रायबरेली जिले के ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के गोपापुर गाँव निवासी धीरज सोनकर क्षेत्र के बाबूगंज में इलेक्ट्रॉनिक शॉप व पत्नी के नाम से अनामिका ब्यूटी पार्लर की दुकान चलाता है, सोमवार की शाम वो रोज की तरह दुकान बंद करके घर चला गया, थोड़ी ही देर में शॉट सर्किट के कारण इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में आग लग गई और कुछ देर में आग इतनी भयानक थी कि उसने पार्लर की दुकान को भी जद में ले लिया, आसपास मौजूद लोगों ने आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया ,बताया जा रहा है कि दोनों दुकानों में आग लग की वजह से तकरीबन 2 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। मामले की सूचना कोतवाली पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम को दी गई थी लेकिन उसके पहुंचने से पहले आग पर काबू पाया जा चुका था।
ससुराल से वापस अपने घर जा रहा बाइक सवार युवक अज्ञात वाहन की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गया राहगीरों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस की मदद से घायल युवक को सीएचसी शिवगढ़ पहुंचाया जहां मौजूद चिकित्सकों ने युवक का प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया जानकारी के मुताबिक संग्राम वर्मा पुत्र राजेंद्र कुमार वर्मा उम्र लगभग 25 वर्ष निवासी चोरहा मजरे अनैय्या थाना नगराम जनपद लखनऊ शिवगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवदयाल खेड़ा गांव में अपनी ससुराल आया हुआ था यहां से वापस जाते समय बेड़ारु बहुदा संपर्क मार्ग निकट मचौटी पुलिया के पास नगराम की ओर से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी जिससे वह गभीर रूप से घायल हो गया राहगीरों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस ने आनन फानन में उसे सीएचसी शिवगढ़ पहुंचाया जहां मौजूद चिकित्सकों ने युवक की हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार कर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया ।वहीं घटना के बारे में जानकारी देते हुए सीएचसी शिवगढ़ के ईएमओ डाक्टर अनिल कुमार ने बताया की संग्राम नाम का युवक गंभीर अवस्था में एंबुलेंस द्वारा सीएचसी पर लाया गया था जिसका दाहिना पैर फैक्चर था प्राथमिक उपचार करने के उपरांत युवक को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया
रायबरेली जिले के ऊंचाहार रेलवे स्टेशन पर अव्यवस्था का अंबार देखने को मिल रहा है।आपको बता दे कि रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए पानी पीने की कोई व्यवस्था नही है।यहां पर प्रतिदिन हजारों की संख्या में यात्रियों का आवागमन है।लेकिन पानी की व्यवस्था न होने के कारण यात्रियों को बाहर से खरीदकर पानी पीना पड़ता है।जब स्टेशन अधीक्षक से बात की गई। तो उन्होंने कहा कि कई बार चिट्टी लिखी गई ,लेकिन अभी तक पेयजल की व्यवस्था नही हो पाई है।जल्द ही यात्रियों को जल की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी।
रायबरेली जिले के ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र में चोरों का आतंक लगातार बढ़ता ही जा रहा है।मामला इटौरा बुजुर्ग मजरे गढ़ी गांव में आज उस वक्त हड़कंप मच गया ,जब गांव के रहने वाले राजाराम के घर मे अज्ञात चोरों ने सेंधमारी कर घर के अंदर घुस गए। और लाखों रुपए का माल पार कर दिया।पीड़ित परिवार जब सुबह सोकर उठा और घर की हालत देखी तो परिवार में कोहराम मच गया।तत्काल मामले की सुचना पुलिस को दी गई।सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।कोतवाली प्रभारी आदर्श सिंह ने बताया कि चोरी की घटना की जानकारी हुई है।मामले की जांच करवाई जा रही है।जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जाएगी।
रायबरेली जिले के ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के रक्षा पाल गांव के पास उस वक्त हड़कंप मच गया,जब रेलवे ट्रैक पार करते समय बाइक सवार ट्रेन की चपेट में आ गया,जिसके कारण युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया,वही युवक की बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई।सूचना पर पहुँची जीआरपी पुलिस ने उसे सीएचसी में भर्ती कराया,जहां डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है।डॉक्टर मनोज शुक्ला ने बताया की युवक का नाम सतीस है ,और वह कुंडा प्रतापगढ़ का रहने वाला है।गम्भीर हालत में सीएचसी से उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
रायबरेली जिले के ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के जब्बारीपुर गांव की रहने वाली उर्मिला और संतोसा नाम की महिलाओं ने कोतवाली में तहरीर देकर गुहार लगाई है।पीड़ित महिलाओं ने बताया की वह गांव में समहू चलाती है,और जब ब्लाक में चेक पर मुहर लगवाने के लिए गई तो,वहां पर मौजूद कर्मचारी ने उनसे चेक पर मुहर लगाने के लिए 10 हजार रुपये की रिश्वत मांगी है।वही जब ब्लाक में तैनात एनआरएलएम के कर्मचारी से बात की गई तो उन्होंने बताया की मामला पूरी तरह से निराधार है,किसी से कोई रिश्वत नही मांगी गई है।वही कोतवाली प्रभारी आदर्श सिंह ने बताया की मामले की जांच कर कार्यवाही की जायेगी।
हफ्तों से फुंका है ट्रांसफार्मर जिम्मेदार नहीं उठा रहे फोन ऊंचाहार से एस एन तिवारी पंकज की रिपोर्ट
Transcript Unavailable.
जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत सड़कों की खुदाई से चलना हो रहा है दूभर
ऊंचाहार सीएचसी में लगा गंदगी का अंबार