शिवगढ़,रायबरेली। पुरानी पेंशन बहाली एवं निजीकरण के विरोध में बीती 4 फरवरी को राजधानी लखनऊ में आयोजित अटेवा की हुंकार में शामिल होकर अपने हक और अधिकार की लड़ाई लड़ने वाले सभी पदाधिकारियों का अटेवा शिवगढ़ ब्लाक संयोजक आशुतोष यादव ने आभार प्रकट किया है। गौर तलब हो कि पुरानी पेंशन बहाली व निजीकरण के विरोध में बीते रविवार को राजधानी लखनऊ में आयोजित विरोध प्रदर्शन में अटेवा शिवगढ़ के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारी ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया था। ब्लाक संयोजक आशुतोष यादव ने सभी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि पुरानी पेंशन बुढ़ापे की लाठी है, जिसे हम लेकर रहेंगे। उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली को लेकर अभी तक अटेवा के पदाधिकारी चल रहे थे लेकिन अब दौड़ना शुरू किया है। हम तब तक चुप नहीं बैठेंगे जब तक पुरानी पेंशन बहाल नहीं हो जाती। जरूरत पड़ी तो सड़क से संसद तक लड़ाई लड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार निजीकरण पर जोर दे रही है निजीकरण के पश्चात कर्मचारियों की हालत बद से बत्तर हो जाएगी। इस मौके पर जिला महामंत्री सरला वर्मा, राजकुमार गुप्ता, जिला संरक्षक सुरेंद्र वर्मा, महिला महामंत्री संतोषी तिवारी, सोशल मीडिया प्रभारी अश्वनी वर्मा, संजय सिंह, नीरज वर्मा समेत भारी संख्या में अटेवा पदाधिकारी मौजूद रहे।

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए जिले को सब प्रतिशत शादी काफियों की आपूर्ति हो गई है बोर्ड से तीसरी खेप आई साथ ही परीक्षा केंद्रो में कापियों के वितरण का कार्य भी शुरू कर दिया गया है।

अमेठी जिले के फुरसतगंज कस्बे के करीब 2 किलोमीटर पहले ही कर सवार दबंग ठेकेदार की सुरक्षा में तैनात सिपाही को पीट-पीट कर घायल कर दिया है और दहशत फैलाने के लिए यह हवाई फायरिंग भी की है और सिपाही ने ठेकेदार और उसके साथियों को तो मौके से भगा दिया लेकिन खुद हमलावरों का शिकार हुआ है

रायबरेली जिले के एक पूर्व प्रधान के खिलाफ उसी के गांव के रहने वाले एक युवक ने लाखों रुपए के भ्रष्टाचार किए जाने का आरोप लगाया है और मामले का शिकायती पत्र दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जीरो टारलेंस का दावा करते हुए उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को ग्राम सभा में निष्पक्ष तरीके से काम करने का आदेश भले ही दिए हो लेकिन उसका कहीं पर पालन नहीं हो रहा है। सभी आदेशों को तक पर रखकर सिर्फ भ्रष्टाचार को अंजाम दिया जा रहा है। लालगंज तहसील के मामला खीरों विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत नुनेरा का है। जहां पर पूर्व प्रधान के द्वारा कई लाख रुपयों का गमन किया गया। उसको लेकर ग्राम पंचायत के लोग लगातार मुख्यमंत्री से लेकर जिला अधिकारी कार्यालय पर चक्कर काट रहे हैं। लेकिन उनकी सुनने वाला कोई नहीं है। नुनेरा ग्राम सभा के रहने वाले अंजनी कुमार ने जिलाधिकारी कार्यालय आकर एक बार फिर जिलाधिकारी हर्षिता माथुर से जांच कराने की मांग की और कहा यदि हमारे ग्राम सभा की निष्पक्ष जांच नहीं कराई जाएगी, तो हम लोग एक बार फिर से आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे फिलहाल जिलाधिकारी ने एसडीएम लालगंज को तत्काल जांच के लिए आदेश दिए हैं। लेकिन अब देखना यह होगा कि लालगंज एसडीएम इस ग्राम सभा में हुए भ्रष्टाचार को किस नजरिए से देखते हैं और पूर्व प्रधान के ऊपर क्या कार्यवाही करते हैं या नहीं अब यह आने वाला समय तय करेगा।

