सेकंड ऑल इंडिया फायर सर्विस गेम्स गोला फेक प्रतियोगिता में रजत पदक प्राप्त कर यू सर्विस का नाम रोशन किया है श्री सिंह की इस विशेष उपलब्धि पर क्षेत्र वासियों ने शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। सेकंड ऑल इंडिया फायर सर्विस गेम्स  1 फरवरी 2024 से 4 फरवरी 2 24 तक  गुजरात यूनिवर्सिटी अहमदाबाद में संपन्न हुए में फायर सर्विस चालक आनंद प्रताप सिंह ने गोला फेंक प्रतियोगिता एवं 100’4 मीटर रिले में  रजत पदक प्राप्त कर उत्तर प्रदेश फायर सर्विस का नाम रोशन किया। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व हुई विभागीय प्रतियोगिताओं में आनंद प्रताप सिंह ने कई गोल्ड मेडल व रजत पदक प्राप्त कर विभाग का नाम रोशन कर चुके हैं। श्री सिंह की इस विशेष उपलब्धि पर मुख्य अग्निशमन अधिकारी सुनील सिंह लालगंज अग्नि समन केंद्र के मुकेश गिरी मनीराम उजागर सिंह राजेंद्र शर्मा वीरेंद्र सिंह आदि ने शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

ब्लॉक स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने वाले भविष्य के बड़े खिलाड़ियों ने दो दिनों तक पुलिस लाइंस के ग्राउण्ड पर अपने को अव्वल लाने के लिए खूब पसीना बहाया। दो दिनों तक चली जनपद स्तरीय बेसिक शिक्षा विभाग की खेलकूद प्रतियोगिता में ओवरऑल चौम्पियनशीप डलमऊ ब्लॉक के नाम रही। वहीं, व्यक्तिगत चौम्पियनशीप में प्राथमिक स्तर पर टेकारी दांदू के नागेश भारती, बालिका वर्ग में छीछेमऊ की छात्रा रीना यादव व उच्च प्राथमिक स्तर पर रामपुर कसिहा के सौरभ कुमार ओर विनोबापुरी की आंचल विजयी रही। खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए प्रतियोगिता के नोडल प्रभारी बीईओ बृजलाल वर्मा ने कहा कि दो दिनों तक चली प्रतियोगिता में सभी बच्चों ने अपना सौ प्रतिशत दिया। प्रतियोगिता में विजयी सिर्फ एक ही खिलाड़ी को होना होता है, तो एक ही खिलाड़ी ने मैदान फतेह किया। बीईओ डा0 सत्यप्रकाश यादव और वरुण मिश्रा ने बताया कि आज जनपदीय स्तर की प्रतियोगिता में विजयी होने वाले खिलाड़ी आठ फरवरी से सीतापुर में होने वाली मंडलीय स्तर की प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। जनपदीय स्तर की क्रीड़ा प्रतियोगिता में दूसरे दिन उच्च प्राथमिक स्तर पर 600 मीटर दौड बालक वर्ग में क्रमशरू प्रथम, द्वितीय और तीसरा स्थान दीपांशू, रोहित कुमार, सत्येन्द्र, बालिका वर्ग में मोहिनी, मंगला सरोज, काजल, 400 मीटर बालिका वर्ग में आंचल, खुशी, कामिनी, बालक वर्ग में हरिओम, अनुज, करन बहादुर, 200 मीटर बालिका वर्ग में जोया, नन्दिनी, खुशी, बालक वर्ग में अजय सिंह, शैलेन्द्र, श्रवण, 100 मीटर बालिका वर्ग में ऊषा, आंचल, आंशी, बालक वर्ग में सौरभ कुमार, अनुज, अजय सिंह को प्राप्त हुआ। प्राथमिक स्तर की दौड़ प्रतियोगिताओं में 400 मीटर बालिका वर्ग में शीबा, रीना यादव, संध्या, बालक वर्ग में सुमित, मो0 आसिफ, संकल्प, 200 मीटर बालक वर्ग में नागेश भारती, राजन, शुभम, बालिका वर्ग में संध्या, शिवानी, अर्चना, 100 मीटर बालिका वर्ग में रीना यादव, माही, शुभी पटेल, बालक वर्ग में सुमित कुमार, शिवम, अभिलाष, 50 मीटर बालक वर्ग में नागेश भारती, अभिलाष, शुभम, बालिका वर्ग में रीना यादव, सुनेहा, शुभी पटेल को दौड़ में क्रमशरू प्रथम, द्वितीय और तीसरा स्थान प्राप्त हुआ।टीम स्पर्धा में उच्च प्राथमिक स्तर पर कबड्डी बालक वर्ग में ऊंचाहार, खो-खो में बालक वर्ग में रोहनिया और बालिका वर्ग में हरचंदपुर की टीम विजयी रही। प्राथमिक स्तर पर कबड्डी बालक और बालिका वर्ग में सतांव की टीम, खो-खो में बालक-बालिका में हरचंदपुर की टीम विजयी रही। दो दिनों तक चली प्रतियोगिता का संचालन नीरज कुमार और डॉ0 अभिषेक द्विवेदी ने किया।

