बाईक चोरो को 24 घंटे के अंदर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पुलिस ने उनके कब्जे से बाईक समेंत देषी तमंचा व कारतूस भी बरामद किया है। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के चिमनामऊ से बीती 8 दिसम्बर को बाईक चोरी चली गई थी। जिसमें वासूगढ़ी निवासी षास्वत यादव पुत्र बाबूषंकर ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आयेदिन षादी समारोह में हो रही बाईक चोरी की घटनाओं पर तत्परता दिखाते हुए पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर डलमऊ पुल के पास से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 

केंद्रीय विद्यालय शिवगढ़ रायबरेली में फिट इंडिया स्कूल वीक का आयोजन किया गया फिट इंडिया स्कूल वीक के अंतर्गत विद्यालय स्तर पर फिटनेस का महत्व आधारित पोस्टर प्रतियोगिता, फिटनेस प्रतियोगिता, अंतरसदनीय योग प्रतियोगिता, स्वदेशी खेलों सुरबग्घी, लंगड़ी, गिट्टी फोड़, आट्यापाट्या इत्यादि, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण तथा फिट इंडिया मोबाइल फिटनेस ऐप के माध्यम से स्वयं का व् अपने परिवार के सदस्यों की फिटनेस जांच जैसी गतिविधियां आयोजित की गईं, सभी गतिविधियों में विद्यालय के सभी विद्यार्थियों ने अत्यंत उत्साह पूर्वक के साथ प्रतिभाग किया।

जिलाधिकारी हर्षिता माथुर की अध्यक्षता में 17 दिसम्बर 2023 को पूर्वान्ह 11ः00 बजे कलेक्ट्रेट स्थित बचत भवन सभागार में पेंशनर्स दिवस का आयोजन किया जा रहा है।  जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त कार्यालयाध्यक्ष से कहा है कि पेंशनर्स दिवस में समस्त कार्यालयाध्यक्ष स्वयं प्रतिभाग करेंगे ताकि पेंशनर्स की ऐसी समस्याएं जिनका निराकरण कार्यालयाध्यक्षों द्वारा किया जाता है, के त्वरित निस्तारण की कार्यवाही सुनिश्चित हो सके।     जिलाधिकारी ने पेंशनर्स दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में कोषागार से पेंशन प्राप्त करने वाले सेवानिवृत्त राजकीय कर्मचारी, बेसिक, माध्यमिक, उच्च शिक्षा व विद्युत विभाग के पेंशनर्स संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थिति रहेंगे, जिनके साथ वरिष्ठ कोषाधिकारी तथा अन्य कार्यालयाध्यक्ष पेंशन स्वीकृत एवं भुगतान की प्रक्रिया में आने वाली कठिनाइयों तथा शासन द्वारा लागू की गयी ई-पेंशन प्रणाली के क्रियान्वयन के तकनीकी पक्ष पर चर्चा करेंगे।

बेखौफ चोरों ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली (कोटा) की दुकान में चोरी की वारदात को दिया अंजाम देकर लाखों का माल लेकर चंपत हो गए भक्त भोगी ने पुलिस को तहरीर देकर खोजबीन की गुहार लगाई है। जानकारी के मुताबिक सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकान से गेहूं की 70 बोरी चोरी कर चंपत हुए चोर।  ग्राइंडर मशीन से ताला व कुंडी को काटकर चोरी की वारदात को दिया अंजाम। पीडित कोटेदार ने पुलिस को दी मामले की सूचना। लालगंज कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मीठापुर बढ़ै़या गांव की घटना बताई जा रही है

रायबरेली।हादसे में मृत फौजी को सेना के जवानों ने सलामी देकर दी श्रद्धांजलि | ब्लाक खीरों क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम खरगापुर निवासी धीरज कुमार शुक्ला पुत्र कृष्ण कुमार शुक्ला उम्र लगभग 24वर्ष पंजाब प्रांत में आर्मी में मेडिकल कोर में तैनात थे वह छुट्टी में घर आये थे अभी विवाहित नहीं थे वह साथी निशांत पुत्र संतोष उम्र 22 वर्ष निवासी महारानी गंज के साथ बछरावां पालतू मछली के टैंक बदलवाने आये थे बांदा बहराइच राजमार्ग पर अनियंत्रित अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी दिया जिसमे धीरज कुमार शुक्ला बाइक चला रहे थे जो गम्भीर रूप से घायल हो गए थे जिन्हें पास के हास्पिटल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने देखा तो मृतक घोषित कर दिया।घर वालों की धीरज के मृत्यु का समाचार सुनते ही घर वालों के होश उड़ गए गांव में मातम छा गया माता पिता का रो रो कर बुरा हाल था। मृतक धीरज के चार भाई भी फौजी है पिता कृष्ण कुमार शुक्ला भी फौजी में थे रिटायर्ड हो चुके हैं इनके चाचा भी रिटायर्ड फौजी हैं सभी लोग खरगापुर गांव पहुंच कर शोक संवेदना व्यक्त कर रहे थे। शव को सेना के वाहन में लाकर फौजियों ने अपने साथी को गार्ड ऑफ ऑनर देकर पुष्प अर्पित कर सलामी दिया सभी  ने धीरज कुमार शुक्ला अमर रहे के नारे लगाए  अन्तिम संस्कार बक्सर घाट में किया गया पिता कृष्ण कुमार शुक्ला ने अग्नि दिया शव पंचतत्व में विलीन हो गया।और सभी ने अश्रु नेत्रों से बधाई दी। जिसमें शंकर दयाल शुक्ला, प्रहलाद कुमार शुक्ला, अनूप शुक्ल,संजय शुक्ला एग्रो इनपुट के जिला अध्यक्ष,धीरज शुक्ला,संतोष कुमार शुक्ला,संजय सिंह लोधी एडवोकेट प्रधान प्रतिनिधि खरगापुर, लालू सिंह प्रधान , प्रमोद कुमार विश्वकर्मा प्रधान , आदर्श राव वाडले,रामू लोधी,संजय बाजपेई,आदि आदि सभी लोगों ने शोक व्यक्त किया।

रायबरेली जिले के शिवगढ़ उप डाकघर में लगी आधार कार्ड मशीन 2 वर्षों से कर्मचारियों की कमी के कारण बंद पड़ी है। स्थानीय लोगों ने कई बार इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से की विरोध प्रदर्शन भी किया। लेकिन इसके बाद भी सेवा शुरू नहीं की जा सकी है जिसको लेकर लोगों में नाराजगी देखने को मिल रही है ।