रायबरेली। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने तहसील सलोन स्थित कान्हा गौशाला का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गोवंशों को दिए जाने वाले चारे पानी की व्यवस्था देखी। साथ ही पशुओं के रहने के स्थान का निरीक्षण करते हुए उन्होंने वहां उपस्थित कर्मचारियों को निर्देश दिया कि ठंड के मौसम में पशुओं को गर्म रखने की पर्याप्त व्यवस्था की जाए। चरनी, नाद और पानी पीने के स्थान का निरीक्षण करते हुए उन्होंने निर्देश दिया कि पशुओं को साफ सुथरा और स्वच्छ जल ही मिले। चारा पंजिका का निरीक्षण करते हुए उन्होंने कहा कि चारे का पर्याप्त स्टाक रखा जाए। जिससे कि किसी प्रकार की दिक्कत ना आने पाए।उपस्थित कर्मचारियों को निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि पशुओं के लिए हरे चारे की भी व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि गोवंशों की समय से चिकित्साकीय जांच कराई जाए। पशुओ की मृत्यु होने पर परीक्षण कराने के उपरांत ही उनका उचित तरीके से प्रबंधन कराया जाए। गौशाला में साफ सफाई रखी जाए। इस बात का ख़ास ध्यान रखा जाए की पशुओं के रहने के स्थान पर जल जमाव की समस्या उत्पन्न ना हो। रात्रि के समय गौशालाओं में केयरटेकर उपस्थित रहे। प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था रखी जाए।

रायबरेली । जिले के लालगंज कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत पूरे मगरहन लाल मऊ गांव में बंदरों की झुंड से बचने के लिए एक 12 वर्ष या बालिका सबसे कूद पड़ी । गंभीर रूप से घायल होने पर उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार पूरे मगरहन लालू मऊ गांव निवासी नेहा मिश्रा पुत्री नीरज मिश्रा उम्र लगभग 12 वर्ष बंदरों से बचने के लिए छत से कूद गयी । छत से कूदने के कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गई । मासूम बच्ची को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया । 

बारिश के कारण ठंड अचानक बढ़ गई है मौसम में परिषदीय स्कूलों के 67000 बच्चों को स्वेटर के बिना ही पढ़ाई करने जाना पड़ रहा है इन बच्चों की अभिभावकों को अब तक डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के तहत यूनिफॉर्म की धनराशि नहीं मिल सकती है ऐसे में बच्चों को मजबूरन स्वेटर के बिना ही स्कूल जाना पड़ रहा है जिले के परिषदीय विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक के 2 लाख 56000 490 बच्चे पढ़ते हैं उनके अभिभावक को डीबीटी के तहत 12 सौ रुपये दिए जाते है इसमें ड्रेस स्वेटर जूता मोजा आदि खरीदा जाता है। सितंबर माह में 1 लाख 88 458 बच्चों को डीबीटी के तहत धनराशि भेजी गई थी इसके बाद किसी बच्चे को लाभ नहीं मिला करीब 67 हजार बच्चे अभी भी लाभ पाने से वंचित है

अपनादल एस की मासिक बैठक जिला अध्यक्ष कुँवर सत्येंद्र पटेल की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष ने बताया कि तीन राज्यों में हुए चुनाव में एनडीए गठबंधन की अभूतपुर पूर्ण जीत को देखते हुए अपना दल स्नेहा भी आगामी लोकसभा चुनाव में संगठन को मजबूत करके चुनाव में प्रत्याशी उतारेगी 2024 का लोकसभा चुनाव अपना दल इसके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण चुनाव होगा इस चुनाव में पार्टी के राजनीतिक विरोधियों के राजनीतिक रूप से जवाब देते हुए एवं अपना दल इसका जन आधार बढ़ाने के लिए कार्य करना होगा

