रायबरेली महिला थाना पुलिस टीम द्वारा 1 घण्टे के अन्दर मोबाइल फोन बरामद कर उसके स्वामी को सुपुर्द किया गया पप्पू पुत्र स्व0 रामबली निवासी ग्राम पूरे कप्तान थाना कोतवाली नगर जनपद रायबरेली ने महिला थाना पर उपस्थित होकर सूचना दी कि उनका मोबाइल फोन कलेक्ट्रेट के आस-पास कहीं गिर गया है और काफी खोजबीन करने के उपरान्त नही मिला है। इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक महिला थाना व महिला आरक्षी लवली चाहर द्वारा महज 01 घण्टे के अन्दर सर्विलांस की मदद से मोबाइल फोन की लोकेशन प्राप्त की गयी और मोबाइल बरामद कर उसके स्वामी पप्पू उपरोक्त को सुपुर्द किया गया।मोबाइल बरामद करने वाली पुलिस टीम मेंप्रभारी निरीक्षक पुष्पा सिंह महिला थाना जनपद रायबरेली । महिला आरक्षी लवली चाहर महिला थाना रायबरेली शामिल रहीं। *मीडिया सेल रायबरेली*

रायबरेली | अवैध मादक द्रव्यों के निर्माण/बिक्री/तश्करी के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत थाना सरेनी पुलिस टीम द्वारा मुखबिरखास की सूचना पर अभियुक्तगण 1.जितेन्द्र पुत्र स्व0 नन्कऊ निवासी ग्राम पूरे बैसन मजरे गंगासो थाना सरेनी जनपद रायबरेली 2.रीता पत्नी धर्म पाल पुत्री दयाकिशन निवासी ग्राम सहाय का पुरवा मजरे रालपुर थाना सरेनी जनपद रायबरेली 3.श्रीमती रानी पत्नी नरेन्द्र निवासिनी ग्राम बैरूआ थाना सरेनी जनपद रायबरेली 4.हरिकेश पुत्र बृजेश निवासी ग्राम बैरुआ थाना सरेनी जनपद रायबरेली 5.गुड्डी बृजेश कुमार निवासिनी ग्राम बैरूआ थाना सरेनी जनपद रायबरेली 6. शिवशंकर उर्फ रवी पुत्र संतू निवासी ग्राम बैरूआ थाना सरेनी जनपद रायबरेली को कुल- 90 लीटर अवैध शराब व शराब बनाने के उपकरणों के साथ थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है तथा लगभग 02 कुन्टल लहन मौके पर नष्ट किया गया। अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-384/2023 धारा-60(1) आबकारी अधिनियम(बनाम जितेन्द्र), मु0अ0सं0-385/2023 धारा-60(2) आबकारी अधिनियम(बनाम रीता), मु0अ0सं0-386/2023 धारा-60(1) आबकारी अधिनियम(बनाम रानी), मु0अ0सं0-387/2023 धारा-60(1) आबकारी अधिनियम(बनाम हरिकेश), मु0अ0सं0-388/2023 धारा-60(1) आबकारी अधिनियम(बनाम गुड्डी), मु0अ0सं0-389/2023 धारा-60(1) आबकारी अधिनियम(बनाम शिवशंकर) अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी है ।

रायबरेली में कलयुगी मां की रिश्तों को शर्मसार करने की करतूत सामने आई है। यहाँ एक कलयुगी माँ अपनी नवजात बच्ची को झाड़ियों में फेंककर फरार हो गई। कड़ाके की ठंड में बच्ची खुले आसमान के नीचे पड़ी रही और सुबह जब लोगो ने उसे देखा तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।मामला गदागंज थाना क्षेत्र के धमधमा गांव का है। जहां सुबह झाड़ियां में खून से लथपथ बच्ची के मिलने से पूरे गांव में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने जब नजदीक जाकर देखा तो नवजात बच्ची की मौत हो चुकी थी। झाड़ियों में फेंकने की वजह से नवजात बच्ची के शरीर में काफी चोटें थी। मामले की सूचना ग्रामीणों को मिली तो घटनास्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने नवजात बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जाँच शुरू कर दी है।

शिवगढ थाना क्षेत्र के गुमावा चौकी अंतर्गत दरियावगंज से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है की गांव के रहने वाले पत्रकार अनिल कुमार प्रजापति ने कुछ दिन पहले गांव के ही ठाकुर साहब से यह मकान खरीदा था। और अपने परिवार के साथ रह रहे थे ।लेकिन दबंग ठाकुर ने अपने साथियों के साथ मिलकर पत्रकार अनिल को घर से बाहर ही नही निकाला बल्कि सामान भी बाहर फेंक दिया,वही वीडियो वायरल होने से हड़कंप मच गया,प्रशासन वायरल वीडियो की जांच पड़ताल में जुट गई है।