नसीराबाद रायबरेली, छतोह क्षेत्र के पूरे चुनौता मजरे महमदपुर नमक सार मे नवीन परती की भूमि पर राजस्व विभाग ने रोक लगा रखी है। इसके बाद भी निर्माण कराया जा रहा है। इस मौके पर इस मौके पर पहुंचे लेखपाल ने गांव के मोहम्मद हकीम को काम बंद करने को कहा। लेखपाल ने बताया कि तीन बार वैधानिक नोटिस के बाद भी सरकारी जमीन पर पक्का निर्माण हो रहा है। सलमान उप जिलाधिकारी आशुतोष राय ने बताया की जांच की कार्रवाई की जा रही है।

सलोन रायबरेली, भूमि धरी जमीन पर दीवाल खड़ी करने का विरोध करने पर हमलावरों ने घर में घुसकर जमकर उत्पादन किया। निर्माण दिन दीवाल को गिरा कर महिला और उसके बेटों को जान से मारने की धमकी देकर चले गए। रता सो गांव निवासी प्रदीप कुमार के घर पर देर शाम दबंगों ने धावा बोल दिया। पीड़ित के मुताबिक दीवार गिरने से लगभग ₹300000 का नुकसान हुआ है। थाना प्रभारी निरीक्षक श्याम कुमार पाल ने बताया मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी फुटेज के जरिए मामले की जांच चल रही है।

केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने आज रायबरेली में अमेठी लोकसभा के लोगों से बड़ा वायदा किया है। उन्होंने अपने लोकसभा के एक एक लोगों को अयोध्या दर्शन कराने का वायदा किया है। इतना ही नहीं, उन्होंने ग्रामीणों को रोज़ी रोटी से जोड़ने के लिए सौ करोड़ रुपये की लागत से सहकारी डेयरी खुलवाने का भी वायदा किया है। दरअसल स्मृति इरानी यहाँ अमेठी लोकसभा में आने वाली सलोन विधानसभा के परशदेपुर में आयोजित सहकारिता सम्मेलन में शामिल होने पहुंची थी। यहाँ जिला कोआपरेटिव बैंक के अध्यक्ष विवेक विक्रम सिंह ने जिले में सहकारिता के बढ़ते हुए की जानकारी दी है ।

थाना क्षेत्र के एक गांव में एक नाबालिक किशोरी को थाना क्षेत्र के ही एक युवक के द्वारा बहला फुसलाकर भगा ले जाने का मामला सामने आया जहां किशोरी की मां के द्वारा थाने में तहरीर देकर युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस द्वारा उक्त युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर नाबालिक किशोरी तथा युवक को ढूंढने का प्रयास शुरू कर दिया गया है।

बछरावां अंतर्गत कंजेश्वर धाम में 25 फरवरी को विराट कवि सम्मेलन आयोजन होने का कार्यक्रम रखा गया है। जो की प्रातः 11:00 बजे से विकास खंड क्षेत्र के पस्तोर ग्राम सभा में स्थित प्रसिद्ध शिव मंदिर कंजेश्वर धाम में स्वामी विचित्र आनंद जी महाराज के नेतृत्व में विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इस कवि सम्मेलन में कुशल संचालन कवि नीरज पांडे के द्वारा किया जाएगा। कवि सम्मेलन में प्रदेश भर से आए हुए कवियों का कविता पाठ कर विशेष आकर्षण बिखेरेगे। कार्यक्रम की संपूर्ण व्यवस्था का जिम्मा राजेंद्र वर्मा को सौंपा गया है

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कराई गई उत्तर प्रदेश पुलिस परीक्षा में उक्त परीक्षा के पेपर लीक मामले में हरचंदपुर के सपा विधायक राहुल राजपूत ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से दोबारा परीक्षा कराई जाने की अपील की है। सपा विधायक द्वारा मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में परीक्षा में बैठे अभ्यार्थियों व उनके परिवार के दर्द को मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया है। विधायक ने पत्र में लिखा है ग्रामीण क्षेत्र में मध्यम वर्गीय परिवारों में अपने बच्चों को उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही बनता देखना एक बड़े सपने जैसा होता है। जिससे परिवार के लोग अपने बच्चों को कड़ी मेहनत व पैसा लगाकर हजारों लाखों रुपए बहन कर परीक्षा तक पहुंचाते हैं। इस पेपर लीक मामले में मुख्यमंत्री महोदय जी के द्वारा संबंधित असामाजिक तत्वों का पर्दाफाश करके उनके विरुद्ध कठोरता कार्यवाही करने की कृपा करें तथा छात्रों के भविष्य को देखते हुए पुनः परीक्षा कराई जाने हेतु निवेदन करता हूं।

आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना, रायबरेली के राजभाषा विभाग के मार्गदर्शन में हिंदी के प्रचार-प्रसार एवं कर्मचारियों के मध्य राजभाषा के प्रति रूचि उत्पन्न करने के उद्देश्य से दिनांक 20.02.2024 को सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ आरेडिका के महाप्रबंधक श्री प्रशान्त कुमार मिश्रा ने द्वीप प्रज्वलित कर किया। इस कार्यक्रम में आरेडिका के कवियों के साथ-साथ अन्य शहरों से आए प्रसिद्ध कविजन पंकज प्रसून, मुकुल महान, फरमूद इलाहाबादी, शिखा श्रीवास्तव, आसिफ उस्मानी आदि ने अपने कविता पाठ से लोगों का मंत्रमुग्ध कर दिया। इसी कड़ी में दूसरी ओर स्काउट एवं गाइड के सदस्यों के समूह नृत्य तथा शिवानी मालवीय के लावणी नृत्य से दर्शकों का मन झूम उठा। इसी के साथ ओमप्रकाश मौर्या की कविता रायबरेली की पावन धरती और विवेकानन्द व्यास की कविता बेटी पढाओं ने भी खूब तालियां बटोरी। इस दौरान अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने कवियों का बढ़-चढ़ कर उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम के दौरान सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों में उत्साह का माहौल रहा। कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ मुख्य राजभाषा अधिकारी श्री रूपेश कुमार श्रीवास्तव, उप मुख्य राजभाषा अधिकारी डॉ. सत्यव्रत, राजभाषा अधिकारी श्री राजेश कुमार, आदि उपस्थित रहे, प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को महाप्रबंधक महोदय ने पुरस्कृत भी किया । आर. एन. तिवारी मुख्य जन संपर्क अधिकारी आरेडिका रायबरेली