परिवहन विभाग की ओर से सड़क सुरक्षा के प्रति आम जनमानस को जागरूक करने के लिए सिप्ला चौराहे के पास स्थित है कि स्कूल में मानव श्रृंखला एवं सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण समारोह हुआ स्कूली बच्चों ने मानव श्रृंखला में ट्रैफिक सिग्नल की प्रतिकृति बनाई लाल हरी और नीली बत्ती की प्रतिकृति को सभी ने खूब सारा डीएम और सपा ने सभी को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई

रायबरेली। डलमऊ ताइक्वांडो क्लब के खिलाड़ियों को  जिला क्रीड़ा अधिकारी डी०के० पुरुषोत्तम ने मोतीलाल नेहरू स्टेडियम परिसर में ताइक्वांडो कलर बेल्ट सर्टिफिकेट देकर  मयंक, खुशी, शिवानी, शिवम, पंकज वर्मा ,मनु, परी, को सम्मानित किया, वही डलमऊ कोच अल्ताफ खान से बातचीत के दौरान पता चला कि ताइक्वांडो कलर बेल्ट टेस्ट नवंबर में डलमऊ कस्बे में संपन्न हुआ था जिसे आज जिला  क्रीड़ा अधिकारी के द्वारा बच्चों को दिया गया । इस मौके पर मास्टर राकेश कुमार गुप्ता एवं जिला ओलंपिक संघ के सचिव लक्ष्मीकांत शुक्ला ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों को शुभकामना एवं बधाई दी इस मौके पर ताइक्वांडो स्पोर्ट्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष विवेक कुमार वर्मा ने अपना आशीर्वाद दिया।

रायबरेली। ओम ग्रुप ऑफ बिल्डर एंड ट्रेडर्स तथा यूथ क्रिकेट अकादमी द्वारा आयोजित रायबरेली प्रीमियर लीग के चौथे संस्करण के खिताबी मुकाबला सिक्का स्पोर्ट्स क्लब व निर्मल हॉस्पिटल स्पोर्ट्स क्लब के बीच खेला गया जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सिक्का स्पोर्ट्स क्लब ने निर्धारित ओवरों में 9 विकेट खोकर 151 रन बनाए जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए निर्मल हॉस्पिटल स्पोर्ट्स क्लब 131 रन ही बना सकी, इस प्रकार मैच सिक्का स्पोर्ट्स क्लब ने निर्मल हॉस्पिटल को 20 रनो से हरा कर रायबरेली प्रीमियर लीग का खिताब अपने नाम किया, इस मैच में शानदार हरफनमौला प्रदर्शन करने के लिए रुद्रेश तिवारी को मैन आफ द मैच घोषित किया गया। इससे पूर्व फाइनल मैच का उद्घाटन पूर्व विधायक राम लाल अकेला ने किया व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। फाइनल में मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी कौशलेंद्र सिंह उर्फ डबल्यू सिंह रहे जिन्होंने विजेता टीम को 51,000 रुपए नगद, उपविजेता टीम को आयोजन समिति की तरफ से 41,000 रुपए नगद के साथ ही साथ सोशल एवेन्यू की तरफ से ऋषभ सिंह ने मैन ऑफ द सीरीज शिवा सोनकर को एल ई डी टीवी, संतोष सिंह चौहान की तरफ से बेस्ट बैट्समैन उत्कर्ष पाल को फ्रिज, शिवांशु बाजपई की तरफ से बेस्ट बॉलर अनुज पाल को वाशिंग मशीन दिया गया। 

