डीह थाना क्षेत्र में स्थित राजकीय इंटर कॉलेज के बच्चों ने मतदाता जागरूकता के लिए रैली निकाली,डीह कस्बा रामलीला मैदान से होते हुए रैली विद्यालय प्रांगण में समाप्त हुई। प्रधानाचार्य डॉक्टर रजनीश प्रकाश तिवारी ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। इस दौरान मतदान करना जरूरी है कि नारों की गूंज होती रही। इस मौके पर विनोद कुमार पवन तिवारी आनंद सिंह मनीष तिवारी जगदीश तिवारी आदि मौजूद रहे।

अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ, के बैनर तले दो दर्जन से अधिक डाक कर्मचारियों ने अधिकारियों द्वारा किए जा रहे शोषण व पेंशन सुविधा समेत अन्य मांगों को लेकर डाक घर पर धरना प्रदर्शन किया है। ऊंचाहार डाक घर क्षेत्र के विभिन्न शाखाओं में तैनात एक दर्जन से अधिक शाखा डाक पाल सहित एक दर्जन से अधिक सहायक शाखा डाक पाल ने आखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ रायबरेली मण्डल के बैनर तले अपनी पांच मांगों को लेकर मुस्तफाबाद डाक घर के मुख्य गेट पर अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन किया । क्षेत्र के कंदरावां शाखा में तैनात शाखा डाक पाल अनिल सिंह ने बताया की हमारी पांच मांगे हैं जिनमें कमलेश चन्द्र द्वारा अनुसंसित 12,24,36 वर्षों की सेवा के लिए वरिष्ठ साथियों को अतिरिक्त वेतन वृद्धि। पांच लाख रूपए तक सामूहिक बीमा का लाभ, पांच लाख तक ग्रेज्यूटी, सभी साथियों को चिकित्सा सुविधा व पेंशन सुविधा, निदेशालय द्वारा अवैज्ञानिक और अव्यवहारिक लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु स्थानीय प्रशासन द्वारा उत्पीड़न बन्द करने व निचले वर्ग के अधिकारियों जीडीएस को अव्यवहारिक लक्ष्य प्राप्ति हेतु परेशान न करने के निर्देश जारी किया जाना तथा जीडीएस के अवकाश पर जाने पर जीडीएस के स्थान पर स्थानापन की अनुमति देना शामिल हैं। इन मांगों को पूरी न करने पर हम अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य रहेंगे। साथ ही बताया की एक दिन पूर्व से ही धरना प्रदर्शन प्रारम्भ है। डाक घर के कुल राजस्व का इकलौते हम सब ग्रामीण शाखा डाक पाल द्वारा सरकार को साठ प्रतिशत राजस्व पहुंचाया जाता है। इस दौरान शाखा डाक पाल कंदरावां अनिल सिंह शाखा डाक पाल अकोढिया नवीन कुमार श्रीवास्तव, पट्टी रहस कैथवल शाखा में तैनात शोभा देवी, प्रहलादपुर शाखा में तैनात सौरभ चौरसिया, बड़ागांव शाखा में तैनात सीमा देवी, अरखा में तैनात सुशील पाण्डेय समेत कुल शाखा डाक पाल व सहायक शाखा डाक पाल मौजूद रहे।

ट्रेनों की लेट लतीफी काम नहीं हो रही है लंबी दूरी की ट्रेनों के साथ ही आसपास के जिलों को जोड़ने वाली गाड़ियां भी विलंब से चल रही हैं। लखनऊ से प्रयागराज को जाने वाली स्पेशल ट्रेन 2 घंटे से ज्यादा विलंब से आई ।इस ट्रेन को लखनऊ से ही पौने 2 घंटे विलंब से चलाया गया। पुरी से आनंद विहार जाने वाली नीलांचल एक्सप्रेस 1 घंटे से ज्यादा देर से आई ,सिंगरौली से टनकपुर जाने वाली त्रिवेणी एक्सप्रेस पौने घंटे विलंब से पहुंची । सहारनपुर से प्रयागराज जाने वाली नौचंदी एक्सप्रेस ,प्रतापगढ़ से कानपुर जाने वाली इंटरसिटी,प्रयागराज से लखनऊ जाने वाली इंटरसिटी आधे घंटे देर से आई। ट्रेनों की लेट लतीफी ने यात्रियों का इंतजार कराया ट्रेनों के इंतजार में यात्री प्लेटफार्म पर इधर-उधर टहलते रहे

