रायबरेली जिले के ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के अली नगर अस्करनपुर गांव के रहने वाले गिरधारी लाल ने कोतवाली में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है, पीड़ित युवक ने बताया कि उसकी बहू पूरे परिवार को प्रताड़ित कर रही है। और दहेज उत्पीड़न जैसे मुकदमे में फसाने की धमकी दे रही है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। कोतवाली प्रभारी आदर्श कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित गिरधारी लाल के द्वारा प्रार्थना पत्र मिला है, युवक का कहना है कि उसकी बहू उस पर और परिवार पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज करने की धमकी दे रही है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

शिवगढ़,रायबरेली। शिवगढ़ क्षेत्र के मवैया गांव के रहने वाले समाजसेवी दीपक कुमार ने अपनी शादी की पहली वर्षगांठ पर धर्मपत्नी नीतू के साथ गरीब छात्र-छात्राओं को महापुरुषों के जीवन पर आधारित वर्णमाला एवं स्टेशनरी सामग्री वितरित कर छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के प्रति प्रेरित किया। (टीम महेश त्रिवेदी)

रायबरेली। कार्तिक पूर्णिमा मास में मां तुलसी की पूजा अर्चना का विशेष महत्व है जिसमें भक्तों ने मां तुलसी का विधि-विधान से मां का श्रृंगार कर पूजा खीर पूड़ी का भोग लगाकर पूजन किया। बताते हैं कि कार्तिक मास में मां तुलसी की पूजा का विशेष महत्व बताया गया है हालांकि मां तुलसी की पूजा तो भक्तों के द्वारा प्रत्येक दिन होती है और भगवान शालीग्राम की बटिया में तुलसी दल चढ़ाने का विशेष महत्व है। ऐसे तो भगवान का भोग लगाने में भी तुलसी दल अगर उपलब्ध है तो जरूर डाली जाती है विशेष महत्व है । जिसमें भक्तों ने प्रातः काल से ही मां तुलसा का पूजन अर्चन कर आशीर्वाद प्राप्त किया तथा सभी भक्तों को प्रसाद वितरित किया ।

रायबरेली | कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बैलों को सजाकर बैलगाड़ियों पर बैठकर गंगा स्नान के लिए जाते हुए लोगों में दिखा उत्साह | एक साथ कई दर्जन बैलगाड़ियों के जाने पर दिखाई दी सुंदर लाइन | पुलिस प्रशासन ने ट्रैक्टर ट्राली व पिकअप जैसे वाहनों पर इस बार लगा रखी है रोक | लोगों ने ट्रैक्टर ट्राली व पिकअप छोड़कर एक बार फिर लिया बैलगाड़ियों का सहारा रायबरेली जनपद में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर डलमऊ घाट पर लगती है भारी भीड़ डलमऊ घाट पर श्रद्धालुओं के साथ-साथ मेले का भी होता है बड़ा आयोजन पुलिस प्रशासन ने पर्व को सकुशल निपटने के लिए कस रखी है कमर

कार्तिक पूर्णिमा के महापर्व पर लाखों श्रद्धालुओं ने मां गंगा में आस्था की डुबकी लगाई,यही नही डलमऊ घाट और गोकना घाट पर आज लाखों श्रद्धालुओं ने स्नान और मां गंगा का आशीर्वाद लिया और उसके बाद कार्तिक पूर्णिमा के मेले का भी आनंद लिया,वही सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद रहा,वही इस दौरान प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह व प्रशासनिक अमला भी गंगा घाट का निरीक्षण किया।

रायबरेली जिले के ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के कंदरावां गांव के रहने वाले गुड्डू ने एसडीएम से गुहार लगाई है,पीड़ित किसान ने बताया कि उसने एक वर्ष पूर्व गांव के रहने वाले राम कुमार पाल से जमीन बैनामा करवाई थी।जिसके बाद से वह अपनी जमीन पर काबिज भी हो गया लेकिन अब राम कुमार के परिजन उस्की जमीन पर कब्जा करना चाह रहे है।जिसके कारण पीड़ित ने एसडीएम से गुहार लगाई है।वही एसडीएम ने हल्का लेखपाल को मामले के जांच के आदेश दिए है।

मौसम के अचानक से करवट लेते ही लोगों को ठंड का एहसास हो गया,आज सारा दिन सूरज न निकलने से सड़कों पर भी सन्नाटा देखने को मिला,कार्तिक पूर्णिमा का पर्व होने के बाद भी लोग गंगा स्नान के बाद ठंड से बचने के लिए घरों में ही दुबके रहे,वही आप सड़को की तसवीर देखकर अंदाजा लगा सकते है कि किस तरह से सड़को पर सन्नाटा दिखाई पड़ रहा है।

कार्तिक पूर्णिमा के महापर्व पर जहां एक ओर सरकार का सख्त आदेश था,की ट्रैक्टर औऱ डग्गामार वाहनों पर श्रद्धालुओं को गंगा स्नान करने जाने से रोका जाए,और इन वाहन चालकों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए,लेकिन ऐसा रायबरेली मेंदेखने को नही मिला,मामला ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र का है,जहां डग्गामार वाहनों पर श्रद्धालुओं को वाहन चालकों के द्वारा ढोते हुए देखा गया,और वही जिम्मेदार प्रशासन मूकदर्शक बना रहा है।

रायबरेली | पुरानी परंपरा का निर्वहन करते एक बार फिर दिखे लोग | कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गंगा स्नान के लिए किया बैल गाड़ियों का उपयोग सुंदर बैलों को सजाकर बैलगाड़ियों पर बैठ गंगा स्नान के लिए जाते हुए लोगों में दिखा उत्साह | एक साथ कई दर्जन बैलगाड़ियों के जाने पर दिखाई दी सुंदर लाइन | पुलिस प्रशासन ने ट्रैक्टर ट्राली व पिकअप जैसे वाहनों पर इस बार लगा रखी है रोक | लोगों ने ट्रैक्टर ट्राली व पिकअप छोड़कर एक बार फिर लिया बैलगाड़ियों का सहारा | रायबरेली जनपद में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर डलमऊ घाट पर लगती है भारी भीड़ डलमऊ घाट पर श्रद्धालुओं के साथ-साथ मेले का भी होता है बड़ा आयोजन पुलिस प्रशासन ने पर्व को सकुशल निपटने के लिए कस रखी है कमर

सरकारी मेडिकल वैन से अनाज की बोरियों की ढुलाई का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो गया है, वीडियो वायरल होने से स्वास्थ्य महक में हड़कंप मच गया।सीएमओ डॉक्टर वीरेंद्र सिंह ने अधीक्षक को जांच के आदेश दिए हैं। ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को घर बैठे जांच के लिए स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए नेशनल मोबाइल मेडिकल यूनिट संचालित की है, इसी मेडिकल वैन से खेत से अनाज की बोरियां ले जाए जा रही थी।किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया । वहीं मेडिकल वैन रोहनिया सीएससी की बताई जा रही है। हालांकि इस मामले पर जब सीएससी अधीक्षक डॉक्टर अनवर खान से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही। दोषियो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।