रायबरेली। श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के ३५७वे प्रकाश पर्व को बहुत धूमधाम हर्षाेल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा हैं। प्रकाश पर्व के दिन सुबह अमृत वेले से कथा, कीर्तन,प्रवचन  ज्ञानी जगरूप सिंह जी, हजूरी रागी अमृतपाल सिंह जी ,गुरु गोबिंद सिंह स्टडी सर्कल के वीरों द्वारा संगत को निहाल किया उपरांत अमृतसर से आए प्रसिद्ध रागी सुखप्रीत सिंह जी के शबद सुन संगत निहाल हो गई। गुरुद्वारा साहिब के वरिष्ठ सदस्य  जगरूप सिंह जी ने  गुरु जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा श्री गुरु गोविंद सिंह जी का जन्म 22 दिसंबर 1666 को पटना शहर में हुआ था,पटना साहिब सिख पंथ का दूसरा तख्त है।गुरु जी को 9 वर्ष की उम्र में ही गुरु गद्दी सौंप दी गई थी। पटना साहिब में गुरुद्वारा मैनी संगत है जहां गुरुजी बाल अवस्था में ही श्री फतेहचंद मैनी  के यहां खेलने जाते थे, और काजी रहीम खां एवं करीम खां ने गुरु साहब को बाग़ भेट किया था,जो गुरुद्वारा गुरु का बाग नाम से पटना साहब मे प्रसिद्ध है। गुरुद्वारा साहिब के वरिष्ठ सदस्य सुरेंद्र सिंह मोंगा जी ने कथा द्वारा गुरु जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भजन बंदगी करने वाले साईं भीखन शाह को सबसे पहले गुरु जी के अवतार होने का अनुभव प्राप्त हुआ था उस समय शाह जी करनाल में थे और दर्शन करने के लिए तुरंत पटना साहिब रवाना हो गए और दर्शन किए।

रायबरेली। जिला होमगार्ड कमांडेंट बृजेश मिश्र के नेतृत्व में होमगार्ड के जवानों ने श्री जगमोहनेश्वर महादेव मंदिर एवम चंदापुर भवन परिसर की स्वच्छता की। कार्यक्रम का शुभारंभ रानी ममता सिंह चंदापुर द्वारा किया गया। इस आयोजन में कमांडेंट बृजेश मिश्र ने आदर्श स्थापित करते हुए मंदिर के गर्भ गृह और परिक्रमा में स्वयं पोछा लगाया जबकि रानी ममता सिंह और होमगार्ड के जवानों ने पूरे परिसर में झाड़ू लगाया। इस अवसर पर मंदिर व्यवस्था समिति के प्रवीण मिश्र सहित बड़ी संख्या में मंदिर के श्रद्धालु उपस्थित थे।

रायबरेली जनपद के विकास खंड सतांव के ग्रामसभा कृष्णपुर ताला में 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' के तत्वाधान में आयोजित सभा में मुख्यातिथि के रूप में सम्मिलित होकर उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने उपस्थित जनता-जनार्दन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री जी एवं मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व वाली केंद्र एवं प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी साझा किया। कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना,गोल्डन कार्ड,आयुष्मान कार्ड,उज्जवला योजना, किसान सम्मान निधि आदि के प्रमाण पत्र दिए तथा उपस्थित ग्रामवासियों को मोदी सरकार द्वारा विकास की गारंटी का आश्वासन दिया व पंच प्रण की शपथ दिलायी। भारत वर्ष को विकसित और समृद्ध बनाने का संकल्प लिया। इसके उपरांत स्वच्छता अभियान के अंतर्गत ऊंचाहार विधानसभा के विकास खंड रोहनिया के ग्रामसभा मिर्जापुर ऐहारी स्थित बूढ़े बाबा मंदिर में साफ सफाई कार्य किया। अपने क्षेत्रवासियों के सेवा के क्रम में विकास खंड रोहनियां और विकास खंड ऊंचाहार में जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किया। सभी उपस्थित क्षेत्रवासियों को केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा जनकल्याण में शुरू की गई योजनाओं एवं उनसे हो रहे लाभ के बारे में जानकारी देते हुए क्षेत्र के विकास से संबंधित विषयों पर चर्चा किया । उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने जरूरतमंदों को कंबल भी वितरित किए