   इन्दिरा गाँधी नेत्र चिकित्सालय एंव अनुसंधान केन्द्र द्वारा रामाकृष्णा इण्टर कालेज में आयोजित निःशुल्क नेत्र परीक्षण एवं आपरेशन शिविर का शुभारम्भ नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष शत्रोहन सोनकर द्वारा किया गया।  इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष शत्रोहन सोनकर ने कहा कि हमारे सभी धर्माे में दया, परोपकार जैसी मानवीय भावनाएँ सिखाई जाती है, अगर हम समर्पण भाव के साथ सेवा कार्य करेंगे तो निश्चित रूप से इसका पुण्य लाभ तो हमें मिलेगा, हम उस पात्र व्यक्ति की भावनाओं को समझेंगे जो आज अपना इलाज करा पाने में सक्षम नहीं है तो निश्चित रूप से यह पुण्य कार्य है तथा इससे हमें रोगी का आशीर्वाद भी प्राप्त होता है।  श्री सोनकर ने शिविर की जानकारी देते हुए बताया कि शिविर में 175 लोगों का नेत्र परीक्षण किया गया, जिसमें 64 लोगों को आपरेशन हेतु निर्देशित किया गया, 37 लोगों को चश्मा प्रदान किया गया, बच्चों के नेत्र परीक्षण हेतु उन्हें रानानगर स्थित इन्दिरा गांधी नेत्र चिकित्सालय ले जाया गया।  श्रमिक संघ के अध्यक्ष वी.के. शुक्ला ने कहा कि इन्दिरा गांधी नेत्र चिकित्सालय भारतीय संस्कृति को अग्रणी बनाए रखने का कार्य कर रही है, दुःखी, पीड़ित एवं बीमार लोगों की सेवा करना सबसे संवेदनशील कार्य है, जिसकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है।  व्यापारी नेता मुकेश रस्तोगी ने कहा कि इन्दिरा गांधी नेत्र चिकित्सालय एवं नगर पालिका परिषद द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किये गये इस चिकित्सा शिविर का मुख्य उद्देश्य आस-पास के क्षेत्रों में स्थानीय लोगों के लिए मुफ्त नेत्र जांच और उपचार प्रदान करना है। शिविर में इन्दिरा गांधी नेत्र चिकित्सालय के चिकित्सक डा0 विनय कुमार, कंचन, प्रार्थना, प्रतिभा, शिखा, मंजरी सिंह, प्रीति त्रिपाठी, राकेश यादव का उल्लेखनीय योगदान रहा।  शिविर में मुख्य रूप से शिक्षाविद् जेपी त्रिपाठी, जिला पंचायत सदस्य वीरेन्द्र यादव, राम सजीवन पाल सभासद, अनिल कुमार सभासद, राजकुमार यादव सभासद, आशीष चौधरी, अजय त्रिपाठी, अतुल त्रिपाठी, मेनका त्रिपाठी, बिन्दू द्विवेदी, विनोद प्रताप सिंह, उमेश सिंह, अभिषेक द्विवेदी, श्रीमती सीमा मिश्रा

 राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गोरा बाजार, रायबरेली में 07 एवं 08 फरवरी 2024 को वृहद रोजगार एवं अप्रेन्टिस मेले का आयोजन किया गया है। जिसमें मारूति सुजुकी इण्डिया लि0 हंसलपुर (गुजरात) प्लांट प्रतिभाग करेंगी। इस मेले में समस्त व्यवसाय से आई0टी0आई0 उत्तीर्ण परीक्षार्थियों को सम्मिलित किया जायेगा।

