रायबरेली जिले के कन्नावा गांव के रहने वाले संतोष कुमार ने बछरावां कोतवाली में तहरीर देकर ने की गुहार लगाई है। पीड़ित ने बताया कि गांव की कुछ लोगों से उसका खड़ंजा लगाने को लेकर विवाद चल रहा है,इसके बावजूद जबरन खड़ंजा लगाया जा रहा है ,जब उसने विरोध किया तो दबंगों ने उसकी पिटाई कर दी। कोतवाली प्रभारी बृजेश कुमार ने बताया कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

रायबरेली जिले के गुरबक्श गंज थाना क्षेत्र के कोरियर गांव के रहने वाले गंगा देई घर के अंदर छप्पर के नीचे खाना बना रही थी। तभी गैस सिलेंडर लीकेज होने से छप्पर में आग लग गई ।गंगा देई जब तक समझ पाती तब तक आग भड़क गई ।आग ने छप्पर और उसके नीचे रखा अनाज कपड़े व सामान जलकर राख हो गया। आसपास के लोगों ने आग बुझाई ,लेकिन काफी देर हो चुकी थी। पीड़िता ने बताया एक करीब 50000 का नुकसान हुआ है । प्रधान प्रतिनिधि आशीष तिवारी ने एसडीएम को घटना की जानकारी दी।और उसके बाद पीड़िता को अनाज उपलब्ध कराया।

रायबरेली भारतीय किसान यूनियन टिकैट गुड उत्तर प्रदेश के बैनर तले किसानो की मांगों को लेकर जिला अधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को सौपा गया ज्ञापन में किसान नेताओं ने 6 सूत्री मांग को लेकर जिला अधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देते हुए अपनी मांगों को पूरा करने के लिए धरना प्रदर्शन किया है जिसमें किसानों की प्रमुख रूप से जो मांगे हैं उसमें फसल के न्यूनतम समर्थन मूल्य को कानूनी गारंटी किया जाए बिजली माफी की घोषणा को लागू किया जाए आवारा पशुओं से जो किसानों को दिक्कतें हो रही हैं जिसमें कई किसानों की मौत भी हो चुकी हैं और आवारा पशुओं के द्वारा खड़ी फसल को नुकसान भी पहुंच रहा है वही किसानों के ऊपर हो रही कार्रवाई जिसमें पराली जलाने को लेकर जो रोक लगाई गई है उसे रोग को भी हटाया जाए स्वामीनाथन की जो रिपोर्ट आई है उसको लागू किया जाए वही किसानों का गन्ना बकाया का भुगतान भी कराया जाए किसानों ने अपनी मांग को लेकर जिला अधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपते हुए अपनी मांगों को पूरा करने की मांग की है फिलहाल जिला अधिकारी ने ज्ञापन लेते हुए उन्हें भरोसा जरूर दिलाया है कि उनका ज्ञापन महामहिम राज्यपाल को भेज दिया जाएगा फिलहाल इस पूरे मामले पर क्या फैसला आता है या तो आने वाला समय तय करेगा