शिवगढ़,रायबरेली। शिवगढ़ नगर पंचायत अन्तर्गत भवानीगढ़ चौराहा स्थित कांग्रेस पार्टी के शिवगढ़ ब्लॉक कार्यालय में ब्लॉक अध्यक्ष एडवोकेट गौरव मिश्रा क नेतृत्व में रायबरेली सांसद सोनिया गांधी का जन्मदिन हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। कांग्रेसियों ने केक काटकर सांसद सोनिया गांधी के स्वास्थ्य लाभ एवं दीर्घायु की कामना की। इस मौके पर उपस्थित कांग्रेसियों ने एक दूसरे कोक खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया। ब्लॉक अध्यक्ष एडवोकेट गौरव मिश्रा ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि रायबरेली को एम्स, रेल कोच कारखाना, विशाखा फैक्ट्री,केंद्रीय विद्यालय शिवगढ़,एनटीपी ऊंचाहार, नेशनल हाईवे,दर्जनों बारात घर आदि सांसद सोनिया गांधी की देन है। सांसद निधि से अग्नि पीड़ितों के घर राहत के पहुंचने के साथ ही हर साल हांड कपाती ठण्ड में हजारों गरीब,बेसहारा, वृद्धो,दिव्यांगों एवं जरूरतमंदों को राहत पहुंचने के लिए सांसद निधि से कम्बल वितरण किया जाता है। जिला सचिव दिनेश यादव ने कहा कि जिले की ऐसी कोई ग्राम पंचायत नहीं है जहां सांसद निधि से इण्डिया मार्का हैंडपम्प, सोलर लाइटें न लगी हों। उन्होंने कहाकि अन्य निधियों से लगी सोलर लाइटों की तुलना में सांसद देने से लगी सोलर लाइटें अधिक टिकाऊ है। इस मौके पर शाहब शरन रावत, रामकिशोर मौर्या, संतोष शुक्ला, संतोष वर्मा, रामू रावत आदि लोगों उपस्थित रहे।

शिवगढ़,रायबरेली। क्षेत्र के शिवगढ़ नगर पंचायत अन्तर्गत पहाड़पुर में लगने वाला श्री कुडवावीर बाबा का चार दिवसीय एतिहासिक धनुष यज्ञ मेला आगामी 13 दिसम्बर 2023 से प्रारम्भ होगा। हर साल की तरह मेले से पूर्व 12 दिसम्बर को श्री रामचरितमानस पाठ का शुभारम्भ किया जायेगा। जिसके समापन पर 13 दिसम्बर को हवन पूजन के साथ चार दिवसीय धनुष यज्ञ मेले का शुभारम्भ किया जायेगा। मेला कमेटी के संरक्षक पंडित गिरजा शंकर मिश्रा,जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि पवन मिश्रा ने मेले में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि मेले के पहले दिन 13 दिसम्बर को दिन में 2 बजे से 5 बजे तक रामलीला एवं रात में 8 बजे से नाटक मंचन किया जाएगा। 14 दिसम्बर को दिन में 2 बजे से 5 बजे तक रामलीला, रात में 8 से नौटंकी का आयोजन किया जाएगा। 15 दिसम्बर को दोपहर 1 बजे से शाम 4 तक प्रांतीय स्तर के विराट इनामी दंगल का आयोजन किया जाएगा जिसमें एक से एक नामी गिरामी पहलवान आकर अपने दांव-पेज दिखायेंगे। जिसके बाद रात 8 बजे से नौटंकी का आयोजन किया जाएगा। वहीं मेले के अंतिम दिन 16 दिसम्बर को हर साल की तरह दोपहर 1 से गाजे-बाजे के साथ हाथी घोड़ों एवं रथो से भगवान रामचंद्र की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। रात्रि में 8 बजे से नौटंकी का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मेले में दुकानदारों से किसी प्रकार का शु:ल्क नहीं लिया जाएगा। मेले में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम है। उन्होंने बताया कि मेला कमेटी मेले में आने वाले दुकानदारों की सामान्य सहायता भी की जायेगा। श्री मिश्रा ने बताया कि पिछले 76 वर्षों से धनुष यज्ञ मेला होता चला आ रहा है। बाबा के प्रति श्रद्धालुओं की अटूट आस्था है। जिनकी कृपा करें भक्तों के हर बिगड़े काम बन जाते हैं।