 जवाहर नवोदय विद्यालय रायबरेली के प्राचार्य चंदन बागीश ने कहा कि सत्र 2024-25 के लिए कक्षा 09 एवं 11 में प्रवेश हेतु पार्श्व चयन परीक्षा 10 फरवरी 2024 को दोपहर 11ः30 बजे से 01ः30 बजे के मध्य होना सुनिश्चित है। सभी अभ्यर्थी परीक्षा के दिन पूर्वान्ह 10ः00 बजे परीक्षा केन्द्र जवाहर नवोदय विद्यालय, रायबरेली में अपनी उपस्थिति दर्ज करायें। उन्होंने कहा कि केवल वही अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा में प्रतिभाग करेंगे जो आनलाइन माध्यम से पंजीकृत हुए है। अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र और आधार कार्ड के साथ परीक्षा केन्द्र पर प्रस्तुत करेंगे। प्रवेश पत्र नवोदय विद्यालय की आफिसियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।

 रायबरेली। वरिष्ठ भाजपा नेता एवं सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता अजय अग्रवाल तथा भाजपा के क्षेत्रीय मंत्री दिलीप यादव ने आज रायबरेली रेलवे स्टेशन का दौरा किया तथा स्टेशन अधीक्षक रवि रंजन कुमार, ट्रैफिक इंस्पेक्टर अनिल श्रीवास्तव तथा रेलवे के अन्य अधिकारिओं से मिले तथा रायबरेली रेलवे स्टेशन पर चल रहे विभिन्न विकास कार्यों के विषय में जानकारी हासिल की तथा  तथा इसे अत्याधुनिक स्टेशन बनाने के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा की |   भाजपा नेता अजय अग्रवाल ने पाया कि जहाँ सारे बड़े स्टेशनों पर स्वचालित टिकट मशीन लगी वहीँ पर रायबरेली में इसको अभी तक नहीं लगाया गया है, जिसको यात्रिओं की सुविधा के लिए तत्काल लगाया जाना चाहिए | इसके अलावा 7-8 वर्ष पहले तैयार कराया गया मल्टीफंक्शनल सेंटर अभी तक ऐसे ही पड़ा है , जिसमें एक काफी बड़ा समुदाय भवन तथा चार दुकानें है उसको जल्द से जल्द शुरू किया जाना चाहिए | इसके अलावा 'एक स्टेशन एक उत्पाद' के तहत बनी दुकान भी ऐसी ही पड़ी है, उसको अभी तक चालू नहीं किया गया है जिसको जल्द से जल्द शुरू किया जाना चहिए | भाजपा नेता अजय अग्रवाल ने बताया कि इसके अलावा विभिन्न ट्रेनों के ठहराव तथा चलने के सम्बन्ध में चर्चा की गयी जिसमें दिल्ली-गुवहाटी राजधानी एक्सप्रेस  तथा जनसाधारण एक्सप्रेसी का रायबरेली में ठहराव तथा रायबरेली से लखनऊ व रायबरेली से उन्नाव वाया ऊंचाहार एवं वाया डलमऊ, रायबरेली-लखनऊ शटल ट्रेनों को चलाने तथा रायबरेली-ऊंचाहार ट्रेन आदि को तुरन्त चलाये जाने के संबंध में वह जल्द केंद्रीय रेलमंत्री जी से बात करेंगे |