बैसवारा की पावन धरा ने ऐसे अनेक महान विभूतियों को जन्म दिया जिन्होंने विश्वपटल पर अपना परचम फहराया है । उनमें प्रमुख रहे बैसवारा क्षेत्र के उदवामऊ निवासी डॉ. रामराज सिंह जिनकी प्रारम्भिक शिक्षा बैसवारा इण्टर कॉलेज से हुई वही उच्च शिक्षा के जी एम यू लखनऊ से एम डी और एम बी बी एस की शिक्षा ग्रहण की और पी जी आई लकनऊ में भी उन्होंने अपनी सेवायें दी, साथ ही वर्तमान में अमेरिका में प्रोफेसर के रुप में विगत कई वर्षों से निरन्तर अपनी सेवाएँ दे रहे हैं, कैलीफोर्निया विश्वविद्यालय में अध्ययन-अध्यापन का कार्य एवं सैकड़ो ju शोध पत्र उनके प्रकाशित हुए हैं । जिन्होंने अपनी मेधा के जरिए बैसवारा इण्टर कॉलेज को गौरवान्वित किया है ।

श्रम विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लोगों तक लाभ पहुंचाने और लाभार्थियों की समस्याओं का निस्तारण कराने के लिए सलोन विधायक अशोक कुमार ने अपने आवास पर कैंप लगाया। श्रम विभाग द्वारा विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही है। क्षेत्र के पात्र लाभार्थियों की समस्याओं का तुरंत समाधान हो सके इसके लिए बुद्धवार को विधायक ने अधिकारियों और लाभार्थियों के साथ मिलकर कैंप लगाया। कैंप में बरावां की मंजू,  पदुमपुर, टंटापुर की रूमा, कलावती, उमा, घोरहा की कुसुमा, वीरपुर की अंजू ने बताया कि उन्हें मातृत्व व शिशु योजना का लाभ आवेदन करने के बाद भी नहीं मिला है। विधायक ने तत्काल ऑनलाइन आवदेन को अधिकारियों से चेक कराया। जिसमें पाया गया कि सीएचसी से आवेदन करते समय कुछ त्रुटियों की वजह से लाभ नहीं मिल पाया है। जिस पर विधायक ने अधिकारियो को लाभार्थियों से बात कर इसका निस्तारण कराने के लिए निर्देशित किया।

रायबरेली जिले लालगंज कोतवाली क्षेत्र के मगरहन गांव में बंदरों का आतंक इतना ज्यादा बढ़ गया है कि बन्दर ग्रामीणों को घायल करने से नही चूक रहे है। आपको बता दे कि आज गांव के रहने वाले नीरज मिश्रा की 11 वर्षीय मासूम बच्ची नेहा पर बंदरों के झुंड ने हमला कर दिया, जिससे नेहा घबराकर छत से कूद गई ,नेहा छत से गिरने के कारण गम्भीर रूप से घायल हो गई ,तत्काल परिवार के लोगों ने उसे सीएचसी में भर्ती कराया,जहां डॉक्टरों ने उसे प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया।जहां मासूम नेहा का इलाज चल रहा है।