रायबरेली | तेज़ रफ्तार चौपहिया वाहन ने 8 वर्षीय मासूम को जोरदार टक्कर मार दी जिसके चलते मासूम गंभीर रूप से घायल हो गया| बछरावां सीएचसी ले जाने पर डाक्टरो ने उसे लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया जहाँ इलाज़ के दौरान उसकी मौत हो गयी । घटना बछरावा कस्बे के पटेल नगर निवासी दीपचंद्र गुप्ता का पुत्र आयुष उम्र 8 वर्ष पटेल नगर कॉलोनी के अंदर गया था , वहाँ से वापस घर आते समय वह रोड पार कर रहा था , तभी तेज़ रफ़्तार चौपहिया वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया | घर पास में होने की वजह से परिजनों को इसकी सूचना तुरंत मिल गयी , घायल आयुष को उपचार के लिए बछरावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया गया जहाँ डाक्टरों ने उसे लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया , जहाँ इलाज़ के दौरान मासूम की मौत हो गयी । मृतक के पिता दीपचंद्र कस्बे में लईया , पट्टी वा मोमफली का ठेला लगाते है उनके दो लड़कियां और एक लड़का था , घटना के बाद से पारिवारिक जनों का रो रोकर बुरा हाल है | कोतवाल बृजेश कुमार राय ने बताया कि घटना की अभी तहरीर प्राप्त नही हुई है तहरीर प्राप्त होने पर मुकदमा दर्ज़ कर लिया जाएगा ।

Transcript Unavailable.

रायबरेली,9 दिसम्बर। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी के साथ कोतवाली जगतपुर में थाना दिवस के अवसर पर लोगों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने पुलिस टीम को निर्देश देते हुए कहा कि जनता की समस्याओं को जल्द से जल्द निस्तारित किया जाए। महिलाओं और बच्चों से जुड़े मामलो में शीघ्र कार्यवाही की जाए। जिससे लोगों को समय पर न्याय मिल सके। राजस्व विभाग को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि जमीनी विवाद से संबंधित मामलों में दोनों पक्षों की बातें सुनने के उपरांत ही समस्या का निपटारा किया जाए। इसके लिए पुलिस और राजस्व विभाग की टीम मिलकर समस्याओं को देखे और उसका निपटारा कराए।

रायबरेली। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी के साथ कोतवाली जगतपुर में थाना दिवस के अवसर पर लोगों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने पुलिस टीम को निर्देश देते हुए कहा कि जनता की समस्याओं को जल्द से जल्द निस्तारित किया जाए। महिलाओं और बच्चों से जुड़े मामलो में शीघ्र कार्यवाही की जाए। जिससे लोगों को समय पर न्याय मिल सके। राजस्व विभाग को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि जमीनी विवाद से संबंधित मामलों में दोनों पक्षों की बातें सुनने के उपरांत ही समस्या का निपटारा किया जाए। इसके लिए पुलिस और राजस्व विभाग की टीम मिलकर समस्याओं को देखे और उसका निपटारा कराए। थाना दिवस के इस अवसर पर राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