अटल स्वास्थ्य मेले में प्रतिभागी चिकित्सालयों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं को किया गया सम्मानित लखनऊ, 6 फरवरी 2024 पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी की स्मृति में 17 एवं 18 दिसंबर को जनपद में अटल स्वास्थ्य मेला आयोजित किया गया था | अटल स्वास्थ्य मेले में प्रतिभाग करने वाले निजी चिकित्सा संस्थानों एवम् स्वयं सेवी संस्थाओं को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सभागार में मंगलवार को प्रशस्ति पत्र देकर समानित किया गया । इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज अग्रवाल ने कहा कि अटल स्वास्थ्य मेले के सफल आयोजन में आप सभी की महत्वपूर्ण भूमिका है । अभी तक चार अटल स्वास्थ्य मेले आयोजित किए जा चुके हैं । जिनमें आपने अपना योगदान दिया है । बड़ी संख्या में आपने लोगों के स्वास्थ्य की जांच की और उन्हें स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराईं । हमें उम्मीद है कि भविष्य में भी आपका ऐसे ही सहयोग मिलता रहेगा । इस मौके पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बी,एन यादव, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.ए.पी.सिंह, डॉ संदीप सिंह जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी योगेश रघुवंशी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सतीश यादव, डीसीपीएम विष्णु प्रताप, पीएमएमवीवाई के जिला समन्वयक सुधीर कुमार वर्मा, सचिन दुबे और मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय का स्टाफ मौजूद रहा । इन चिकित्सालयों और स्वयंसेवी संस्थाओं को किया गया सम्मानित- एसजीपीजीआई, केजीएमयू मिडलैंड हेल्थकेयर मेदांता अस्पताल चरक अस्पताल सहारा अस्पताल रीजेन्सी अस्पताल अपोलो मेडिक्स अस्पताल चंदन अस्पताल एरा मेडिकल कॉलेज ग्लोब मेडिकेयर ओ.पी. चौधरी हॉस्पिटल हेल्थ सिटी अस्पताल सरस्वती डेंटल कॉलेज टीएस् मिश्रा कॉलेज इन्टीग्रल मेडिकल कॉलेज अजंता अस्पताल सन आई अस्पताल तारा नेत्रालय अवध अस्पताल सेवा हॉस्पिटल नोवा अस्पताल गोयल अस्पताल नारायण सेवा संस्थान शेखर अस्पताल जगरानी अस्पताल अजंता हॉस्पिटल आइकन अस्पताल केयर डायग्नोस्टिक आलम बाग एसआर हॉस्पिटल आस्था सेंटर फॉर जेनेटिक मेडिसिन खन्ना डायग्नोस्टिक वेलसेन मेडीसिटी एसएचएम अस्पताल एएलपीएस, दिल्ली/लखनऊ सीएनएस हॉस्पिटल टीसी आई सेंटर टेंडर पाम सुपरस्पेशियलिटी हॉस्पिटल एडवांस क्योर फिजियोथेरेपी सेन्टर सेंट मेरी हॉस्पिटल बुलाकी अड्डा केके अस्पताल हरमैन अस्पताल एलेंट्रा कैंसर इंस्टीट्यूट मेडॉक्स अस्पताल स्वयं सेवी संस्था सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च (सीफॉर) , फैमिली हेल्थ इंडिया वैदेही वेलफेयर फाउंडेशन ।

