गदागंज थाना क्षेत्र के बरारा बुजुर्ग गांव की रहने वाली रोशनी नाम की महिला ने थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है । पीड़ित महिला ने बताया कि पड़ोस के रहने वाले रामबरन ने उस प्रधानमंत्री आवास दिलाने के नाम पर ₹30 हजार रुपये ले लिए इसके बावजूद इसके उसका पीएम आवास नहीं बना। जब महिला ने आरोपी से रुपए मांगे। तब उसने महिला को जान से मारने की धमकी दे डाली । थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जांच कराई जा रही है कार्रवाई की जाएगी।

रायबरेली जिले के ऊंचाहार तहसील क्षेत्र के पचखरा गांव समेत 4 ग्राम पंचायत के 16 गांव की 12000 आबादी 5 साल से शुद्ध पेयजल का इंतजार कर रही है। 2018 में पानी की टंकी बनाकर सप्लाई के लिए पाइपलाइन बिछाई गई । सैकड़ो परिवारों से आधार कार्ड लेकर कनेक्शन भी दिए गए ।

रायबरेली जिले के ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के लबेदवा गांव में हुई 69 लाख को चोरी का 24 घण्टे बीतने के बाद भी पुलिस कोई सुराग नही लगा सकी है।दरअसल आपको बता दे कि पूर्व ब्लाक प्रमुख शिव कुमार,राजेन्द्र कुमार और राम किशोर मौर्या के घर को चोरों ने निशाना बनाया था।

Transcript Unavailable.

सोशल ऑडिट टीम ने ग्राम सभा की बैठक कर मनरेगा के कार्यों की बिंदवार सोशल ऑडिट के माध्यम से जांच पड़ताल कर विकास कार्यों की हकीकत जानने की कोशिश की। इस दौरान सोशल आडिट टीम ने एक-एक कार्य पर खर्च की गई धनराशि का ब्यौरा तलब कर भौतिक सत्यापन भी किया।

रायबरेली जिले के शिवगढ़ थाना क्षेत्र के दरियाव गंज गांव के रहने वाले अनिल कुमार नाम के दिव्यांग ने डीएम से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है।पीड़ित ने बताया कि गांव के ही रहने वाले शमसेर सिंह से उसने 2011 में खरीदा था।लेकिन अब शमसेर अपने साथियों के साथ आकर घर पर अवैध तरीके से कब्जा कर लिया है।

पुलिस महानिदेशक कारागार एसएन साबत रायबरेली जिला जेल पहुंचे ।यहां पहुंचकर उन्होंने जेल का निरीक्षण किया। इससे पहले जेल परिसर के बाहर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी दी गई । मौके पर जिलाधिकारी हर्षिता माथुर, जिला पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी व जेल अधीक्षक सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

कंप्यूटर साक्षरता दिवस पर ग्लोबेक्स इंस्टीट्यूट ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का दो दिवसीय वर्कशॉप चलाया, जिसमें 50 से अधिक बच्चों ने भाग लिया। इस वर्कशॉप का उद्देश्य था कि बच्चों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बारे में जागरूक किया जाए और उन्हें इसके अनेक उपयोग और लाभ बताए जाएं। वर्कशॉप में बच्चों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बुनियादी अवधारणाओं, इसके विभिन्न प्रकार, इसके उदाहरण और इसके भविष्य की संभावनाओं के बारे में बताया गया। बच्चों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के कुछ रोचक प्रोजेक्ट्स भी दिखाए गए, जैसे कि चेहरा पहचानना, आवाज पहचानना, खेल खेलना, गाना गाना, कविता लिखना आदि। बच्चों ने इन प्रोजेक्ट्स को बहुत पसंद किया और उन्होंने उनसे जुड़े कई सवाल पूछे। वर्कशॉप के अंत में, बच्चों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के कुछ चुनौतियों और जिम्मेदारियों के बारे में भी बताया गया। उन्हें बताया गया कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग करते समय उन्हें इंसानियत, नैतिकता और सुरक्षा का ध्यान रखना चाहिए। उन्हें यह भी बताया गया कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग करने के लिए उन्हें अपने कंप्यूटर कौशल को बेहतर बनाना होगा।

