रायबरेली में खुली गाड़ी से ढोए जा रहे कूड़े के विरोध में नागरिकों ने धरना दे। दिया है। डंपिंग यार्ड की तरफ जा रही कई कूड़ा गाड़ियों को नागरिकों ने रोक भी दिया है। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने किसी तरह लोगों को मनाकर गाड़ियां जाने की व्यवस्था की। मामला शहर इलाके में पीएसी कालोनी के पास का है। यहाँ विष्णु नगर के पीछे नगर पालिका का कूड़ा डंपिंग यार्ड है। यार्ड से पहले रिहायशी कालोनी है। इसी कॉलोनी के छाछठ फिट रोड से हर रोज़ दर्जनों कूड़ा गाडियाँ डंपिंग यार्ड जाती हैं। यह कूड़ा गाडियाँ ढकी न होने के चलते इनसे गिरने वाला कूड़ा बीमारियों को दावत देता है। इसी बात से नाराज होकर आज नागरिकों ने इन कूड़ा गाड़ियों का चक्का जाम कर दिया।
रायबरेली सड़क हादसे में 6 वाहन आपस में टकराए दूल्हे की गाड़ी के हादसे में उड़े परखच्चे घायलों की हालत नाजुक, CHC से अस्पताल रेफर बछरावां क्षेत्र के खैरानी गांव के पास की घटना
महाराजगंज रायबरेली, विकास क्षेत्र के अंतर्गत हरदोई चौराहे पर मीना से सड़क मार्ग पर बह रहे जल निगम के पानी से सड़क मार्ग पर बह रहे जल निगम के पानी से बने गड्ढे के कारण राहगीर घायल हो रहे हैं राहगीर ग्रामीणों में भारी आक्रोश।
थाना क्षेत्र बछरावां अंतर्गत लखनऊ प्रयागराज हाईवे पर स्थित खैरहनी गांव के निकट शादी समारोह से वापस आ रही कार में पीछे से अनियंत्रित दूसरी कार ने टक्कर मार दी, हादसे में दूल्हा समेत तीन लोग घायल होने की सूचना प्राप्त हुई है। बुधवार शाम 6:00 बजे घूमन गंज इलाहाबाद निवासी जिवनेश उम्र 28 वर्ष पुत्र पारसनाथ का विवाह कल लखनऊ में संपन्न हुआ। तथा आज दुल्हन को विदा कराकर वापस इलाहाबाद के लिए जा रहे थे। जैसे ही उनकी कार खैरहनी के निकट पहुंची सड़क के किनारे किसी कार्य से खड़ी केर दिया। पीछे से लखनऊ की ही तरफ से आ रही दूसरी कार में सवार सौरभ पटेल उम्र 26 वर्ष एवं उनके पिता आर्यन पटेल उम्र60 वर्ष कार में सवार थे, सौरभ पटेल को नींद की झपकी आ जाने के कारण कार अनियंत्रित होकर पीछे से टक्कर मार दी, जिसमें आगे की कार में सवार दूल्हा एवं एक रिश्तेदार तथा पीछे के कार में स्वयं कर चला रहे सौरभ पटेल गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से बछरावां सीएचसी भिजवाया गया जहां इलाज किया जा रहा है।
बछरावां थाना क्षेत्र अंतर्गत थुलेडी गांव में शौचालय बनाने की जमीन को लेकर विवाद हो गया। जिसमें सास बहू में लाठी डंडों से मारपीट हो गई, दोनों महिलाएं गंभीर रूप से घायल हुईं, जिनका सीएचसी में उपचार किया गया। घटना बुधवार दोपहर 3:00 बजे की है गांव निवासी राजन घर के सामने शौचालय बनवा रहा था। जिसका उसकी मां मायावती ने विरोध किया, इसी बात को लेकर मायावती व उसकी बहू अनीता में कहां सुनी हो गई। उसके बाद दोनों एक दूसरे पर मारपीट आमदा हो गई, लाठी डंडे से मारपीट शुरू हुई। तथा दोनों महिलाएं घायल हो गई जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से बछरावां सीएचसी पहुंचाया गया। जहां दोनों का प्राथमिक उपचार करने के बाद सास की हालत को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल भेजा गया है।
रायबरेली जिले ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के अप्टा नरसंहार में मुख्य गवाह को हत्याकांड में शामिल आरोपियों द्वारा धमकी दिए जाने का मामला सामने आया है।पीड़ित ने असंका जताई है कि उसे व उसके परिवार को जान का खतरा है।पीड़ित ने सीएम को पत्र लिखकर गुहार लगाई है।छिपिया गांव के रहने कृष्ण कुमार तिवारी ने बताया कि 26 जून 2017 को अप्टा मजरे इटौरा बुजुर्ग गांव में हुई पांच लोगों की हत्या के मामले में हत्या के मामले में मुख्य गवाह है। उनका आरोप है कि वर्तमान में सभी आरोपी जमानत पर रिहा है।जिनके द्वारा लगातार उसे धमकी दी जा रही है । और उसकी गाड़ी के पीछे अन्य गाड़ियों को लगाकर उसके बारे में साजिश की जा रही है। पूर्व में उसके बेटे पर आरोपियों द्वारा हमला भी कराया गया था। जिसमें पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज किया गया था। इसके अलावा उसे राज्य सरकार द्वारा मिली पुलिस सुरक्षा को भी प्रभावित करने का प्रयास किया जा रहा है।
रायबरेली जिले लालगंज कोतवाली पुलिस बेलगाम हो गई है,फरियादी न्याय के लिए दर-दर भटक रहे हैं, थाना अध्यक्ष की मनमानी और उदासीन रवैया के चलते पुलिस अधिकारियों की कार्यवाही का भी डर दिखाई नहीं दे रहा। कई बार एप्लीकेशन देने के बाद पुलिस ने नहीं की कोई कार्यवाही तो गांव के दबंग का मनबड़ बुजुर्ग और बुजुर्ग के नाती को को डंडे से मारा और जान से मारने की धमकी दे रहा है।मामला कोतवाली क्षेत्र के पांडेपुर का है। जहां शराब के नशे में गांव के हीं दबंग ने बुजुर्ग पर हमला किया बुजुर्ग ने अपनी जान बचाने के लिए डायल 112 को सूचना दी मौके पर पहुंची डायल 112 ने भी कोई कार्यवाही नहीं की। पीड़ित ने बताया कि देर रात में एप्लिकेशन देने के बाद भी अबतक पुलिस ने कोई भी कार्यवाही की जाएगी।