रासायनिक खादों और दवाओं को करें बाय-बाय ! भोजन की थाली को बनाएं विष मुक्त किसान भाई जीरो बजट पर कर सकते हैं प्राकृतिक खेती शिवगढ़,रायबरेली। शिवगढ़ क्षेत्र के कसना गांव के रहने वाले जागरूक, प्रगतिशील एवं प्राकृतिक शेषपाल सिंह ने जीरो बजट पर खेती करने के सिद्धांत को साबित कर दिखाया है,जिनसे क्षेत्र के किसान प्रेरणा लेकर प्राकृतिक खेती को अपना रहे हैं। शेषपाल सिंह ने यह साबित कर दिया है कि रासायनिक खादों, कीट नाशकों के प्रयोग से होने वाले उत्पादन से कहीं ज्यादा प्राकृतिक खेती से कृषि उत्पादन बढ़ाया जा सकता है। शेष सिंह बताते हैं कि सन 2017 से पहले वह भी अन्य किसानों की तरह रासायनिक खेती करते थे। खेतों में रासायनिक खादों एवं कीटनाशकों का प्रयोग करते थे। सन् 2017 में सुभाष पालेकर जी से प्राकृतिक खेती का प्रशिक्षण लेने के बाद से वे सुभाष पालेकर प्राकृतिक कृषि करने लगे। पहले सिर्फ धान गेहूं की खेती करते थे, एसपीएनएफ करने से अद्भुत परिणाम देखने को मिले। आज उसी जमीन में सभी प्रकार के दलहन, सभी प्रकार के तिलहन सभी प्रकार के अनाज पैदा करने में सक्षम है। उन्होंने बताया कि आज ना तो वे बाहर से किसी प्रकार की खाद खरीदते हैं और ना ही किस प्रकार के कीटनाशक और दवायें खरीदने हैं। प्राकृतिक खेती की बदौलत दलहन, तिलहन, आनाज के साथ ही सहफल खेती करते हैं। सहफली खेती से भोजन की थाली की सभी जरूरतें पूरी हो जाती हैं, भोजन की थाली विषमुक्त और पोषण युक्त हो गई है। पंचस्तरीय बागवानी से आम,आंवला, सहजन, बेल सहित विभिन्न प्रकार के फल मिल रहे है, फलों का उत्पादन कई गुना ज्यादा बढ़ गया है। उन्होंने बताया कि खेत में किसी प्रकार की रासायनिक खाद और दवा का प्रयोग नहीं करते, बाहर के बीजों का प्रयोग नहीं करते हैं केवल देशी गाय के गोबर और गोमूत्र से 4 हेक्टेयर खेती करते हैं। गाय के गोबर और गोमूत्र से ही जीवामृत, घन जीवामृत और बीजामृत एवं दवाएं बना लेते हैं और उसी से खेती करते हैं। उन्होंने बताया कि एक गाय से 30 एकड़ तक की थी की जा सकती है। प्राकृतिक खेती से आज वे सशक्त स्वावलंबी एवं आत्मनिर्भर बन गए हैं, लगातार आर्थिक मजबूती की ओर आगे बढ़ रहे हैं। सबसे अच्छी बात है कि प्राकृतिक खेती में जीवामृत एवं जैविक दवाओं के छिड़काव के लिए किसी श्रमिक की जरूरत नहीं होती, सिंचाई के समय पानी के साथ जीवामृत एवं दवाएं खेत में चली जाती हैं। महंगे दाम में बिकती प्राकृतिक हल्दी, गुड़ और राब शेषपाल सिंह पिछले कई वर्षों से हल्दी,गन्ना की प्राकृतिक खेती करके मोटा मुनाफा कमा रहे हैं। जो गन्ने के रस से गुड़, राब बनाकर दोगने रेट में बेचने के साथ ही कच्ची हल्दी का औषधीय पाउडर बनाकर 350 रुपये प्रति किग्रा के हिसाब से बिक्री करते हैं, प्राकृतिक गुड़,राब,हल्दी की इतनी मांग रहती है कि उनके घर से ही बिक्री हो जाती। प्राकृतिक खेती से दे रहे मोटे अनाज को बढ़ावा शेषपाल सिंह ज्वार, बाजरा, रागी, सावां, कंगनी आदि की प्राकृतिक खेती करके मोटे अनाज को बढ़ावा दे रहे हैं। उन्होंने ने बताया कि बाजरा लौह लवण से भरपूर होता है इसलिए शरीर में यह खून की कमी को दूर करने में सहायता करता है। वहीं ज्वार शरीर की हड्‌डियों के लिए अच्छी मात्रा में कैल्शियम, खून के लिए फॉलिक एसिड के अलावा कई अन्य पोषक तत्व प्रदान करता है।

पुलिस लाइंस में देर तक चली अपराध समीक्षा बैठक में 6 थाना प्रभारी का कार्य संतोषजनक नहीं पाया गया इस पर एसपी अभिषेक अग्रवाल ने न सिर्फ नाराजगी जुटा बल्कि सभी को सुधारने कल की मीटिंग दिया है उन्होंने साफ रहते में कहा कि थाना स्तर पर फरियादियों को नैना दिलाया जाए ऐसा कहीं पर ना हो कि फरियादी थाने पहुंचे और उनकी फिर दर्ज न की जाए फरियादी शिकायत लेकर उनके पास आए तो खैर नहीं जो भी केस दर्ज किए जाएं उन मामलों में आरोपियों की गिरफ्तारी हो

एनटीपीसी परियोजना प्रबंधन व ठेकेदारों के बीच चल रहा विवाद खत्म हो गया है प्रबंधन ने ठेकेदारों की कुछ मांगे पूरा करने पर सहमति जताई है वहीं कुछ लोग मांगों को पूरा करने के लिए समय निर्धारित किया है परियोजना में 40 सदस्य ठेकेदार काम करते हैं लेकिन इस समय परियोजना प्रबंधन पर ठेकेदारों के बीच टेंडर प्रक्रिया मजदूरों का ठेकेदारों के गेट पास को लेकर विवाद की स्थिति बन गई इस पर ठेकेदारों ने मांग पूरी न होने पर 6 फरवरी को परियोजना के मुख्य गेट पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी थी। लेकिन अब ठेकेदारों और एनटीपीसी प्रबंधन के द्वारा सुलह समझौता हो गया है।