विकासखंड अमावा के कम्पोज़िट विद्यालय हैबतमऊ में दिव्यांगों के लिए कार्यरत संस्था ओम मानव संस्थान ओमस द्वारा विभाग की समेकित शिक्षा इकाई के साथ मिलकर सांस्कृतिक एवं खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें संस्थान तथा विद्यालय से जुड़े दिव्यांग बच्चों ने मिलजुल कर बड़े उत्साह से प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चों को सामान्य बच्चों के साथ खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभा करने का मौका दिया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की प्रधानाध्यापिका कल्पना तिवारी ने की। तथा अतिथि के रूप में समेकित शिक्षा से विशेष शिक्षक अभय प्रकाश श्रीवास्तव ने कार्यक्रम को गति प्रदान की। ओम मानव उत्थान संस्थान की तरफ से दृष्टिबाधित बालक शबाब अली ने अरे द्वारपालों कनहैया से कह दो.. गीत प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। प्रधानाध्यापिका दिव्यांग बच्चों को आगे बढ़ने को प्रेरित किया तथा विद्यालय स्तर पर हर प्रकार के का सहयोग देने का आश्वासन दिया। विशेष अतिथि के रूप में विशेष शिक्षक पर प्रकाश श्रीवास्तव ने दिव्यांग बच्चों अपने अंदर दृढ़ इच्छा शक्ति पैदा करने के लिए प्रेरित किया तथा सामान्य बच्चों को अपनी सोच में दिव्यांग बच्चों के प्रति सम्मान एवं सहयोग की भावना पैदा करने के लिए प्रोत्साहित किया। बच्चों कार्यक्रम में मानसिक मन्द बालक से अंकुश ने मेरा मुल्क मेरा देश गीत गाकर सभी को अचंभित कर उत्साह से भर दिया। कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता में मीनू प्रथम दिव्यांशु द्वितीय तथा आंचल तृतीय स्थान पर रहे। आस्था एवं अंकुश सुंदर गीत प्रस्तुत किया। लक्ष्मी एवं अश्विन ने सुंदर चित्रकारी की। मीनू दिव्यांशु शबाब प्रियांशु आंचल सेवा संकेत आयुष आस्था अंकुश प्रिंस नंदिनी और विशाल आदि अश्विन एवं लक्ष्मी आदि दिव्यांग बच्चों ने दौड़ प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन किया।कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षकों कल्पना तिवारी, सन्ध्या शुक्ला, रिमी अनवर, संगिता पाठक, ऋचा वर्मा, तसमीम फात्मा इंद्रा बहादुर ने महत्वपूर्ण सहयोग दिया। इस अवसर पर धनराजा सुनीता उर्मिला बिमला निर्मला रवि आदि क्षेत्रीय लोगों ने पूरे कार्यक्रम में उपस्थित रहकर दिव्यांग बच्चों का हौसला बढ़ाया।

रायबरेली में दलित युवक की संदिग्ध मौत मामले में आज कई घंटे तक हजारों ग्रामीणों ने कोतवाली का घेराव कर काम ठप्प कर दिया। सैकडों की तादाद में पहुंचे सुहैल आर्मी कार्यकर्ताओं को देखकर पुलिस के हाथ पैर फूल गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे सीओ ने किसी तरह कार्यकर्ताओ को मनाया। मामला ऊंचाहार कोतवाली का है। यहाँ कनकपुर अड्डा गांव के रहने वाले रामजियावन का शव उसी के घर में रविवार को मिला था। परिजनों ने अवैध संबंधों के चलते हत्या की आशंका जताई थी। पुलिस ने राम जियावन का पोस्टमार्तम कराया तो उसमें मृत्यु का कारण हैंगिंग आया। इसी आधार पर पुलिस ने मृतक रामजियावन की पत्नी और प्रेमी को हिरासत में लेकर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया था। सुहैल आर्मी ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किये जाने से नाराज होकर आज कोतवाली को घेर लिया। सुहैल आर्मी का कहना है कि उसकी पत्नी ने ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की है। हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज किये जाने की मांग को लेकर ही आज सुहैल आर्मी ने आज घंटो कोतवाली को घेरे रखा। बाद में सीओ के आश्वासन पर घेराओ खत्म हुआ। सुहैल आर्मी का कहना है कि यदि एक हफ्ते के भीतर मामला हत्या की धाराओं में दर्ज नहीं हुआ तो दोबारा प्रदर्शन होगा।

ठंड का मौसम शुरू हो गया और सुबह और रात के समय धुंध भी जाने लगी है ऐसे में रोडवेज की बसों में असुविधाओं के चलते यात्रियों का सफर करना काफी मुश्किल हो गया है ।किसी बस के शीशे जाम है, तो किसी बस का वाइफर का टूटा है। अधिकांश बसों में फॉग लाइट व ऑल वेदर बल्ब नहीं है जिसके चलते हादसों का खतरा बना रहता है। परिवहन निगम के रायबरेली डिपो में 152 बसों का बेड़ा है। लेकिन इनमें तमाम बसों की खासकर लोकल रुट पर चलने वाली बसों की हालत खस्ता है। इसके बावजूद भी जिम्मेदार विभाग पूरी तरीके से मौन है।