गुरुवार दोपहर 3:00 बजे के आसपास थाना क्षेत्र बछरावां अंतर्गत ग्राम सब्जी गांव के बच्चों के बेर तोड़ने के विवाद ने बड़ा रूप ले लिया। इस मामले में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष को लाठी डंडों से घर में घुसकर पीट दिया। मारपीट की सूचना पीड़ित परिवार ने थाने में लिखित शिकायती पत्र के माध्यम से दी है। पुलिस के द्वारा घायल हुई युवती का इलाज व मेडिकल कराने के लिए अस्पताल भेजा है। थाना अध्यक्ष विजेंद्र शर्मा ने बताया की तहरीर के आधार पर जांच करने के बाद कार्यवाही की जाएगी।
बछरावां गांधी विद्यालय इंटर कॉलेज में गुरुवार को सुबह 8:00 बजे के आसपास प्रथम पाली में कक्षा 10 का विज्ञान का पेपर होना था। परीक्षार्थियों की भीड़ 7:00 बजे से ही विद्यालय के बाहर इकट्ठा होने लगी पर शिक्षकों के देर से पहुंचने से परीक्षार्थियों को उनका इंतजार करना पड़ा। जब परीक्षा केंद्र पर शिक्षक परीक्षार्थियों की चेकिंग के लिए पहुंचे, तो परीक्षार्थियों की भीड़ एकत्रित हो गई। लखनऊ प्रयागराज हाईवे के किनारे परीक्षा केंद्र होने से हाईवे की पटरी पर परीक्षार्थियों की भीड़ चेकिंग के लिए खड़ी रही। वही एक अभिभावक ने बताया कि विद्यालय हाईवे के किनारे मौजूद है। ऐसे में यदि शिक्षक समय से नहीं आएंगे, तो सड़क की पटरी पर खड़ी परीक्षार्थियों के साथ कोई भी हादसा हो सकता है।
रायबरेली के ऊंचाहार विधायक डॉ मनोज कुमार पांडे की सपा समाजवादी पार्टी से इस्तीफा देने के पश्चात समाजवादी पार्टी में माहौल बदल चुका है समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नए सुक्तम के आदेश पर जिला के 6 पदाधिकारी को अनुशासनहीनता के कारण और पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के कारण पार्टी से निकाल दिया गया है यह बताया जा रहा है कि डॉक्टर मनोज कुमार पांडे सपा के पैसा लाल जिले की जिनपाडा कार्यों पर कार्यवाही की गई है उनमें जिला उपाध्यक्ष रविंद्र कुमार पांडे का नाम है शिवनारायण सिंह और राकेश द्विवेदी का नाम भी है सपा के जिला सचिव डॉक्टर हर्षवर्धन दिनचर्या अशोक कुमार का नाम भी शामिल है निष्कासित सबायों में तीन जिलों उपाध्यक्ष एक जिला सचिव और एक ब्लॉक अध्यक्ष भी शामिल है
बछरावां थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सराय उमरपुर गांव में मेड के विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। जिसमें तीन लोगों को चोटे आए हैं। जिनका इलाज अस्पताल में कराया गया। गांव निवासी शशि भूषण पुत्र शीतला प्रसाद अपने घर वापस आ रहे थे। तभी गांव के ही रहने वाली कमला देवी पत्नी लाल बहादुर भी पहुंच गई। दोनों में मेड़ काटने को लेकर विवाद शुरू हो गया। चीख पुकार सुनकर गांव के बगल में ही खेत होने के चलते आवाज सुनकर शशि भूषण की मां प्रयागा तथा परिवार की ही नैंनसी खेतों पर पहुंच गई । इतने में कमला देवी ने हसिया से हमला कर दिया जिसमें शशि भूषण तथा नैंनसी गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए बछरावां अस्पताल पहुंचाया, तथा पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
बछरावां कस्बे की महाराजगंज रोड पर स्थित समाधानेश्वर मंदिर के निकट चोरों के द्वारा एक घर को निशाना बनाया गया। जिसमें नगदी सहित लाखों रुपए के जेवर अज्ञात चोरों ने पार कर दिए। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कस्बा निवासी राम सुमिरन अपने परिवार के साथ बीती रात एक निमंत्रण में गए हुए थे। जब वापस लौटे तो घर अंदर पूरा सामान बिखरा हुआ था। और वहां पर रखी लगभग डेढ़ लाख रुपए की नगदी तथा₹500000 के जेवर चोरों ने पार कर दिया। घटना की जानकारी स्थानीय थाने में दी गई। थाना अध्यक्ष विजेंद्र शर्मा ने बताया कि चोरी की सूचना प्राप्त हुई है। रिपोर्ट दर्ज कर चोरों की तलाश जारी कर दी गई है।
बछरावां विकासखंड की ग्राम खालेगांव माजरी शेखपुर समोधा निवासी शिक्षक शिव प्रकाश तिवारी का गंभीर बीमारी के चलते उपचार के दौरान निधन हो गया। गंभीर बीमारी का उपचार गत 6 महीने से मेडिकल कॉलेज से चल रहा था। बिगत 30 वर्षों से भिन्न-भिन्न विद्यालयों में अध्यापन कार्य से जुड़े रहे। वहीं इसके साथ ही साथ समाज में हिंदी विद्या से जुड़े संस्कृति एवं साहित्यिक कार्यक्रमों में भी विशेष रूचि रखते थे। क्षेत्र के वरिष्ठ शिक्षाविद एवं साहित्यकार भगवान कुमार अवस्थी की साहित्यिक रचनाओं में उनके शिष्य तिवारी जी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करते थे। आकस्मिक निधन से समूचे शिक्षक समुदाय में शोक की लहर दौड़ गई है।
चुरुवा चौकी के पास खड़े हुए ट्रक में अनियंत्रित बाइक टकरा जाने से दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें जिला अस्पताल के लिए भेजा गया है। शंकर पुत्र मोहन उम्र 63 वर्ष जबरोली थाना मोहनलालगंज जनपद लखनऊ एवं बाइक चला रहे शेर सिंह पुत्र जयकरण निवासी मोहम्मदाबाद थाना गोसाईगंज जनपद लखनऊ दोनों व्यक्ति अपनी एक रिश्तेदारी शिवगढ़ थाना क्षेत्र रायपुर से वापस अपने गांव की तरफ जा रहे थे। जैसे ही चौकी के निकट पहुंची कि खड़े हुए ट्रक के पास बाइक अनियंत्रित हो गई। और ट्रक में टक्कर हो गई। जिसके चलते दोनों गंभीर अवस्था में घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेजा गया है।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.