रायबरेली,18 दिसम्बर जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने 7 जनवरी से 14 जनवरी 2023 तक चलने वाले शहीद दिवस की तैयारियों को लेकर बैठक की। यह कार्यक्रम प्रतिवर्ष मुंशीगंज स्थित स्मारक स्थल पर मनाया जाता है। जिलाधिकारी ने कहा कि इस दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी कराए जाएं। साथ ही इस कार्यक्रम में बच्चों लो भी शामिल किया जाए। जिससे वे अपने शहीदी महापुरुषों के बारे में जान सके। कार्यक्रम में शहीद परिवारों को बुलाकर उन्हें सम्मानित भी किया जाए। जिलाधिकारी ने विकास प्राधिकरण को निर्देश दिया कि 7 जनवरी से पहले सारी तैयारियां पूरी कर ली जाए। स्मारक स्थल पर साफ सफाई के साथ प्रकाश की भी व्यवस्था रखी जाए। दीपदान करते समय इस बात का ध्यान रखा जाए की कोई भी दुर्घटना नदी के किनारे ना घटित हो इसके लिए पहले से वहां पर बैरिकेटिंग करा ली जाए। 7 जनवरी से पहले स्मारक स्थल पर सभी मरम्मत कार्य सही करा लिया जाए। चिकित्सा विभाग को निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि स्मारक स्थल पर इस दिन स्वास्थ्य शिविर भी लगाया जाए। इस अवसर पर स्कूली बच्चों को भी कार्यक्रम में शामिल किया जाए और उन्हें जनपद के स्वतंत्रता सेनानीयो के बारे में बताया जाए।

रायबरेली:-उच्च शिक्षा व्यवस्था की कमियों को दूर करने को लेकर अधिवक्ता हुए लामबंद जिला अधिकारी के मध्याम से महामहिम राष्ट्रपति को सौंपा ज्ञापन विश्वविधालयों में अनियमितता व जातिगत भेदभाव की व्यवस्था का लगाया आरोप अधिवक्ता अखिलेश माही व अधिवक्ता राहुल निर्मल की अगुवाई में लंबन्द हुए अधिवक्ता 8 सूत्री मांगों को लेकर दिया गया ज्ञापन 1.देश भर के विश्वविद्यालयों पर एक विचारधारा को थोपा जा रहा है 2.विश्वविद्यालयों में प्रोफ़ेसरों की नियुक्ति प्रक्रिया बेहद भेदभावकारी, अपारदर्शी और भ्रष्टाचारी है। 3.केंद्रीय विश्वविद्यालयों के भीतर हर स्तर पर जातिगत, लैंगिक और अन्य कई क़िस्म के शोषण व भेदभाव बदस्तूर जारी हैं, 4.सरकार व एक विचारधारा विशेष के प्रभाव में पाठ्यक्रम बदले जा रहे हैं, 5.अभी हाल ही में दिल्ली विश्वविद्यालय से तक़रीबन एक हज़ार से ज़्यादा बेहद प्रतिभावान, अनुभवी शिक्षकों को नौकरी से निकाल दिया गया है। 6.शिक्षकों को ठेके पर रखकर विश्वगुरु बनने का ख़्वाब देखा जा रहा है 7- सामाजिक न्याय की बात करने वाले दिल्ली यूनिवर्सिटी के जाकिर हुसैन कालेज के प्रोफेसर डॉ. लक्ष्मन यादव को लगभग 14 साल तक पढ़ाने के बाद भी स्थाई नियुक्ति ना किए जाना अत्यंत दुःखद है, 8- दिल्ली यूनिवर्सिटी के दौलत राम कॉलेज में मनोविज्ञान की तदर्थ प्रोफेसर रितु सिंह को जातिवादी मानसिकता के कारण को हटा दिया गया, उन्हें पुनः नियुक्ति दी जाए! उक्त तमाम विषयों को लेकर बेहद हैं और इसे लेकर आपसे निवेदन करना चाहते हैं कि तत्काल आप कुछ ठोस क़दम उठाएँ और उच्च शिक्षा को बचाएँ। महामहिम सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों की कुलाधिपति भी हैं और भारत की प्रथम नागरिक भी। हम आपसे गुज़ारिश करते हैं कि आप इस बेहद गंभीर मसले को गंभीरता से लें।

रायबरेली विद्युत विभाग के संविदा कर्मचारियों ने लगाई न्याय की गुहार ढाई माह से नहीं हुआ वेतन का भुगतान सबस्टेशन के अधिशासी अभियंता उपखंड अभियंता वह अवर अभियंता सी शिकायत के बाद भी नहीं हुई थी कोई कार्रवाई वेतन न मिलने से कई परिवार संकट में सलोन थाना क्षेत्र के सबस्टेशन रघुपुर के 132 / 33 केवी सब स्टेशन का है मामला

पान की खेती करने वाले क्षेत्र के 50 किसानों का एक दल सात दिवसीय प्रशिक्षण के लिए रवाना हुआ किसान की बस को राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।दल में शामिल पांच शोधन केंद्र महोबा झांसी बुंदेलखंड दतिया और चंद्रशेखर आजाद कृषि महाविद्यालय कानपुर पहुंचकर प्रशिक्षण लेंगे। इससे स्थानीय नगर पंचायत में आयोजित गोष्ठी में किसानों को पान उत्पादन के बारे में जानकारी दी गई। राज्य मंत्री ने कहा कि बहुत जल्द बछरावां का पान विदेश तक पहचान जमाएगा ।किसान पान उत्पादन कर अपनी आर्थिक आय सुधार कर सकते हैं ,राज्य मंत्री ने कहा कि दूसरी जमीन लेकर खेती करने वाले किसानों को उद्यान विभाग की ओर से छूट दी जाती है।

गुरबक्श गंज थाना क्षेत्र के पूरे सोमवंशी सराय डिगोसा निवासी धीरज को रायबरेली लालगंज मार्ग पर स्थित आठ मील नहर के पास देर रात बाइक सवार ने टक्कर मार दी थी इस हादसे में धीरज गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसे परिजनों ने जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया लेकिन जिला अस्पताल में धीरज की हालत गंभीर होने पर उसे लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया। लखनऊ ले जाते समय धीरज की मौत हो गई जिससे परिवार में कोहराम मच गया।वही लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं परिजनों ने बाइक सवार के खिलाफ तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है ।थाना प्रभारी ने बताया है कि शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल की जा रही है। आरोपीय खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।