ऊंचाहार ,रायबरेली ।सरकार के आदेश की अवहेलना कर रहे हैं जगह-जगह रोड के किनारे रोड पर खड़े ट्रक जिसे आए दिन दुर्घटना बनी रहती है। सरकार ने साफ शब्दों में जगह-जगह बोर्ड लगाकर आदेश कर दिया है कि रोड के किनारे वाहन न खड़े किए जाएं। जिससे आने जाने वाले मुसाफिरों को सुविधा मिल सके और दुर्घटना से बचा जा सके। परंतु वाहन चालक की मनमानी से ऊंचाहार में मदारीगंज से लेकर प्लाई फैक्ट्री तक दोनों तरफ ट्रक खड़े कर दिए जाते हैं। जिससे दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है। पुराने ट्रक होने के कारण ट्रक के पीछे रेडियम ना होने से रात के अंधेरे में पीछे से आ रहे है वाहनों को आगे खड़े वाहन को समझ ना मिलने से दुर्घटना होती रहती हैं। मुन्ना तिवारी ,अनिल पांडे,रोहित पंडे,अनूप पांडेय शिवमोहन यादव राम आधार पाल ने बताया कि रोड पर जगह-जगह ट्रक खड़े होने से दुर्घटनाएं हो रही हैं। इन्हें रोड पर खड़े होने से रोका जाए, जिससे दुर्घटना होने से बचाया जा सके।

ऊंचाहार रायबरेली,ग्राम सभा कमोली के पूरे राम दीन गांव में गांव का मुख्य रास्ता एवम क्षति ग्रस्त नाली की वजह से रास्ते में जल भराव बना रहता है जिससे आने जाने में हो रही समस्या का सामना कर रहे गांव के लोग बच्चो को स्कूल जाने में रास्ते की वजह से समस्या हो रही क्योंकि वाहन या स्कूल बस गांव के अंदर प्रवेश नहीं कर पाती बच्चे स्कूल ड्रेस पहन के मार्ग से नही आ जा पाते जिस वजह से ग्राम वासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है कई बार सूचना दिया गया परन्तु किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही किसी के माध्यम से अभी तक हुई इस लिए विवश होकर समाचार पत्र का माध्यम अपनाया जिससे लोगों की सरकार तक पहुंच सके जिससे गांव का बुरा हाल पता चल सके।