Transcript Unavailable.
जलालपुर नहरिया के पास दो बाइकों की टक्कर में बाइक सवार दो अधेड़ व्यक्ति घायल अस्पताल में चल रहा इलाज
Transcript Unavailable.
बछरावां क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ताओं ने वरिष्ठ भाजपा नेता एवं सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता अजय अग्रवाल को रेलवे एवं स्थानीय समस्याओं से अवगत कराते हुए एक ज्ञापन सौंपा, समस्याओं के निस्तारण कराए जाने की मांग की है। भाजपा नेता अजय अग्रवाल में बछरावां कस्बे में जनसंपर्क के दौरान प्रमुख कार्यकर्ताओं से भेंट करते हुए हाल-चाल जाना। उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं ने अजय अग्रवाल को ज्ञापन के माध्यम से कस्बे की कई समस्याओं से अवगत कराया है। जिससे जनता को सीधे लाभ हो सकता है। दिए गए पत्र में बनारस से चलकर रायबरेली बछरावां होते हुए इंटरसिटी एक्सप्रेस सहित अर्चना एवं नीलांचल एक्सप्रेस का 2 मिनट का ठहराव कराया जाए। क्योंकि क्षेत्र सैकड़ो की संख्या में लोग काशी विश्वनाथ, जगन्नाथ पुरी तथा गया धाम में काफी भक्त दर्शन करने के लिए जाया करते हैं। वही माता वैष्णो देवी एवं महाकाल के दर्शनार्थियों की भी संख्या काफी रहती है।
बछरावां सीएचसी में लगातार लोगों के साथ धन उगाही की जा रही है। ऐसी शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए बछरावां भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रवेश वर्मा ने कहा कि जल्द ही मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही करने की मांग की जाएगी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछरावां में तीन महिला चिकित्सक तैनात है, जिनमें से एक भी महिला चिकित्सक यहां रात्रि विश्राम नहीं करती है। जिसके कारण प्रसव पीड़िताओं को ऐनम व आशा बहू के द्वारा ही अपना प्रसव कराना पड़ता है। जिसके कारण उन्हें भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। यहां तक की कई प्रसूताए तो अपनी जान तक गवा चुकी है।
बांदा बहराइच मार्ग पर अज्ञात कार स्विफ्ट डिजायर के द्वारा साइकिल सवार पिता और पुत्री को टक्कर मार दी गई। हादसे में दोनों गंभीर अवस्था में घायल हो गए। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद लखनऊ ट्रामा सेंटर के लिए भेजा गया है। अघौरा निवासी सुखराम पुत्र देवता दीन उम्र 52 वर्ष अपनी पुत्री ममता उम्र 23 वर्ष को लेकर साइकिल से अपने खेतों की तरफ जा रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दोनों गंभीर घायल हुए। जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से बछरावां अस्पताल पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है।
बछरावां थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अटरा में गुरुवार को सोशल मीडिया पर एक युवक के हाथ में अवैध तमंचा लेकर फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। वायरल फोटो में युवक के एक हाथ स्कॉर्पियो गाड़ी पर हाथ रखकर वही दूसरे हाथ में अवैध तमंचा लिए हुए फोटो वायरल हुआ है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो थुलेडी चौकी क्षेत्र के ग्राम अटरा का बताया जा रहा है। फोटो वायरल होते ही क्षेत्र के लोगों में तथा पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। कोतवाल विजेंद्र शर्मा ने बताया की फोटो की जांच कर कार्यवाही की जाएगी।