सड़को पर घूम रहे आवारा मवेशियों को नगरपालिका ने पकड़कर गौशाला भेजा रायबरेली शहर में सड़कों पर घूम रहे आवारा मवेशी लोगों के लिए आतंक का पर्याय बनते जा रहा थे।जिसको लेकर प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया और तत्काल नगरपालिका को आदेशित किया कि इन आवारा पकड़ कर गौशाला भेजा जाये।आदेश का पालन करते हुए ,सड़को पर घूम रहे मवेशियों को पकड़ने के लिए नगर पालिका ने अभियान चलाया। ईओ स्वर्ण सिंह ने बताया कि डिग्री कॉलेज चौराहा जिला अस्पताल चौराहा कचहरी रोड समेत अन्य स्थानों पर आवारा घूम रहे करीब 50 मवेशियों को पड़कर त्रिपुला स्थित गौशाला भिजवाया गया है।

सीडीओ पूजा यादव ने डीह ग्राम पंचायत में मनरेगा पार्क गौशाला पंचायत भवन जिम सेंटर का निरीक्षण किया। ठंड से गौवंशो को बचाव के लिए गौशाला में अलाव जलवाने की निर्देश दिए। मवेशियों को मिलने वाले मुंह से और हरे चारे के बारे में जानकारी ली सीडीओ ने पंचायत भवन और पंचायत भवन में बनी लाइब्रेरी को देखा पंचायत भवन को अच्छी गुणवत्ता देखकर प्रधान दयावती और पंचायत सचिव शशि सिंह की सराहना की बीडीओ धर्मेंद्र कुमार एडीओ राम आधार प्रधान संघ अध्यक्ष फूलचंद गुप्ता सहायक श्रद्धा आदि मौजूद रहे।

सलोन कस्बे से सटे एक मोहल्ले में अज्ञात चोरों ने बंद घर को निशाना बनाकर लाखों रुपए की नगदी और सोने चांदी के आभूषण पार कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है।चोरों ने घर का ताला तोड़कर घर से चार लाख रुपये नगद और आभूषण पर हाथ साफ किया है।गृहस्वामी पीड़ित युवक ने ने कोतवाली मेंलिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है।पुलिस चोरी की घटना सन्दिग्ध बता रही है।सलोन नगर के मोहल्ला कच्ची मस्जिद निवासी आफरीन पत्नी इरफान ने बताया कि वह अपने घर के मुख्य गेट व घर में ताला लगाकर एक दिन पूर्व बेटी के इलाज के लिए प्रयागराज गई हुई थी।इसी दौरान अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोड़कर अलमारी में रखी नगदी सहित सोने चांदी के आभूषण चोरी कर फरार हो गए।सुबह पड़ोसियों ने मकान का ताला टूटा होने पर मकान स्वामी को फोन पर घटना की सूचना देकर मामले की जानकारी दी।पड़ोसियों की सूचना पर महिला घर पहुँची तो दरवाजे के ताले टूटे थे।घर के अंदर अलमारी का लॉक टूटा मिलना पर पीड़िता के पैरों तले जमीन खिसक गई।महिला ने बताया कि घर बनवाने के लिए अलमारी में रखा चार लाख रुपये नगद और उसका लाखो रुपये कीमत का स्वर्ण अभिषण चोरी हुआ है।घटना की सूचना पर पहुँची पुलिस ने जांच पड़ताल करके पीड़िता से चोरी की तहरीर ली है।हल्का इंचार्ज सुमित स्योरान ने बताया कि घटना सन्दिग्ध लग रही है।घर के ताले चाभी से खोले गए थे।कही भी ताले पर चोट के निशान नही मिले है।जांच पड़ताल में परिवारिक विवाद का मामला प्रकाश में आया है।उच्चाधिकारियो को घटना से अवगत करवा दिया गया है।

रायबरेली शहर के मोटल चौराहे के निकट चॏधरी काम्प्लेक्स में मोबाइल वाणी रायबरेली टीम के साथ मोबाइल वाली के अधिकारी राजेश पाठक ने मीटिंग की। इस मीटिंग के दौरान उन्होंने रायबरेली टीम के सभी साथियों को मोबाइल वाणी में रिकॉर्डिंग करने, मिस्ड कॉल, इंटरव्यू की स्टोरी, मंडी भाव, इंपैक्ट स्टोरी समेत विभिन्न बिंदुओं के विषय में जानकारी प्रदान की । इस अवसर पर रायबरेली टीम प्रभारी/डीसी महेश त्रिवेदी, खुशीराम चौधरी ,हेमंत चौधरी ,हिमांशु वर्मा, बृजेश श्रीवास्तव, विजय कुमार समेत टीम के अन्य साथी मौजूद रहे।