरे के बीच खीरो थाना क्षेत्र के निहस्था गांव के पास कानपुर रायबरेली हाईवे पर आज रफ्तार का कर देखने को मिला जहां एक तेज रफ्तार रोडवेज बस हाईवे के डिवाइडर को पार करते हुए राग साइड में जाकर सामने से आ रहे ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी जिससे हादसा हो गया हादसे में बस चालक समेत करीब आधा दर्जन यात्री घायल हो गए जिन्हें तत्काल जिला अस्पताल इलाज के लिए पहुंचाया गया मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों गाड़ियों को कब्जे में ले लिया है बताया जा रहा है कि रोडवेज बस रायबरेली से यात्री लेकर कानपुर जा रही थी तभी हादसा हो गया
कड़ाके की ठंड का असर अब पक्षियों पर भी देखा जा रहा है पिछले तीन दिनों से खड़के की ठंड हो रही है बर्फीली हवाओं के बीच जहां लोगों का जीना मुश्किल हो गया है वहीं ठंड का असर पक्षियों पर भी देखा जा रहा है विलुप्त हो चुके गिद्ध जटायु एक बार फिर दिखाई देने लगे हैं मामला रायबरेली जिले के लालगंज कोतवाली क्षेत्र के मीठापुर गांव का है जहां आज खड़के की ठंड के चलते एक गिद्ध सड़क के किनारे झाड़ियां में पड़ा लोगों ने देखा तो उसे तत्काल अलाव के पास उठा कर ले गए जिससे उसकी राहत महसूस हुई यही नहीं जैसे-जैसे लोगों को जानकारी हुई लोगों की आस्था भगवान राम के मंदिर के निर्माण के बाद अब गिद्धराज जटायु पर भी होने लगी है और यही वजह रहेगी लोगों ने गिद्धराज जटायु की पूजा भी शुरू कर दिए ग्रामीणों ने बकायदे गिद्धराज जटायु के ऊपर पुष्प चढ़ाएं और उनको छूकर प्रणाम भी किया काफी देर तक लोगों के भीड़ जमा रही उसके बाद वन विभाग को सूचना दी गई जिसके बाद वन विभाग ने गिद्धराज को अपने कब्जे में लेकर रवाना हो गई
ठंड के चपेट में आने से लोग बीमार हो रहे हैं कोल्ड डायरिया होने पर महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जो की इलाज के दौरान उसने अपना दम तोड़ दिया है। बुखार व निमोनिया के कारण नवजात की भी मौत हो गई है। बुखार डायरिया और सीने में दर्द होने के बाद जिला अस्पताल में 19 मरीज को भर्ती करके इलाज शुरू किया गया है सलोन के मिलकियाना पश्चिम निवासी सुमेर देवी पत्नी नंदलाल को बुधवार शाम को कोल्ड डायरिया की चपेट में आने के बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया आज सुबह महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई वहीं खुराती गांव की रहने वाली निशा को भी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया रात में उसके नवजात ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया इसके अलावा बुखार डायरिया और सीने में दर्द बढ़ने पर 19 मरीज भर्ती कराए गए हैं वहीं डॉक्टर एस के सिंह ने कहा कि मौसम ठंडा होने के कारण डायरिया बुखार और सीने में दर्द सहित अन्य बीमारियों के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं लोग ठंड से बचें अस्पतालों में मरीजों को भर्ती करके इलाज के पर्याप्त बंदोबस्त कराए गए हैं
रायबरेली संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका मिला पेट्रोल पंप मैनेजर का शव, मचा हड़कंप मां विंध्यवासिनी फिलिंग स्टेशन पर मृतक शिवकुमार करते था काम चुरुवा हनुमान मंदिर के निकट स्थित है पेट्रोल पंप बछरावां कोतवाली क्षेत्र के इचौली गांव के रहने वाले थे मृतक शिव शंकर सिंह सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा बछरावां कोतवाली क्षेत्र के चुरूवा की घटना
रायबरेली नगर कोतवाली की पुलिस टीम ने तमंचा कारतूस समेत एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है गिरफ्तार अभियुक्त शैलेंद्र सिंह निवासी सुरसना थाना डलमऊ है अभियुक्त की गिरफ्तारी रायबरेली शहर के नेहरू नगर चौराहे के पास से की गई । पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से तमंचा कारतूस बरामद किया है
रायबरेली जिले के थाना जगतपुर पुलिस द्वारा गैंगस्टर अधिनियम के वांछित 5-5 हजार रुपये इनामिया 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके विरुद्ध थाना स्थानीय पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। गिरफ्तार अभियुक्त दान बहादुर सिंह, रंजीत पासी एवं पवन पासी निवासी सराय श्री बक्श थाना जगतपुर हैं । इस संबंध में क्षेत्राधिकारी डलमऊ अरुण कुमार नौहवार ने जानकारी दी
थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग किशोरी से घर में घुसकर गांव के ही एक युवक के द्वारा छेड़खानी करने का मामला सामने आया है पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है किशोरी अपने घर में सो रही थी जिस समय आरोपित युवक घर के अंदर घुसकर किशोरी से छेड़छाड़ करने लगा कि नींद खुल जाने पर आरोपित मौके से फरार हो गया वही पारिवारिक जनों की शिकायत पर पुलिस नहीं गिरफ्तार कर घटना की छानबीन कर रही है।
बिशनपुर गांव में सियाराम पुत्र व्यापारी लोध के घर के अंदर चारपाई के नीचे एक विशालकाय अजगर लगभग 8 फिट लंबा बैठा हुआ था। घर के लोग उसे समय मौजूद नहीं थे घर के बच्चे भी 26 जनवरी के उत्सव में शामिल होने के लिए गए हुए थे, स्कूल से वापस आने पर जैसे ही घर के लोगों ने दरवाजा खोला कि चारपाई के नीचे अजगर को देखकर हैरान रह गए। जिसकी सूचना आसपास के लोगों को हुई तो सैकड़ो की संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई, लोगों के द्वारा सूचना वन विभाग की टीम को दी गई। घंटो की कड़ी मशक्कत के बाद वन विभाग की टीम ने अजगर को अपने कब्जे में लेकर गई है।