बैंक ऑफ बड़ोदा के क्षेत्रीय प्रबंधक राम विनय सिंह द्वारा क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय में विकास क्षेत्र रोहनियां के दिवंगत हुए शिक्षक रमाकांत पांडेय की आत्मा की शांति हेतु उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ शाखा रायबरेली के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में श्रंद्धाजलि सभा आयोजित की गयी । क्षेत्रीय प्रबंधक राम विनय सिंह ने बताया कि स्वऽ रमाकांत पांडे का वेतन खाता बैंक ऑफ बड़ोदा में संचालित था इसलिए स्वऽ रमाकांत पांडेय की धर्मपत्नी मधु पांडेय को बैंक की तरफ से 40 लाख रुपये का चेक सौंपा जा रहा है । उन्होंने संगठन के पदाधिकारियों को वेतन खाता होने के लाभ भी गिनाए ।

शिवगढ़,रायबरेली। वर्षों से गड्ढों में तब्दील भवानीगढ़ - सूरजपुर सम्पर्क मार्ग पीडब्लूडी विभाग में हस्तांतरित हो गया है। जिसकी रिपेयरिंग के लिए पीडब्लूडी विभाग ने कवायद शुरु कर दी है। गौरतलब हो कि 7 किलोमीटर लम्बे क्षेत्र के भवानीगढ़-सूरजपुर सम्पर्क मार्ग का निर्माण वर्ष 2017-18 में पीडब्लूडी विभाग द्वारा कराया गया था। प्रधानमंत्री सड़क योजना के अधिकारियों एवं कार्यदाई संस्था के बीच बन्दरबांट के चलते कार्यदाई संस्था ने मनको को ताख रखकर सड़क निर्माण करा दिया था। जिसके चलते निर्माण के कुछ ही दिन बाद सड़क गड्ढों में तब्दील हो गई थी। निर्माण के बाद पिछले 5 वर्षों में सिर्फ एक बार रस्म अदायगी के लिए सड़क की रिपेयरिंग कराई गई। पिछले कई वर्षों से पूरी तरह से गड्ढों में तब्दील इस सम्पर्क मार्ग पर साधन से चलना तो दूर की बात पैदल चलना भी दुश्वार हो रहा है। भवानीगढ़ - सूरजपुर सम्पर्क मार्ग बाराबंकी जनपद की सीमा से जुड़ा होने के कारण इस सम्पर्क मार्ग पर 24 सों घण्टे आवागमन रहता है। जिस पर आए दिन स्कूली छात्र-छात्राएं एवं राहगीर गिरकर दुर्घटना का शिकार होते रहते हैं। सड़क की रिपेयरिंग के लिए क्षेत्र के लोगों ने दर्जनों बार प्रधानमंत्री सड़क योजना के अधिकारियों से शिकायत की किन्तु नतीजा शून्य रहा। भवानीगढ़ - सूरजपुर सम्पर्क मार्ग प्रधानमंत्री सड़क योजना से पीडब्लूडी में हस्तांतरित होते ही पीडब्लूडी विभाग ने सड़क की रिपेयरिंग के लिए कवायद शुरु कर दी है। जिसको लेकर क्षेत्र के लोगो में खुशी की लहर दौड़ गई है।

शिवगढ़,रायबरेली। नगर पंचायत शिवगढ़ में भवानीगढ़ चौराहा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तिराहा, राजमहल सम्पर्क मार्ग तिराहा सहित कई स्थानों पर तीसरी आंख से निगरानी की जाएगी। गौरतलब हो कि सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए बुधवार को शिवगढ़ नगर पंचायत द्वारा भवानीगढ़ चौराहा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तिराहा सहित शिवगढ़ कस्बे में कई जगह सीसी कैमरे लगाए गए हैं। लगाए गए सीसी कैमरों की मदद से गतिविधियों पर नजर रखे जाने के साथ ही सुरक्षा व्यवस्था में मदद मिलेगी। भवानीगढ़ चौराहा एवं शिवगढ़ कस्बे के व्यापारियों का कहना है कि लगाए गए सीसी कैमरों की मदद से अपराधों पर अंकुश लगाया जा सकेगा, इससे व्यापारियों को बड़ी राहत मिलेगी। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि बांदा-बहराइच हाईवे पर अक्सर दुर्घटनाएं हुआ करती हैं रात-विरात सड़क हादसा होने पर अक्सर दुर्घटना को अंजाम देने वाले वाहन फरार हो जाते थे। जिससे वाहनों की पहचान नहीं हो पाती थी। बांदा- बहराइच हाईवे पर स्थित भवानीगढ़ चौराहे पर सीसी कैमरे लगने से दुर्घटना को अंजाम देने वाले वाहनों की आसानी से पहचान हो सकेगी इसके साथ ही अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों एवं अराजक तत्वों में भय व्याप्त होगा।

शिवगढ़,रायबरेली। शिवगढ़ क्षेत्र के ग्राम पंचायत देहली के बलेथा गांव में शांति ग्रुप द्वारा दर्जनों गरीब, बेसहारा, वृद्धों, दिव्यांगों एवं जरूरतमंदों को कंबल वितरण किया गया। कंबल पाकर मुरझाए चेहरे खुशी से खिल उठे। गौरतलब हो कि समूचे शिवगढ़ क्षेत्र में धर्म नगरी के नाम से मशहूर देहली ग्राम पंचायत में युवा समाजसेवी प्रांजुल अवस्थी ने अपनी पूज्य दादी मां की स्मृति में हर साल की तरह पड़़ रही कड़ाके की ठण्ड में राहत पहुंचाने के लिए शुक्रवार को बलेथा गांव में शांति ग्रुप के बैनर तले कई दर्जन गरीब, बेसहारा, वृद्धों दिव्यांगों एवं जरूरतमंदों को कंबल देकर जरूरतमंदों की मदद की।

शिवगढ़,रायबरेली। क्षेत्र के गौरी शंकर महादेव मन्दिर दहिगवां में आयोजित संगीतमयी श्री दिव्य रामकथा एवं रुद्राभिषेक कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कष्टहरी धाम से पधारे कथावाचक कृष्ण दास जी महराज की अमृतमयी वाणी से कथा का रसपान करने के लिए आने वाले श्रोता मंत्रमुक्त होकर तालियां बजाते हुए भक्तिरस में सराबोर होकर झूमने लगते थे। कथा के समापन पर शनिवार को रुद्राभिषेक, हवन पूजन एवं विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया जिसमें पूण्य की लालसा से पहुंचे हजारों श्रद्धालुओं ने मन्दिर में माथा टेककर प्रसाद ग्रहण कर मनोकामनाएं मांगी। संगीतमयी दिव्य राम कथा एवं विशाल भण्डारे का आयोजन ग्रामीणों के सामूहिक सहयोग से किया गया। इस मौके पर पूर्व प्रधान प्रतिनिधि पवन शुक्ला, हरिशंकर शुक्ला, बाबूलाल बाजपेयी, लाल बाजपेई, जनार्दन दीक्षित, राजेंद्र सिंह, इंद्र बहादुर सिंह, भारत बाजपेई, कमल शुक्ला, धीरज शुक्ला,आशू शुक्ला, राघवानंद बाजपेई, बृज किशोर, बबलू मिश्रा, रामनरेश अवस्थी, चिंटू अवस्थी , छोटू बाजपेई, राजकुमार मिश्रा, आशीष सिंह, संत प्रसाद, संतोष सहित सैकड़ो की संख्या में लोगों मौजूद रहे।