शिवगढ़ क्षेत्र के श्री बरखण्डीनाथ गांव में स्थित प्राचीन कालीन श्री बरखण्डीनाथ शिव मन्दिर हजारों श्रद्धालुओं की अटूट आस्था का केन्द्र बना हुआ है। श्री बरखण्डीनाथ शिव मन्दिर अपनी महिमा के लिए दूर-दूर तक जाना जाता है, जहाँ क्षेत्र ही नही दूर दराज से श्रद्धालु आकर मन्दिर में माथा टेककर मनोंकामनाएं मांगते हैं।

शिवगढ़ क्षेत्र के कुम्हरावां,पहाड़पुर,रीवां के किसानों को केला की खेती खूब रास आ रही है। कृषक एक एकड़ में केला की खेती करके 2 से ढाई लाख रुपये का मुनाफा कमा रहे हैं। वहीं केला की खेती को बढ़ावा देने के लिए उद्यान विभाग किसानों को लागत का 40 प्रतिशत अनुदान दे रहा है।

शिवगढ़,रायबरेली। सिर्फ हंगामा खड़ा करना मेरा मकसद नही,मेरी कोशिश है सूरत बदलनी चाहिए। हमेशा ऐसी सकारात्मक सोंच रखने वाली क्षेत्र की ये महिलाएं वर्षों से महिला सशक्तिकरण की मिशाल बनी हुई हैं, जिन्होंने राष्ट्र उत्थान के लिए अपनी जान जोखिम में डालकर इन पंक्तियों को चरितार्थ कर दिया 'तेरा वैभव अमर रहे मां, हम दिन चार रहें न रहें।' हम बात कर रहे हैं सीईएल की सीईओ आरती कुमार,पूर्व प्रधान अनुपमा तिवारी, मीना शुक्ला,समाज सेविका रंजना सिंह,पूर्व प्रधान रामरानी रावत, टीनू चन्द्रा की जिनके अन्दर सामाजिक उत्थान के लिए त्याग एवं समर्पण की भावना कूट-कूट कर भरी है।

केंद्रीय विद्यालय शिवगढ़ में आयोजित पांच दिवसीय कराटे प्रशिक्षण के दूसरे दिन प्रशिक्षक सेंसई शिवानी साहू, आशीष जायसवाल द्वारा छात्राओं को फेस नी किक,साइड चेस्ट किक एवं हाथ छुड़ाने की तकनीकी सिखाई गई। सेंसई शिवानी साहू ने छात्राओं को घुटने से चेहरे पर पंच मारने, घुटने से सीने के साइड़ में पसलियों पर पंच मारने की तकनीकी सिखाते हुए बताया कि किस तरह आत्मरक्षा में घुटने से विपक्षी के चेहरे और पसलियों पर पंच मारकर एक ही झटके में उसे धराशाई कर सकती हैं।

देवेश नेत्र केंद्र भवानीगढ़ चौराहा एवं देवेश नेत्र केंद्र आसानेश्वर रोड हैदरगढ़ बाराबंकी द्वारा क्षेत्र के रामपुर खास में नि:शुल्क नेत्र प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। बुधवार को प्रातः 9 से दोपहर 1 तक आयोजित नि:शुल्क नेत्र शिविर में नेत्र विशेषज्ञ डा.सूरज व शिवम के नेतृत्व में नेत्र विशेषज्ञ टीम ने शिविर में आए 75 नेत्र रोगियों का नेत्र परीक्षण कर 15 नेत्र रोगियों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया।

क्षेत्र के शिवगढ़ नगर पंचायत अन्तर्गत ढेकवा,पहाड़पुर में आयोजित श्री कुडवावीर बाबा के चार दिवसीय ऐतिहासिक धनुष यज्ञ मेले का शुभारम्भ बुधवार को हवन पूजन के पश्चात मेला कमेटी के संरक्षक पंडित गिरिजाशंकर मिश्रा द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से किया गया। मेले के पहले दिन आयोजित दिव्य रामलीला में राजा दशरथ दरबार,विश्वामित्र द्वारा राम और लक्ष्मण का मांगना दंडक वन में राक्षसों का विनाश,तत्पश्चात धनुष यज्ञ,सीता स्वयंवर का भव्य मंजन किया जाता है।

रायबरेली जिले के दीनशाह गौरा ब्लाक क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय सुत्तठा हरदो में पंचायत स्तर की प्रतियोगिताएं कराई गई। इसमें खिलाड़ियों ने जीत के लिए पसीना बहाया।खो खो कबड्डी दौड़ समेत अन्य प्रतियोगिताएं कराई गई।खो खो में धर्म पुर कैली के बालक व बालिकाओं का दबदबा रहा।

Transcript Unavailable.