समाज में राम राज्य लाने के उद्देश्य से अयोध्या में प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के दिन 22 जनवरी 2024 को राम भक्त मंदिरों में अपने आराध्य देवी देवताओं का शंखनाद,  घंटानाद कर भजन कीर्तन तथा आरती पूजा करते हुए ष्श्री राम जय राम जय जय रामष् विजय महामंत्र का 108 बार सामूहिक जाप कर अपने जीवन को सफल बनाएं ।                नगर के सराफा मंडी स्थित सिद्धवीर भैरवनाथ मंदिर में हनुमान दिवस पर धर्माअनुरागी राणा प्रताप गुप्ता ने उक्त संकल्प लेते हुए सभी को अवगत कराया कि श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा - गृह संपर्क अभियान के तहत०१ जनवरी से १५ जनवरी तक पूजित अक्षत, पत्रक व श्री राम मंदिर का चित्र यह तीन वस्तु को लेकर प्रत्येक हिन्दू घर में संपर्क करना है । २२ जनवरी को पूर्वाहन ११.०० से अपरान्ह १.०० तक अपने ग्राम, नगर,मोहल्ला, कॉलोनी में स्थित किसी मंदिर में सभी रामभक्त को एकत्र होकर भजन कीर्तन करना है । बड़े पर्दे पर अयोध्या का प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव साथ में देखें । भक्तगण शंखध्वनि, घंटानाद, प्रसाद वितरण करें । सभी मंदिरों में स्थित देवी देवता का भजन-कीर्तन-आरती-पूजा करना है ।“श्री राम  जय राम जय जय राम” विजय महामंत्र का १०८ बार सामूहिक जाप करना है ।हनुमान चालीसा, सुंदरकांड, रामरक्षा स्तोत्र आदि का सामूहिक पाठ कर सकते हैं ।मंदिरों को और अपने अपने घर को अच्छे से सजा सकते है , जैसे तोरण, रंगोली, झालर इत्यादि सजावट कर सकते हैं ।

इंदिरा गांधी के प्रतिनिधि रहे स्व पंडित गया प्रसाद शुक्ला गुरुजी जिनका निधन 29 मार्च वर्ष 2010 को हुआ था उनके जीवन पर आधारित पुस्तक अमेज़न के किंडल एडिशन पर प्रकाशित होगी।  गुरूजी रेलवे सलाहकार बोर्ड के सदस्य, बैंक ऑफ़ इंडिया के डायरेक्टर, जिला परिषद के अध्यक्ष, कैप्टन सतीश शर्मा के प्रतिनिधि, मोहन सिंह स्मारक नेत्र चिकित्सालय के संस्थापक सदस्य, फिरोज गांधी पॉलिटेक्निक के संस्थापक सदस्य आदि पदों में रहने के साथ-साथ इंदिरा गांधी के प्रतिनिधि भी रहे, जनपद रायबरेली में राजनीति के हिमालय पुरुष कहे जाने वाले पंडित दया प्रसाद शुक्ला गुरुजी अब हमारे बीच नहीं है उनके पुत्र जगदीश शुक्ला भी अब इस दुनिया में नहीं है लेकिन  उनके द्वारा जलाया गया समाज सेवा का दीपक आज भी जल रहा है जगदीश शुक्ला ने गुरूजी  ले आदर्शाे कि आगे बढ़ाने का पूरा प्रयास किया, असहाय वंचितों की मदद की, अंधता निवारण के लिए प्रयास किया, , गुरु जी की चौथी पीढ़ी भी करती है उनके कर्तव्यों का निर्वाह । गुरुजी का व्यक्तित्व एक प्रेरक व्यक्तित्व है, कई बार लोगों ने मांग की की गुरु जी के ऊपर एक पुस्तक लिखी जाए , गुरु जी के पौत्र इंजीनियर के सी शुक्ला जो की एक दशक से अधिक समय से इंजीनियरिंग कॉलेज में सहायक प्रोफेसर का कार्य कर चुके हैं ने गुरुजी एवं अपने पिता जगदीश नारायण शुक्ला के जीवन पर आधारित एक पुस्तक लिखी है जो की जनमानस को जनसेवा की प्रेरणा के उद्देश्य से लिखी गई है शीघ्र ही अमेजॉन के किंडल एडिशन पर प्रकाशित होगी।