रायबरेली। लाखों ठग कम्पनीज एवं सोसाइटीज ने बारी बारी से देश के करीब 42 करोड़ परिवारों को योजना बनाकर ठगा है, साथ ही गैरकानूनी गतिविधियों में संलिप्त रही इन कम्पनीज एवं सोसाइटीज, को भारत सरकार, ने अनियमित जमा योजना, पाबंदी कानून, 2019 (Buds Act 2019) राज्य का, (पीआईडी, एक्ट) लागू करके देशभर में प्रतिबंधित कर दिया है और इनमें से ज्यादातर की चल अचल संपत्तियों को जब्त कर लिया है। Buds Act 2019 में सरकार एवं संसद ने यह प्रावधान किया है कि देश के समस्त ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवारों, को इस अधिनियम के अंतर्गत, नियुक्त सक्षम अधिकारी, उनसे आवेदन लेकर उनकी जमाराशि का भुगतान 180 दिन में करेगा जो की उत्तर प्रदेश राज्य में इस कानून के तहत अभी तक पीड़ितों का भुगतान नहीं किया जा रहा जिस वजह से देश में करीब 5 लाख पीड़ित आत्महत्या कर चुके हैं।। करोड़ों पीड़ित मानसिक रूप से अर्धविक्षिप्त हो चुके हैं। समस्त ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवारों को आत्महत्या करने से बचाने, उनका भुगतान करवाने और उत्तर प्रदेश में Buds Act 2019 की अनुपालना सुनिश्चित करवाने हेतु हमारा संगठन ठगी पीड़ितो, की आवाज गत, 1 दिसंबर, से लगातार प्रदेश, के सभी जिलो, में मिशन भुगतान, पद, भारत यात्रा कार्यक्रम के अंतर्गत जनजागरण अभियान चला रहा है। इस अभियान के अंतर्गत हर जगह समारोह का आयोजन कर रहे हैं। हमारे संगठन न्याय की उम्मीद जरत नजर आ रहा है और इस अवसर पर प्रतिनिधि मंडल भी सभी लोंगो से मुलाकात करने की कोशिश के रहा है। प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश, जिले के लाखो ठगी पीड़ितों को न्याय एवं भुगतान कराने की मांग कर रहा है।

शहर के टारगेट पब्लिक स्कूल त्रिपुला चौराहा रायबरेली में 6 दिसंबर 2023 दिन बुधवार को समाजसेवी संस्था नंद रानी फाउंडेशन द्वारा बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया। नंद रानी फाउंडेशन के सदस्यों ने और विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं ने बच्चों को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जीवन आदर्शों के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि डॉ भीमराव अंबेडकर ने किस प्रकार अपने देश के लिए संविधान का निर्माण करके लोगों को एक बहुत बड़ा उपहार दिया है। जिसके लिए हम सभी को उनका कृतज्ञ होना चाहिए। उन्ही के प्रयासों के कारण आज हम सभी समाज में बराबरी का दर्जा प्राप्त किए हुए और सभी को समान अधिकार मिले हुए हैं इस अवसर पर नंद रानी फाउंडेशन के सदस्यों ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की श्रद्धापूर्वक याद किया तथा उन बच्चों को प्रोत्साहित किया जिन्होंने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के बारे में अपने विचार व्यक्त किये । उन्होंने बच्चों को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के पग चिह्नों पर चलने के लिए प्रेरित किया।

गदागंज थाना क्षेत्र के रहने वाले मुस्तक अहमद ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है।पीड़ित ने बताया कि उसकी पत्नी ने बेटियों के साथ मिलकर उसे मारने के लिए करंट के झटके और हथौड़े से हमला किया था।जिसपर उसने थाने में तहरीर दी लेकिन उसकी तहरीर पर पुलिस ने सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज नही किया । जिसके बाद पीड़ित ने एसपी से शिकायत दर्ज कराई, एसपी ने तत्काल थाना प्रभारी को जांच कर कार्यवाही की बात कही है।

रायबरेली जिले के शिवगढ़ सीएचसी में तैनात महिला डॉक्टर की तहरीर पर आरोपी मेडिकल संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।थानां प्रभारी अरविंद सिंह ने बताया कि सीएचसी में तैनात महिला डॉक्टर से मेडिकल स्टोर संचालक जबरन बाहर की दवा लिखने की बात कर रहा था।जब डॉक्टर ने इस बात से इंकार कर दिया तो आरोपी ने डॉक्टर को धमकी दे डाली,जिसके बाद डॉक्टर ने तहरीर दी थी,आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है, विधिक कार्यवाही की जाएगी।