रायबरेली में ससुराल से वापस अपने घर जा रहा बाइक सवार युवक अज्ञात वाहन की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गया राहगीरों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस की मदद से घायल युवक को सीएचसी शिवगढ़ पहुंचाया जहां मौजूद चिकित्सकों ने युवक का प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। संग्राम वर्मा पुत्र राजेंद्र कुमार वर्मा उम्र लगभग 25 वर्ष निवासी चोरहा मजरे अनैय्या थाना नगराम जनपद लखनऊ शिवगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवदयाल खेड़ा गांव में अपनी ससुराल आया हुआ था यहां से वापस जाते समय बेड़ारु बहुदा संपर्क मार्ग निकट मचौटी पुलिया के पास नगराम की ओर से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी जिससे वह गभीर रूप से घायल हो गया राहगीरों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस ने आनन फानन में उसे सीएचसी शिवगढ़ पहुंचाया जहां मौजूद चिकित्सकों ने युवक की हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार कर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया वहीं घटना के बारे में जानकारी देते हुए सीएचसी शिवगढ़ के ईएमओ डाक्टर अनिल कुमार ने बताया की संग्राम नाम का युवक गंभीर अवस्था में एंबुलेंस द्वारा सीएचसी पर लाया गया था जिसका दाहिना पैर फैक्चर था प्राथमिक उपचार करने के उपरांत युवक को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया
पक्ष विपक्ष कड़ी सं- 43 फर्जी जानकारियां फैलाने से किसका फायदा है विषय पर जो भी बिंदु प्रसारित किए गए हैं उन सभी बिंदुओं पर गहन चिंतन करने की आवश्यकता है । फर्जी जानकारी फैलने से रोकने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए जाने की जरूरत है
रायबरेली की लालगंज पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लग गई जब लम्बे समय से क्षेत्र में चोरियों को अंजाम दे रहे थे और पुलिस के लिए सिरदर्द बने हुए थे मुखबिर खास की सूचना पर आज पुलिस ने लाखों की नगदी व एक कार के साथ 5 शातिर चोरो को दबोच लिया।फिलहाल इनकी गिरफ्तारी के बाद क्षेत्रीय पुलिस ने राहत की सांस ली। दरअसल जिले के लालगंज थाना क्षेत्र में कई माह से चोरियों की वारदातें कुछ शातिर अंजाम दे रहे थे और पुलिस उनकी तलाश में लगी रही।अचानक मुखबिर खास की सूचना पर उन्हें इन शातिर चोरो की जानकारी मिली कि ये किसी वारदात को अंजाम देने कि फिराक मे है।सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ने इन्हें लाखो की नगदी व एक लग्जरी कार के साथ दबोच लिया। सीओ लालगंज अरुण नौहार ने बताया की *थाना लालगंज पुलिस टीम द्वारा मुखबिरखास की सूचना जनपद के विभिन्न थानों पर पंजीकृत अभियोगों से संबंधित 05 अभियुक्तों को चोरी के सामान, नगदी व घटना में प्रयुक्त i10 कार तथा अवैध शस्त्र-कारतूस के साथ क्षेत्र से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है । जिनके विरूद्ध थाना स्थानीय पर विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है ।
रायबरेली। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने राजकीय जिला पुस्तकालय में चल रहे सौन्दरिकरण कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देश दिए की कार्य में प्रगति लाकर जल्द से जल्द पुस्तकालय को सुचारू रूप से चलाया जाए। जिससे कि विद्यार्थी और आमजन लोग समय से आकर अपना अध्यापन कार्य कर सके। इस अवसर पर ग्रामीण अभियंता विभाग द्वारा कराए जा रहे कार्य की जिलाधिकारी ने गुणवत्ता भी परखी और कहा कि गुणवत्ता से किसी भी प्रकार से समझौता न किया जाए। उन्होंने कहा कि पुस्तकालय में प्रकाश और पीने के पानी की व्यवस्था हर समय उपलब्ध कराई जाए जिससे कि अध्यनरत लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। इस अवसर पर ग्रामीण अभियंता विभाग के कर्मचारी गण, जिला प्रोबेशन अधिकारी, राजकीय विद्यालय के प्रधानाचार्य के अतिरिक्त अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
यह मामला अलीगंज वाले स्टेशन रोड का है जहां लोगों ने बताया अभी कुछ साल पहले एनटीपीसी के किसी का दी शांत द्वारा यह रोड का निर्माण कराया गया था ।
कैथवल गांव में एएनएम सेंटर का भवन हुआ जर्जर प्रसूताओं को हो रही है परेशानी मोबाइल वाणी की खास रिपोर्ट एस एन तिवारी पंकज
बछरावां थाना क्षेत्र अंतर्गत मदन टूसी गांव में चरागाह तथा तालाब की जमीन पर अवैध रूप से 14 लोगों ने कब्जा कर रखा था। इस मामले में क्षेत्र के लेखपाल कुलदीप सिंह ने बछरावां थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मंगलवार की दोपहर भारी पुलिस दल तथा राजस्व कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर बुलडोजर द्वारा एक भट्टे की कच्ची ईंटों को नष्ट कराया गया वहीं गेहूं की खड़ी फसल को ट्रैक्टर से जोत कर उन सभी को अवैध कब्जा हटाया गया प्रशासन की कार्यवाही से क्षेत्र में हड़कंप मचा है।
महाराजगंज पुलिस ने हत्या के आरोपित वांछित चल रहे दो अभियुक्तों को पुलिस के द्वारा आज दिनांक 30 जनवरी को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही की गई है। मिली जानकारी के मुताबिक विगत दो माह पूर्व जमीनी विवाद को लेकर थुलवासा ग्राम में दो पक्षों में मारपीट हुई थी जिसमें एक परिवार से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल होकर जिला अस्पताल में इलाज चल रहा था। पारिवारिक जनों के द्वारा नामजद अभियुक्तों के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया गया था। वही इलाज के दौरान घायल व्यक्ति की मौत हो गई, तथा पुलिस के द्वारा मुकदमे में दर्ज नाम के अभियुक्तों को गिरफ्तार कर आज जेल भेजने की कार्यवाही की गई है।