रायबरेली जिले की लालगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला ने थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़िता ने बताया कि 5 वर्ष पहले गांव के रहने वाले युवक ने महिला की अश्लील फोटो खींच कर ब्लैकमेल कर रहा है। यही नहीं उसकी मांगे पूरी न करने पर वह फोटो को वायरल करने की धमकी भी दे रहा है। पीड़ित महिला ने बताया कि कोतवाली में शिकायत करने पर लालगंज कोतवाली पुलिस आपसी समझौता करने की सलाह दे रही है। महिला को जब कोतवाली से न्याय न मिला तब वह रायबरेली एसपी से न्याय की गुहार लगाई है ।एसपी ने जांच कर कार्यवाही के आदेश दिए है।

रायबरेली जिले के लालगंज तहसील परिसर में बैसवारा अधिवक्ता एसोसिएशन के बैनर तले पूर्व विधायक सुरेंद्र बहादुर सिंह का सम्मान किया गया है,पूर्व विधायक ने तहसील में बने बार एसोसिएशन के भवन में लगे शिलालेख का अनावरण किया। पूर्व विधायक सुरेंद्र बहादुर सिंह ने किया खलील फरीदी केपी सिंह विनय भदोरिया ने काव्य पाठ किया इस मौके पर संगठन के अध्यक्ष शेर बहादुर सिंह दल बहादुर सिंह शैलेश त्रिवेदी राजबली सिंह सहित अधिवक्ता संघ के लोग उपस्थित रहे

रायबरेली जिले के महराजगंज थानां क्षेत्र के मेहरबान खेड़ा गांव के रहने वाले राम प्रताप व राम बहादुर ने कोतवाली में तहरीर देकर गुहार लगाई है।पीड़ित पशुपालकों ने बताया कि उसकी 3 भैंसे जिनकी कीमत लभगभ 1लाख 40 हजार है । उन्हें अज्ञात चोरों ने पार कर दिया।पीड़ित की तहरीर पर पुलिस जांच के जुट गई है।कोतवाली प्रभारी भलेन्दु गौतम ने बताया कि पीड़ित पशुपालकों के द्वारा तहरीर मिली है।बताया कि थुलेंडी गांव के रहने वाले कसाईयो ने उनकी भैस खरीदने की बात कही थी,उन्हें लग रहा है।कि भैस उन्ही लोगों के द्वारा चोरी की गई है।मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जाएगी।

रायबरेली जिले के लालगंज कोतवाली नगर के आचार्य नगर मोहल्ले की रहने वाली सुनीता नाम की महिला ने कोतवाली में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित महिला ने बताया कि उसके बाड़े में बंधे पशुओं को जहर दे दिया गया है। जिससे उनकी मौत हो गई है।महिला के मुताबिक जानवरों की कीमत लगभग ₹1लाख रुपये है।वही पीड़ित महिला ने बताया कि उसके पड़ोस की रहने वाले जयराम से पुरानी रंजिश चल रही है। और उसी के द्वारा यह कृत किया गया है।कोतवाली प्रभारी शंकर सिंह ने बताया कि पीड़ित महिला के द्वारा तहरीर मिली है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। जांच में दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

रायबरेली जिले में चोरों का आतंक लगातार बढ़ता ही जा रहा है। मामला लालगंज कोतवाली के शांति नगर मोहल्ले के रहने वाले शिव प्रताप सिंह के कारखाने में घुसकर अज्ञात चोरों ने ₹20 हजार रुपये की लागत से लगे दो सोलर पैनल पर कर दिए हैं। पीड़ित जब सुबह कारखाने पहुंचा तब सोलर पैनल गायब थे। पीड़ित ने तत्काल मामले की सूचना डायल 112 पुलिस को दी । मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। कोतवाली प्रभारी शिव शंकर सिंह ने बताया कि पीड़ित शिव प्रताप सिंह के द्वारा तहरीर मिली है। जल्द चोरों को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Transcript Unavailable.