शोभायात्रा में झांकियां,भूत पिशाच,ऊंट घोड़े बने रहे आकर्षण का केंद्र शिवगढ़,रायबरेली। शिवगढ़ नगर पंचायत स्थित बनवारी दास बाबा की पावन तपोस्थली परिसर से भव्य शोभायात्रा निकालकर कुटी परिसर में बने मन्दिरों में बनवारीश्वर महादेव की शिवलिंग व शनिदेव की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा एवं विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। गौरतलब हो कि शिवलिंग व शनिदेव की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बीती 15 जनवारी से बाबा की कुटी परिसर में शास्त्रीय विधान के अनुरुप नवग्रह समिधा से सज्जित यज्ञ मण्डप में यज्ञ चल रही थी,जिसमें देवी देवताओं के नाम आहूतियां डालकर उन्हे आमंत्रित किया जा रहा था। बुधवार को यज्ञ के समापन पर कुटी परिसर से बनवारीश्वर महादेव व शनिदेव की भव्य शोभायात्रा निकालकर ढेकवा,पहाड़पुर,शिवगढ़, दामोदर खेड़ा,भवानीगढ़ चौराहा,शिवली,मनउखेड़ा, पिपरी,पूरे पाण्डेय होते हुए बाबा कुटी में आकर समाप्त हुई। शोभायात्रा के दौरान रास्ते में मिलने वाले श्री कुडवाबीर बाबा,श्री बरखण्डीनाथ महादेव, रामजानकी मन्दिर शिवगढ़, संकट मोचन मंदिर, दुर्गा मन्दिर आदि विभिन्न मन्दिरों में पूजा आरती की गई। शोभायात्रा में सजी गणेश भोलेनाथ-पार्वती, राधा कृष्ण, राम लक्ष्मण सीता, बजरंगबली,भूत,पिसाचों, अवगढ़ों की झांकियां एवं ऊंट,घोड़े लोगों के आकर्षण का केंद्र बने रहे, शोभायात्रा में हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल रहे। शोभायात्रा के समापन पर मंत्रोचारण के साथ शिवलिंग एवं शनिदेव की प्राण प्रतिष्ठा एवं विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। भण्डारे में पूण्य की लालसा पहुंचे हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहणकर मनोकामनाऐं मांगी। कार्यक्रम का आयोजन पूर्व पिपरी प्रधान नन्दकिशोर तिवारी, पुजारी कालिका प्रसाद पाण्डेय के नेतृत्व में ग्रामीणों के सामूहिक सहयोग से किया गया है। इस मौके पर कुंवर रानी श्रद्धा सिंह,पूर्व प्रधान अनुपमा तिवारी, राज दीक्षित हरियाणा वाले, राकेश त्रिवेदी, अतुल पाण्डेय, जिला पंचायत सदस्य विनय वर्मा, कृष्णकांत शुक्ला, पंकज मिश्रा, राजकुमार शुक्ला, काशी यादव, अशोक कुमार, राजबहादुर सिंह,शत्रोहन पाण्डेय,रिंकू सिंह,विजय सिंह राठौर,श्रवण पाण्डेय,मोहन त्रिवेदी, शिवमोहन सिंह,विजय अवस्थी, आदि लोग उपस्थित रहे।

रायबरेली जिले के महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से 40 वर्षीय ब्यक्ति की दर्दनाक मौत। आपको बता दें इंद्रपाल पुत्र गया दीन उम्र लगभग 40 वर्ष निवासी नया पुरवा अपने किसी कार्य से महराजगंज आये हुए थे उसके बाद रायबरेली रोड स्थित पेट्रोल पम्प के पास तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दिया। मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिये भेज दिया। वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार ट्रक टक्कर मारने के बाद घटना स्थल से भाग निकला जिसकी तलाश में पुलिस लगी हुई है। अधेड़ महराजगंज तहसील में किसी कर्मचारी के पद पर कार्यरत था।

रायबरेली | बछरावां कोतवाली क्षेत्र के लालगंज रोड फायर ब्रिगेड के सामने स्कूटी व बाइक में हुई भिड़ंत में दो लोग घायल हो गए| घायलों को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया स्कूटी सवार घायल को बन्ना निवासी गोविंद बताया जा रहा है| हादसे से आसपास चीख पुकार मच गई लोगों ने दोनों घायलों को उठा कर एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल पहुंचवाया

रायबरेली मामूली बात को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के ऊपर चाकुओं से बोला हमला युवक हुआ गंभीर रूप से घायल बीती रात की है घटना,खीरों थाना क्षेत्र के बिहारी खेड़ा गांव का मामला