बछरावां थाना क्षेत्र अंतर्गत मौरावा बछरावां मार्ग पर मंगलवार सुबह 4:00 बजे के आसपास चालक को नींद आ जाने के कारण सड़क के किनारे डंपर खाई में पलट गया। जिसके कारण घंटो मार्ग पर आवागमन भी बाधित रहा। मिली जानकारी के मुताबिक डंपर बस्ती से कानपुर की तरफ जा रहा था, जैसे ही वह मदा खेड़ा गांव के निकट पेट्रोल पंप के नजदीक पहुंचा, चालक को नींद आ जाने के कारण डंपर अनियंत्रित होकर पलट गया। गलीमत यह रही की खाई के नीचे एक बड़ा पेड़ होने के चलते उसी में डंपर रुक गया, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। फिलहाल चालक व खलासी को मामूली चोटे आई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्रेन के माध्यम से डंपर को बाहर निकलवाया तथा दोनों घायलों का इलाज करवाया गया।

बिना बिल्डिंग बिना मान्यता बाग में ही संचालित होती क्लास मामला भुवालपुर रोड में संचालित स्कूल का जहां पर बच्चों की जिंदगी के साथ हो रहा खिलवाड़

ब्यूटी पार्लर की दुकान में शार्ट सर्किट से लगी आग में लाखों कीमत का सामान जलकर हुआ ख़ाक ऊंचाहार से मोबाइल वाणी की रिपोर्ट एस एन तिवारी पंकज

प्रदेश के मुख्यमंत्री की भूमाफियाओं के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के निर्देश के बाद भी भूमाफिया सुधरने का नाम नही ले रहे है लाख ताकीद के भी वो जमीन पर कब्जा छोड़ने के लिए तैयार नही है।ताजा मामला रायबरेली सदर तहसील के मदन टू सी गांव का है जंहा कई लोगो ने 50 लाख की जमीन पर कई लोग काबिज है।कई बार नोटिस देने के बाद भी वो जमीन छोड़ने को तैयार नही।आज आखिरकार पुलिसबल के साथ उपजिलाधिकारी ने खुद जाकर जमीन से कब्जा हटवाया। दरअसल सदर तहसील के मदन टू सी गांव में 4 हेक्टेयर सरकारी जमीन पर कई लोग कई सालों से काबिज थे।जो वँहा गेंहू लगाए थे।एक भट्ठा मालिक ईंटे पथवा रहे थे।इन लोगो को कई बार तहसील द्वारा नोटिस दिया गया लेकिन इन्होंने कब्जा नही छोड़ा।आज स्वयम उपजिलाधिकारी पुलिस बल के साथ पहुचे और ट्रैक्टर चलवा कर जमीन को खाली कराया।जमीन की कीमत अंदाजन 50 लाख बताई गई।जोकि चार हेक्टेयर है।साथ ही 14 लोगो पर मुकदमा दर्ज किया गया।